पाकिस्तान के स्वात जिले में पाकिस्तानी ओर इटली के पुरातात्विदो को 1300 साल पुराना भगवान विष्णु जी का मंदिर मिला है। उन्होंने बताया कि यह मंदिर 1300 वर्षों पहले के शाही हिन्दू परिवार ने बनवाया होगा। पुरतात्विदों को मंदिर के पास छावनी ओर एक वॉचटावर भी मिले है। यह खोज बारिकोट घुंडई में एक खुदाई के दौरान की गई थी।
और अधिक जानकारी के लिए EXPLORE करें