Chattisgarh PSC Recruitments 2024 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में विभिन्न पदों पर निकली भर्तियां। जल्द आवेदन करें।

Chattisgarh PSC Recruitments 2024

Chattisgarh PSC Recruitments 2024: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। 21-28 साल तक के इच्छुक उम्मीदवार जो स्नातक हैं, वे जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवम्बर 2024 है। आवेदन ऑनलाइन जमा किये जायेंगे। अधिक जानें …

Chattisgarh PSC Recruitments 2024 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 2024

आवेदन तिथियां :

पद : Chattisgarh PSC Recruitments 2024 (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) भर्ती 2024, सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर 341 पदों पर भर्ती।

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि23 अक्टूबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि21 नवम्बर 2024
आवेदन सुधार करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 से 27 नवम्बर 2024
फीस जमा करने की आखिरी तिथि
परीक्षा तिथिनिर्धारित की जाएगी
प्रवेश पत्रपरीक्षा के पहले
परिणाम घोषणापरीक्षा के बाद

अधिसूचना लिंक – लिंक

आयु सीमा:

  • अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष
  • न्यूनतम आयु सीमा- 21 वर्ष 

अभ्यर्थी की आयु 01-01-2024 को 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।Chattisgarh PSC Recruitments 2024 के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु सीमा से सम्बंधित जानकारी के लिए अधिसूचना का पेज – 2 और पेज-3 ज़रूर पढ़ लें।

वैकेंसी डीटेल्स

पद : Chattisgarh PSC Recruitments 2024 (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) भर्ती 2024, सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर 341 पदों पर भर्ती।

पद का नामरिक्त पदों की संख्या
सूबेदार19
प्लाटून कमांडर14
उप निरीक्षक (SI)278
उप निरीक्षक (विशेष शाखा )11
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)04
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज़ )01
उप निरीक्षक (कंप्यूटर)05
उप निरीक्षक (साइबर क्राइम)09
कुल पद 341

श्रेणियों के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी पाने के लिए Chattisgarh PSC Recruitments 2024 अधिसूचना का पेज – 01 अवश्य पढ़ें।

शैक्षणिक योग्यता

पद : Chattisgarh PSC Recruitments 2024 (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) भर्ती 2024, सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर 341 पदों पर भर्ती।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
सूबेदारमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा इसके समकक्ष
प्लाटून कमांडर
उप निरीक्षक
उप निरीक्षक (विशेष शाखा )
उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र विषय से स्नातक उपाधि अथवा इसके समकक्ष
उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज़ )
उप निरीक्षक (कंप्यूटर)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन(बीसीए) या बीएससी (कंप्यूटर) से स्नातक उपाधि अथवा इसके समकक्ष
उप निरीक्षक (साइबर क्राइम)

शैक्षणिक योग्यता के साथ शारीरिक योग्यता के बारे में जानकारी पाने के लिए अधिसूचना का पेज-2 अवश्य पढ़ें।

वेतनमान

पद : Chattisgarh PSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) भर्ती 2024, सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर 341 पदों पर भर्ती।

Chattisgarh PSC Recruitments 2024 में चयनित उम्मीदवार का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-8 होगा। जिसमें चयनित उम्मीदवार का वेतन रु. 151100 तक होगी। वेतनमान सभी पदों के लिए लगभग सामान ही होंगा। इससे जुडी अधिक जानकारी पाने के लिए अधिकारिक अधिसूचना पर जाकर विज्ञापन का पेज-1 और 2 देखें।

आवेदन प्रक्रिया

पद : Chattisgarh PSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) भर्ती 2024, सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर 341 पदों पर भर्ती।

  • उम्मीदवार को आवेदन करने की आधिकारिक लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • सम्बंधित इच्छित पद का फॉर्म भरकर तथा आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करके आवेदन की अंतिम तिथि से पहले भेजना अनिवार्य है।
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 से 27 नवम्बर 2024 तक होगी।
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए 500 रुपये फीस लगेगी।
  • आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार केवल एक बार ही ऑनलाइन किया जा सकेगा।
  • छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को ही नियमानुसार आयु में 5 वर्ष की छूट प्राप्त होगी। अधिक जानकारी केलिए अधिसूचना अवश्य पढ़ें।
  • आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • अभ्यर्थियों को शारीरिक रूप से दिव्यांग नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करने से पहले अधिसूचना का हर एक भाग ध्यान से पढ़ लेना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण लिंक

पद : Chattisgarh PSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) भर्ती 2024, सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग/प्लाटून कमांडर 341 पदों पर भर्ती।

आवेदन लिंक लिंक
अधिसूचना (Notification)लिंक
अधिकारिक वेबसाइटलिंक
हेल्पलाइन लिंक लिंक
ई-मेल आई डी लिंक cgpsc.cg@gov.in
Hindiexplore Whatsapp Channel
homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *