हिमांचल प्रदेश के लाहौल स्पिति घाटी के थेरांग गांव में भूषण कुमार (52 वर्षीय) नामक व्यक्ति को छोड़कर बाकी सभी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस गांव में केवल 42 लोग ही है जिसमे से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। भूषण कुमार के परिवार के 5 लोग संक्रमित होने के बावजूद वे अभी तक संक्रमित नही हुए है वे बताते है कि वे खुद एक अलग कमरे में रह रहे है जहाँ वे किसी के संपर्क में नही आये है। जिस कारण अभी वे संक्रमित होने से बचे हुए है।
हिमांचल प्रदेश के एक गांव में एक को छोड़कर सभी कोरोना पॉजिटिव।
