NVIDIA कंपनी केवल 3 महीने में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी कैसे बन गई है?

Nvidia Top AI Company

अमेरिका की एक ऐसी कंपनी जिसने 2024 के शुरुआत से अप्रैल 2024 के बीच के केवल तीन महीनो में ही अपनी मार्केट कैप को लगभग एक ट्रिलियन तक बढ़ोतरी कर ली है । दुनिया की बाकी  सारी कंपनियों की तुलना में इस कंपनी का मार्केट कैप 2024 में सबसे तीव्र गति से बढ़ा है । इस कंपनी की इतनी तीव्र गति से ग्रोथ को देखकर एप्पल  ,माइक्रोसॉफ्ट और टेस्ला जैसे कंपनी चिंता में पड़ गई है । उनका अपना टॉप स्थान खोने का डर सता रहा है ।

इस कंपनी की सबसे आश्चर्यचकित बात है कि इस कंपनी के बिजनेस को 2024 में इतना फैलाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा हाथ रहा है । चलिए जानते हैं कि इस कंपनी ने इतनी तीव्र गति से कैसे अपना मार्केट कैप बढ़ाया और सुर्खियों में कैसे आई है? और कैसे बडी बडी कंपनियों को चिंता में डाल रखा है ।

  • 2023 खतम होने तक  NVIDIA कंपनी  मार्केट कैप  तकरीबन 1.22 ट्रिलियन डॉलर था । लेकिन 2024 के केवल साढ़े तीन महीने इस कंपनी ने इतनी तीव्र गति से ग्रोथ की है , कि इस कंपनी का मार्केट कैप 2024 के साढ़े तीन महीनों में 77 फ़ीसदी की बढ़त से साथ ही  2.1 ट्रिलियन डॉलर के पर जा चुका है।
  • गेमिंग बेस्ड इस NVIDIA कंपनी ने इतनी तीव्र गति से ग्रोथ करी है की टेस्ला जैसी दिग्गज कंपनी का मार्केट कैप से अब लगभग दोगुना हो चुका है । NVIDIA कंपनी ने इतनी तीव्र गति से ग्रोथ की है। कंपनी में इन्वेस्ट करने वालो काफी प्रॉफिट हुआ है । बाजार में उछाल की एक रैली कम्पनी ने चलाई है। 
  • NVIDIA कंपनी एक टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी है। साथ ही गेमिंग के एक्सेसरीज बनाती है । कंपनी का मुख्य कार्य ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू ) के डिजाइन और निर्माण के लिए जानी जाती है । 
  • NVIDIA कंपनी के असल  बिजनेस की बात करे तो सेमीकंडक्टर और जीपीयू का निर्माण करना है  । इस कंपनी के बिजनेस में तीव्र वृद्धि के पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI )  का हाथ है। AI ने ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) के बिजनेस को ग्रो करने में बहुत बड़ा रोल निभाया है । 
  • आपको बता दे की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इस कंपनी की ग्रोथ में बहुत बड़ा हाथ निभाया है । लेकिन खास बात यह है की AI को लॉन्च हुए डेढ़ साल से भी कम समय हुआ है, और उसने मार्केट में आग लगा दी थी । अब AI NVIDIA कम्पनी के बिजनेस को आगे बढ़ा रहा है ।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दे की जीपीयू एक कंप्यूटर का चिप होता है । जिसका उपयोग कंप्यूटर ,लैपटॉप और स्मार्टफोन और अन्य टेक्नोलॉजी के डिवाइस में प्रयोग होता है । जीपीयू पिक्चर , वीडियो , 2D और 3D एनिमेशन को दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है । जीपीयू को  आम बोल चाल की भाषा में ग्राफिक्स कार्ड और वीडियो कार्ड भी कहते है ।
  •  बता दे की ग्राफिक कार्ड का आविष्कार NVIDIA कंपनी ने 1999 में किया था । उससे पहले के डिवाइस में सीपीयू का प्रयोग होता था । जीपीयू के मार्केट में आने से फोटो और वीडियो का पूरा खेल ही बदल गया है । जीपीयू से फोटो , वीडियो बहुत जल्दी लोड हो जाते है ।
  • जीपीयू की मार्केट कैप में इतनी डिमांड है की लगभग हर टेक्नोलॉजी से जुडी कंपनी और AI से जुड़ी कंपनी को जरूरत पड़ती है , और जीपीयू मिलता है  NVIDIA के पास । और NVIDIA कंपनी का मुख्य ग्राहक माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कम्पनी है। 
  • समाचारों से पता चला है कि बाजार में ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट सीपीयू की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ी है । और इसका एक मुख्य कारण है कि आजकल कंपनियां अपने लिए एक आई बनाने का प्रयास कर रही है इसके लिए उनको सीपीयू की आवश्यकता पड़ती है और इसका सीधा फायदा NVIDIA कंपनी को मिल रहा है ।
  • 2024 के महज साढ़े तीन महीनो में  में ही NVIDIA कंपनी शेयर लगभग 40% तक बढ़ चुका है । कम्पनी में इन्वेस्ट करें वालो को काफी अच्छा प्रॉफिट हो चुका है । खास बात यह है की NVIDIA कंपनी का शेयर अमेजन और गूगल की पैरेंट कम्पनी अल्फाबेट के शेयर को टक्कर दे रहा है । 
  • NVIDIA कंपनी के प्रोडक्ट की बाजार में मांग हमेशा रहेगी क्योंकि भविष्य टेक्नलॉजी का है । स्मार्टफोन और लैपटॉप की मांग बढ़ेगी और इस कम्पनी का मार्केट कैप अभी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है 
homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *