भारत सरकार ने एक बार फिर से भारतीय यूज़र्स के लिए 43 मोबाइल एप्पलीकेशन को भारत में बैन कर दिया है। इसमें अलीबाबा वर्कबेंच, aliexpress, जैसे चीनी ऐप्स भी शामिल है। भारत सरकार ने बताया कि यह ऐप्स भारत की सुरक्षा की दृष्टि से हानिकारक है अतः इन मोबाइल एप्लीकेशन को भारतीय यूज़र्स के लिए बंद किया जा रहा है।
