यदि आप किसी से सच बुलवाना चाहते हैं या कोई सच्ची बात जानना चाहते हैं तो आपको उससे देर रात में बात करनी चाहिए उस समय उसके सच बोलने का अधिकतर चांस है क्योंकि मनोविज्ञान कहता है कि रात के समय हमारा दिमाग थका हुआ होता है जिसके कारण हमारा दिमाग सोच नहीं पाता और सच बोल देता है !