प्रश्न. भारत में जाति आधारित सर्वेक्षण कौन सा राज्य करा रहा है?उत्तर – बिहार
प्रश्न :उच्च शिक्षण संस्थानों में भेदभाव विरोधी अपने नियमों पर फिर से विचार करने के लिए किस केंद्रीय मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है?उत्तर – शिक्षा मंत्रालय
प्रश्न : सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, धारा 370 को ख़त्म करने का अधिकार किसके पास है?उत्तर – भारत के राष्ट्रपति
प्रश्न : वित्त वर्ष 2022-23 में, Government e-marketplace (GeM) ने अपना अब तक का सबसे अधिक कितना सकल व्यापारिक मूल्य दर्ज किया?उत्तर – ₹2.01 लाख करोड़
प्रश्न : ऑनलाइन गेमिंग के पूर्ण अंकित मूल्य पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) कितना है?उत्तर – 28%
प्रश्न : भारत में कैबिनेट सचिवके पद पर कौन हैं?उत्तर – राजीव गौबा
प्रश्न : किस देश ने अमेरिका के साथ Communication Interoperability and Security Memorandum of Agreement (CIS-MOA) पर हस्ताक्षर किए?उत्तर – पाकिस्तान
प्रश्न : किस संस्था ने ‘जल तटस्थता’ (Water Neutrality) के लिए एक मानक परिभाषा स्थापित की है?उत्तर – नीति आयोग
प्रश्न : कौन सी संस्था ‘चावल मूल्य सूचकांक’ (Rice Price Index) जारी करती है?उत्तर – FAO
प्रश्न : भारत का GST संग्रह जुलाई 2023 में कितना रहा ?उत्तर – 1.65 लाख करोड़ रुपये
ऐसे ही और भी करंट अफेयर से जुडी प्रश्नावली पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें