Top Trending News in hindi | आज की ताज़ा खबर – 20 अप्रैल 2023

Trending news in Hindi

Trending News in Hindi, आज की ताज़ा खबर, Breaking news, News, Political News, Entertainment News, Sports News, Short news in Hindi, News in Hindi, India news, Business News, World News, Science and Technology News, देश और दुनिया की सभी ख़बरों के लिए पढ़ें।

Trending News in hindi

Top trending news | hindiexplore

राष्ट्रीय क्वॉन्टम मिशन क्या है? जिसके लिए सरकार ने मंज़ूर किए करोडो रूपए ?

केंद्र मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंज़ूरी दे दी है। जिस मिशन अंतर्गत के अंतर्गत इंटरमीडिएट स्केल के क्वॉन्टम कंप्यूटर विकसित किए जाएंगे। जो एटॉमिक क्लॉक में उच्च संवेदनशीलता से लैस मैग्नेटोमीटर विकसित करने में मदद करेगा। जिसके लिए केंद्र ने वर्ष 2023-24 से वर्ष 2030-31 तक की अवधि के लिए 6003 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। इस निर्णय के बाद से भारत क्वॉन्टम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 7वां देश बन गया है।

quantum mission india 2023 | hindiexplore

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान तथा विकास को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही क्वांटम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आर्थिक विकास करना हैं। सरकार के इस कदम से भारत उन छः देशों के साथ खड़ा हो गया है जो इस टेक्नोलॉजी की क्षमता रखते है। इनमें से अमेरिका, कनाडा, फ़्रांस, ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड,चीन देश शामिल हैं।

Source : हिंदुस्तान

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कितने नए केस दर्ज़ हुए?

closeup man having pcr test medical clinic 637285 9019 | hindiexplore
Soure :Freepik

देश में पिछले 24 घंटों में covid-19 के 12,591 नए केस दर्ज हुए जो बुधवार को रिपोर्ट हुए 10,542 मामलों के मुकाबले करीब 20% अधिक है। इस दौरान कोविड-19 से 29 लोगों की मौत दर्ज हुई व सक्रिय मामलों की संख्या 63,562 से बढ़कर 65,286 हो गई। वहीं, इस अवधि के दौरान 10,827 मरीज़ कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए।

Covid-19 से संक्रमित हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह। डॉक्टरों की जांच में पता चला है कि राजनाथ सिंह में कोविड-19 के चलकर लक्षण पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें कुछ दिनों के लिए होम करन्टीन किया गया है।

Source News


आईपीएल में 6,000 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने रोहित शर्मा

Rohit sharma 6000 run ipl

मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को संराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में आईपीएल में अपने 6,000 रन पूरे कर लिए है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे चौथे क्रिकेटर बने। मैच में 28(18) रन बनाकर आउट हुए रोहित के 6,014 आईपीएल रन हो गए हैं। रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर आईपीएल में 6,000 रन बना चुके हैं।

Source : IPL

दुनिया के 10 सबसे धनवान शहरों की सूची में शीर्ष पर रहा न्यूयॉर्क। भारत का भी शहर शामिल।

richest city in the world | hindiexplore

इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन फर्म हेनली ऐंड पार्टनर्स द्वारा जारी की गई दुनिया के 10 सबसे धनवान शहरों की सूची के अनुसार 3.4 लाख मिलियनेयर के साथ न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे धनवान शहर है। इसके बाद टोक्यो (जापान) और अमेरिका के बे एरिया (सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली) का स्थान है। इसके अलावा भारत का सबसे धनी शहर मुंबई है जहां 59,400 मिलियनेयर हैं।

Source : हेनली एंड पार्टनर्स

ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दिया इस वर्ष का पहला हाइब्रिड सूर्यग्रहण।

australia hybrid solar eclipse | hindiexplore
हाइब्रिड सूर्यग्रहण

इस वर्ष 20 अप्रैल को एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है। जिसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहा जाता। इस सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी का कर्वेचर ग्रहण के मार्ग का कुछ हिस्सा चंद्रमा के ‘अम्ब्रा’ तक लाता है जिससे पूर्ण सूर्यग्रहण बनता है जबकि अन्य हिस्से के अम्ब्रा की पहुंच के बाहर होने से वलयाकार सूर्यग्रहण बनता है। भारत को छोड़कर प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण होगा।

ऑस्ट्रेलिया में एक दशक में पहली बार गुरुवार को ‘दुर्लभ’ हाइब्रिड सूर्यग्रहण दिखाई दिया। यह खगोलीय परिघटना पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों और पूर्वी तिमोर में आज दिख रही है। अर्थ स्काई वेबसाइट के मुताबिक, 21वीं सदी में दिखने वाले 224 सूर्यग्रहण में से केवल 7 हाइब्रिड होंगे और अब अगला हाइब्रिड सूर्यग्रहण 2031 में दिखाई देगा।


दिल्ली में खुला भारत का दूसरा एप्पल स्टोर

apple delhi | hindiexplore

गुरुवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक ने साकेत (दिल्ली) के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में भारत के दूसरे एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। एप्पल ने बताया, “दिल्ली स्टोर में 18 भारतीय राज्य के 70 रिटेल टीम सदस्य हैं जो कुल मिलाकर 15 से अधिक भाषाएं बोल सकते हैं।” हाल ही में इससे पहले भारत का पहला एप्पल स्टोर मुंबई में खोला गया था।

वाराणसी से पटना के बीच डबल डेकर क्रूज़ का होगा संचालन

जुलाई के अंतिम सप्ताह से वाराणसी (उ.प्र.) से पटना (बिहार) के बीच गंगा नदी में डबल स्टोरी क्रूज़ का संचालन का निर्णय लिया गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि इस क्रूज़ के संचालन के लिए इंग्लैंड वाटर अथॉरिटी जा चुकी है। इस क्रूज़ पर दो रेस्टोरेंट होंगे तथा इसमें करीब ३०० लोग सकेंगे।

वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसके लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। क्रूज़ यात्रा में यात्री वाराणसी से पटना का सफर सड़क मार्ग की तरह ही 8 घंटों में पूरा करेंगे। इस सफर के दौरान यात्री यहाँ के रेस्टॉरेंट के लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

hindiexplore homepage