Google Play Store ने शार्क टैंक इंडिया के प्रसिद्ध शार्क अनुपम मित्तल की कंपनी Shaadi.com की ऑनलाइन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा दिया है। न केवल शादी डॉट कॉम बल्कि और भी कंपनियों के apps को गूगल प्ले स्टोर दिया गया है। आइये जानते है इसके पीछे की वजह क्या है ? कुछ प्रमुख बिन्दुओं में।
- Google ने मशहूर शार्क अनुपम मित्तल की कंपनी की online एप्लीकेशन Shaadi.com को पालिसी उल्लंघन के मामले में Play Store से हटा दिया है।
- Google ने शादी डॉट कॉम के साथ ही कई और भी ऑनलाइन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा दिया है।
- इन एप्लीकेशन में Bharat Matrimony, Kuku FM, Shaadi.com, Truly Madly, Naukri.com, 99 acres, Quack Quack, Stage, ALTT (Alt Balaji), FRND, ऐप शामिल हैं।
- गूगल की बिलिंग पालिसी को पूरा करने में निष्फल होने के कारण इन एप्लीकेशन को हटाया गया है।
- गूगल ने इस पालिसी वोइलेंस के कारण अभी तक 10 एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटाया है लेकिन और भी अन्य डिस्प्यूटेड एप्स के बारे में इसकी जानकारी नहीं दी है।
- मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार गूगल द्वारा लगाये गए सर्विस फीस की पेमेंट को न देने के कारण इन जाने माने ऑनलाइन एप्लीकेशन को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है।
- यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंचा लेकिन इस केस में गूगल को कोर्ट द्वारा हरी झंडी दे दी गयी है लेकिन इन ऐप्स को अभी तक किसी प्रकार की राहत नहीं दी गयी है। और इस कारवाही के बाद इन ऐप्स को फीस का भुगतान करने को कहा।
- गूगल के इस फैसले पर IAMAI (इन्टरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) ने कड़ी निंदा जताई है।
- IAMAI ने गूगल से इस कार्यवाही पर बीच का रास्ता निकालने को कहा है।
Source: आज तक