UAE की Dr. Khawla AlRomaithi ने मात्रा 3 दिन 14 घंटे 46 मिनट और 48 सेकंड में सातों महाद्वीपों की यात्रा कर के गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। 13 फरवरी 2020 को उनकी रिकॉर्ड ब्रेकिंग यात्रा ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में पूरी हुई। इस यात्रा के दौरान उन्होंने 208 देशों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि ” मैं इसे बीच मे ही छोड़ना चाहती थी। लेकिन कुछ करीबी लोगों के मोटिवेशन के कारण ये पूरा हो सका।”
3 दिनों में ही सातों महाद्वीपों की यात्रा करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ।
