Best 14 Air Purifier Plants : घर के प्रदूषण को कम करने वाले पौधे।

Indoor plants

घर के अन्दर की प्रदूषित हवा को साफ़ करने के लिए आप कुछ Air Purifier Plants का सहारा ले सकते हैं इस लेख के माध्यम से हम आपको अपने घर के अन्दर कुछ इंडोर प्लांट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लगाने से आपके घर की हवा साफ़ होगी.

प्रदूषण आज किसी एक देश के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या है। प्रदूषण की समस्या के कारण हमारे स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा असर पड़ता है जिसके कारण कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसका प्रभाव बच्चों पर भी पड़ रहा है।

यह हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है और शरीर का पूरी तरह से विकास होने में बाधा डालता है। प्रदूषण बाहर ही नहीं बल्कि हमारे घर के अंदर भी किसी न किसी रूप मौजूद रहता है जिसके कारण हमें घर के अंदर भी शुद्ध हवा नहीं मिलती है।

बहुत से लोग घर के अंदर के प्रदूषण को कम करने के लिए एयर प्यूरीफायर भी लगाते है। लेकिन अगर हम लोगों को घर के अंदर भी शुद्ध हवा चाहिए तो उसके लिए हमें कुछ ऐसे पौधे लगाना चाहिए जो हवा में मौजूद विषैली गैसों को नष्ट करके शुद्ध हवा प्रदान करें।

Air Purifier Plants लगाने के फायदे

indoor plants benifits2043519338380893097. | hindiexplore
  • पौधे लगाने से घर के अंदर की हवा शुद्ध रहती है।
  • पौधे विषैली गैसों को सोख लेते है जिसके कारण प्रदूषण नही होता है।
  • प्रदूषण का ज्यादा प्रभाव बच्चों और बुजुर्गो पड़ता है लेकिन अगर पौधे लगाएगें तो उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
  • पौधे हमारे लिए एक नेचुरल एयर प्यूरीफायर का काम करते है।
  • पौधे हवा के तापमान को बढ़ने नही देते है। बल्कि कमरे का तापमान सामान्य रखते है।

घर के अंदर प्रदूषण कम करने के लिए लगाए ये पौधें

indoor plants8881451174494725198. | hindiexplore

एलोवेरा

इस पौधे को हम कमरे , बालकनी और लिविंग रूम में किसी गमले में लगा सकते है , इसको ऐसी जगह लगाएं जहां थोड़ी धूप आती हो। यह हवा में मौजूद बेनजीन और फार्मेल्डीहाइड गैसों को सोख लेता है जिससे हवा शुद्ध बनी रहे । इसके पत्ते हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं।

इसे भी पढ़ें : त्वचा को रूखेपन से बचाना है तो इनका उपयोग करे।

alovera4411509407435895142 | hindiexplore

मनी प्लांट

यह पौधा बेल की तरह होता है। यह पौधा ज्यादात्तर घरों में लगा रहता है। यह  कार्बन डाई आक्साइड को सोख कर आक्सीजन बाहर निकालता है, जिससे हमें सांस लेने में आसानी हो। इस पौधे को किसी बोतल में सिर्फ पानी भरकर उगाया जा सकता है।

money plant hindiexplore 4509315094957953607. | hindiexplore
Image Credit by Waseem Khan

स्नेक प्लांट

यह पौधा मदर इन लॉ टंग के नाम से भी जाना जाता है। यह हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को नष्ट करता है जिससे हवा शद्ध बनी रहे। इस पौधे को किसी भी तरह के वातावरण में  उगाया जा सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह पौधा रात में भी कार्बन डाइ आक्साइड को आक्सीजन में बदल देता है। इस पौधे को हमें अपने कमरे या बेडरूम में जरूर लगाना चाहिए।

snake plant8380773945482911051. | hindiexplore

एरिका पाम

यह पौधा भी हमारे घर के अंदर के प्रदूषण को कम करता है और हमें शुद्ध हवा देता है। यह पौधा हवा में मौजूद फार्मेल्डीहाइड और कार्बन मोनो आक्साइड जैसी जहरीली गैसों को सोख लेता है और हमें आक्सीजन प्रदान करता है। इस पौधे को 3-4 महीने धूप में रखना जरूरी है।

areca palm by hindi | hindiexplore

तुलसी

यह पौधा भी एक नेचुरल एयर प्यूरीफायर है। इस पौधे में औषिधीय गुण होने के साथ-साथ प्रदूषण को कम करने की क्षमता होती है। यह पौधा हवा में मौजूद बैक्टीरिया और हानिकारक तत्वों को दूर रखता है। रोज़ाना इसकी एक पत्ती खाने से आप हमेशा निरोगी रहेंगे।

tulsi by hindi explore 1276141116041718321. | hindiexplore

पीस लिली

यह पौधा नासा के द्वारा बताया गया सबसे अच्छा Air Purifier Plants है जो हमारे घर के अंदर के प्रदूषण को कम करने में सहायक है। यह पौधा हवा में मौजूद फार्मेल्डीहाइड , बेनजीन और अमोनिया को दूर रखता है और हवा को साफ रखता है।

peace lily by hindi | hindiexplore

बोस्टन फर्न

इस पौधे को लगाने से घर के अंदर की हवा शुद्ध रहती है। यह पौधा  हवा  में मौजूद हानिकारक तत्वों और बैक्टीरिया को दूर ररवता है और हवा को साफ रखने में सहायक होता है। इस Air Purifier Plants को ज्यादा पानी देने की आवश्यकता होती है और तेज धूप से बचाने की।

boston fern by hindi | hindiexplore

रबड़ प्लांट

यह एक सदाबहार पौधा होता है। यह घर अंदर की प्रदूषित वायु साफ रखने में मदद करता है। इस पौधे में औषिधीय गुण भी होते है। नासा के द्वारा बताया गया है कि यह पौधा घर के अंदर के वातावरण और हवा को साफ रखता है।

rubber plant6099631988753651369. | hindiexplore

इंग्लिश आइवी

यह Air Purifier Plants भी एक तरह से घर के अंदर के प्रदूषण को कम करता है और हवा को शुद्ध रखता है। यह पौधा हवा में मौजूद फार्मेल्डीहाइड को दूर करता है। इसे ऐसी जगह रखें जहां धूप रहे।

english ivy 3726963004808474276. | hindiexplore

वीपिंग फिग

यह पौधा लम्बे समय तक जीवित रह सकता है। इस पौधे को बड़ा होने में समय लगता है। यह पौधा पर्दे , कालीन और फर्नीचर से निकलने वाली धूल को नष्ट करने में मदद करता है। इस पौधे को सीधे धूप की रोशनी में नही रखना चाहिए और न ज्यादा ठंडे या गर्म वाली जगह में रखना चाहिए क्योंकि इसकी पत्तियाँ झड़ जाती है।

weeping fig 3107519555135369022. | hindiexplore

ग्रीन स्पाइडर प्लांट

यह पौधा मकड़ी की तरह दिखता है इसलिए इसे स्पाइडर प्लांट कहते है। यह पौधा भी घर के अंदर की हवा को शुद्ध रखने में मदद करता है। चमड़े और रबड़ के उद्योग में उपयोग होने वाले पदार्थों से हमारी रक्षा करता है।

green spider plant | hindiexplore

वॉर्नक ड्रैकेना

इस Air Purifier Plants का उपयोग भी घर के अंदर के प्रदूषण को कम करने के लिए और हवा को शुद्ध रखने के लिए किया जाता है। यह पौधा 12 फीट तक बढ़ सकता है। यह पौधा वार्निश में पाए जाने वाले हानिकारक तत्वों से बचाव करता है। इसे न तो ज्यादा धूप और न ही ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है।

warnek drecanna960272757016477417. | hindiexplore

आर्किड प्लांट

यह पौधा न ज्यादा गर्म और न ज्यादा ठंडे वातावरण नहीं लगाया जा सकता है, इसे एक समान के वातावरण में लगाना चाहिए। यह पौधा भी घर के अंदर की वायु को शुद्ध रखता है।

orchid 8446180826609922210. | hindiexplore

गुलदाउदी (Chrysanthemum)

यह Air Purifier Plants खूबसूरत फूलों के साथ-साथ दूषित वायु को शुद्ध करने के लिए जाना जाता है। यह हवा में मौजूद बेनजीन, ट्राईक्लोरोएथलीन और अमोनिया को सोख कर शुद्ध हवा प्रदान करता है ।

Air Purifier Plants guldaudi

HOMEPAGE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *