Zomato अब सामूहिक आयोजनों में भी फ़ूड डिलीवरी करने को है तैयार।

Design 20240417 093045 0000 | hindiexplore

फेमस ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने कस्टमर्स के लिए एक नई सुविधा लॉन्च की है । इसके तहत जोमैटो अब सामूहिक आयोजन जैसे शादी और पार्टी के ऑर्डर भी लगा । जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसकी जानकारी ट्विटर अब ‘ एक्स ‘ पर दी। गोयल ने बताया – आज हम भारत में पहली बार एक बड़ा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए बहुत ही रोमांचित है। शादी और पार्टियों में गरम भोजन को डिलीवर करने के लिए हमने एक स्पेशल दस्ता बनाया है जो सिर्फ बड़े आयोजन में गर्म भोजन को आसानी से संभाल पाएगा । इस स्पेशल सुविधा में 50 लोगों तक के भोजन का आर्डर किया जा सकेगा और यह आर्डर स्पेशल इलेक्ट्रिक वाहनों से किया जाएगा ।

  • जोमैटो कंपनी भारत में होम फूड डिलीवरी के बिजनेस में नंबर वन कंपनी है । जोमैटो होटल्स और रेस्टोरेंट से खाना बनवाकर अपने डिलीवरी पार्टनर के द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करता है । अब तक जोमैटो को भारत में ज्यादा सफलता नहीं मिली है , और कम्पनी को नुकसान ही उठाना पड़ा है।
  • जोमैटो को होम फूड डिलीवरी बिजनेस को प्रॉफिट में लाने के लिए बिजनेस मॉडल को फेलाने की कोशिश कर रहा है।
  • कंपनी अभी तक निरंतर घाटे में ही चल रही है । कंपनी इससे चिंतित है  और कंपनी ने बिजनेस को लाभ में लाने के लिए एक नए बिजनेस मॉडल की शुरुआत करने की घोषणा की है । जिससे कंपनी एक साथ बड़े ऑर्डर भी डिलीवर कर पाएगी । जोमैटो कंपनी का यह दाव कितना अच्छा साबित होता है कंपनी के लिए वह तो भविष्य में पता चलेगा।
  • मंगलवार को जोमैटो कंपनी ने देश में  पहली बार एक ऐसी सुविधा लॉन्च की है, जिससे कस्टमर अपने सामूहिक आयोजन जैसे शादी पार्टी आदि में भी जोमैटो से खाना ऑर्डर कर पाएंगे। जोमैटो ने अपने बिजनेस को फेलाने के लिए एक अनोखा और कारगर तरीका अपनाया है।
  • ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो जोमैटो होम फूड डिलीवरी में एक या दो लोगो का भोजन ही ऑर्डर किया जा सकता है । लेकिन अब जोमैटो बड़े ऑर्डर भी डिलीवर के लिए तैयार हो चुका है । और कम्पनी अब एक साथ 50 लोगो का गरमा गरम भोजन की डिलीवरी करने की घोषणा की है ।
  • जोमैटो कंपनी वर्तमान सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया ‘  एक्स ‘ पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया – हम देश में पहली बार इतने बड़े ऑर्डर्स को डिलीवर करने के लिए बहुत ही उत्साहित है । और हमारी कंपनी जोमैटो ने सामूहिक आयोजन जैसे शादी और पार्टी में 50 लोगों तक के बड़े ऑर्डर्स को डिलीवर करने के लिए अलग से  दस्ता भी बनाया है । यह अलग जस्ता एक स्पेशल तरह की इलेक्ट्रिक वाहनों के द्वारा भोजन को सामूहिक आयोजनों में डिलीवर करेगा । साथ ही यही दस्ता पूरे ऑर्डर को संभालेगा और डिलीवर करेगा ।
  • जोमैटो ने किया बड़ा ऐलान और जोमैटो अब से शादी और पार्टी जैसे सामूहिक स्थलों में भी भोजन डिलीवरी करने के लिए तैयार हो रहा है । जोमैटो के सीईओ ने बताया कि जोमैटो एप से बड़े ऑर्डर जैसे शादी और पार्टी और भी अन्य सामूहिक कार्यक्रमों में 50 लोगों तक के भोजन को डिलीवरी करने में सक्षम होगा । कस्टमर अब हम फूड डिलीवरी के साथ ही अपने शादी और पार्टी में भी जोमैटो से  50 लोगो तक का खाना ऑर्डर कर सकेंगे। 
  • जोमैटो बड़े ऑर्डर्स को भी आसानी से डिलीवर कर पाएगा। और साथ ही खाना गरमा गरम ही कस्टमर को मिलेगा  । इस सुविधा को मंगलवार को जोमैटो ने लांच कर दिया है । इन ऑर्डर्स को संभालने के लिए जोमैटो ने एक अलग दस्ता तैयार किया है जो इन ऑर्डर्स को मैनेज तथा डिलीवर करने का काम करेगा और डिलीवरी के लिए एक स्पेशल तरह की इलेक्ट्रिक वाहनों को तैयार किया जा रहा है जिससे गरम खाना कस्टमर्स तक पहुंचे ।

अधिक पढ़ें : X.com

homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *