Trending News in Hindi, आज की ताज़ा खबर, Breaking news, News, Political News, Entertainment News, Sports News, Short news in Hindi, News in Hindi, India news, Business News, World News, Science and Technology News, देश और दुनिया की ख़बरों के लिए पढ़ें।
Top Trending News in hindi

राहुल गांधी ने दिल्ली का अपना सरकारी बंगला खाली किया।
मानहानि के केस में दोषी पाए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा की अपनी सदस्यता के रद्द होने के बाद आज शनिवार को 12, तुगलक लेन, दिल्ली स्थित अपने सरकारी बंगले को खाली कर दिया हैं। हालांकि ईद की सार्वजनिक छुटटी होने के कारण से वह बंगले की चाबियां लोकसभा सचिवालय को नहीं सौंप सके।
इसे लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “राहुल का यह कदम नियमों के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।” फिलहाल उन्होंने अपना कार्यालय अपनी माँ सोनिया गाँधी के बंगले में शिफ्ट कर लिया हैं और एक नए घर की तलाश में हैं।
अतीक अहमद के समर्थन में लोगों ने पटना में की नारेबाजी।
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ के समर्थन में कई लोगों ने नारे लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ भी जमकर नारेबाज़ी की।
एसपी (सिटी) वैभव शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “मामले की जांच जारी है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।” लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा की अफवाह न फैलाये और सभी शांतिपूर्ण रूप से ईद का त्यौहार मनाएं।

कनाडा की संसद में पुरुष नेताओं ने पहनी गुलाबी रंग की हील्स जूती?
महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रति पुरुषों को जागरूक करने के लिए कनाडा की संसद में पुरुष नेताओं ने गुलाबी रंग की हील्स की जूती पहनी। उन्होंने एक विमेन्स शेल्टर द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम ‘होप इन हाई हील्स’ के तहत ऐसा किया। संसद में एक सांसद ने कहा कि, “पुरुषों को शिक्षित करना समाधान का हिस्सा है और ऐसी हिंसा को खत्म करना हमारी ज़िम्मेदारी है।”

देश में कोविड-19 से जुडी जानकारी।

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 12,193 नए केस दर्ज हुए हैं जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 के 4,42,83,021 मरीज़ ठीक हुए हैं जबकि कोविड-19 संक्रमण से 5,31,300 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी रेट 98.66% है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, केरल और दिल्ली से कड़ी नज़र रखने को कहा है। केंद्र ने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे है। भारत में ईद के एक दिन पहले शुक्रवार को कोविड-19 के 11,692 मामले सामने आए थे और इससे 28 मौतें भी दर्ज हुईं थीं।

राष्ट्रीय क्वॉन्टम मिशन क्या है? जिसके लिए सरकार ने मंज़ूर किए करोडो रूपए ?
केंद्र मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय क्वांटम मिशन को मंज़ूरी दे दी है। जिस मिशन अंतर्गत के अंतर्गत इंटरमीडिएट स्केल के क्वॉन्टम कंप्यूटर विकसित किए जाएंगे। जो एटॉमिक क्लॉक में उच्च संवेदनशीलता से लैस मैग्नेटोमीटर विकसित करने में मदद करेगा। जिसके लिए केंद्र ने वर्ष 2023-24 से वर्ष 2030-31 तक की अवधि के लिए 6003 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। इस निर्णय के बाद से भारत क्वॉन्टम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में 7वां देश बन गया है।

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक एवं वैज्ञानिक अनुसंधान तथा विकास को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही क्वांटम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आर्थिक विकास करना हैं। सरकार के इस कदम से भारत उन छः देशों के साथ खड़ा हो गया है जो इस टेक्नोलॉजी की क्षमता रखते है। इनमें से अमेरिका, कनाडा, फ़्रांस, ऑस्ट्रिया, फ़िनलैंड,चीन देश शामिल हैं।
Source : हिंदुस्तान न्यूज़


देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, 14 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार $1.657 बिलियन तक बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले 9 महीनों के उच्चतम स्तर $586.412 बिलियन पर पहुंच चुका है। हालांकि, देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य $521 मिलियन घटकर $46.175 बिलियन ही रह गया है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा हुआ।
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में बढ़कर ₹19,299 करोड़ हो गया जो उसका अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा दर्ज़ हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ ₹16,203 करोड़ था। वहीं, 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का कुल परिचालन राजस्व बढ़कर ₹2.16 लाख करोड़ हो चुका है।

सचिन तेंदुलकर ने धोनी के लिए इस शब्द का उपयोग किया।
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ‘सवाल-जवाब’ के सेशन में एक ट्विटर यूज़र ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से पूर्व भारतीय कप्तान एम.एस. धोनी के लिए एक शब्द पूछा। सचिन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, MS. (मैं हमेशा उन्हें इस नाम से बुलाता था)।” पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के लिए एक शब्द पूछे जाने पर सचिन ने जवाब दिया, “दादी।”
यह मेरे करियर का आखिरी दौर है: धोनी
IPL 2023 में शुक्रवार को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी ने कहा कि, “यह मेरे करियर का आखिरी दौर है और इसका लुत्फ उठाना ज़रूरी है।” 41 वर्षीय धोनी ने चेन्नई में खेलने को लेकर कहा, “यहां आकर अच्छा महसूस होता है…लोगों ने मुझे बहुत प्यार व स्नेह दिया है।”

भोजपुरी ऐक्ट्रेस सुमन कुमारी हुईं गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने गोरेगांव के एक होटल में छापेमारी करने के बाद 3 मॉडल्स को रेस्क्यू किया है। मॉडल्स को वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में 24 वर्षीय भोजपुरी ऐक्ट्रेस सुमन कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को एक और व्यक्ति की तलाश है जो सुमन और क्लाइंट्स के बीच काम करता था।
मुंबई में ₹50 हज़ार-₹80 हज़ार के बदले कथित तौर पर मॉडल्स को वेश्यावृत्ति में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार 24 वर्ष की भोजपुरी अभिनेत्री सुमन कुमारी का मूल नाम सुमन यादव है। सुमन ने ‘बाप नंबरी बेटा 10 नंबरी’ और ‘लैला मजनू’ समेत कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। सुमन हिंदी और पंजाबी म्यूज़िक वीडियो में भी काम कर चुकी है।
