Top Trending News in hindi | आज की ताज़ा खबर – 19 अप्रैल 2023

Trending news in hindi

Trending News in Hindi, आज की ताज़ा खबर, Breaking news, News, Political News, Entertainment News, Sports News, Short news in Hindi, News in Hindi, India news, Business News, World News, Science and Technology News, देश और दुनिया की सभी ख़बरों के लिए पढ़ें।

Trending News in hindi

Top trending news | hindiexplore

भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन चुका है : यूएन

group man 1284 12615 | hindiexplore

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत अब दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन चुका है। संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार भारत की जनसंख्या अब चीन से 29 लाख अधिक हो गयी है। रिपोर्ट के अनुसार जहां चीन की जनसंख्या 1 अरब 42 लाख 57 हज़ार है। वहीं भारत की जनसंख्या चीन से 29 लाख अधिक होकर 1 अरब 42 लाख 86 हज़ार हो चुकी है। भारत की इस आबादी में 68 प्रतिशत लो 15-64 वर्ष के है। यूनाइटेड नेशन्स एंड पापुलेशन फण्ड के अनुसार अब दुनिया की आबादी 8 अरब हो चुकी है।

Source : हिंदुस्तान

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के केसों में 38% कई बढ़त।

closeup man having pcr test medical clinic 637285 9019 | hindiexplore
Soure :Freepik

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 10542 नए केस दर्ज हुए जोकि पिछले दिन से 38 फीसदी अधिक रहा है। मंगलवार को करीब 7933 कोविड केस सामने आये थे। देश में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 63,562 हो गए हैं। देश में कोविड-19 से मरीज़ों के ठीक होने की वर्तमान दर 98.67% है व संक्रमण से अब तक कुल 5,31,190 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रियों के लिए हेल्थ एडवाइजरी जारी करते हुये कहा है कि चार धाम यात्रा करने वाले यात्री 7 दिनों की योजना बनाये और प्रतिदिन 20-30 मिनट पैदल चले। वहीं, यात्रा के दौरान शराब व नींद की दवा का सेवन न करे।

Source : ABP News

अर्जुन तेंदुलकर ने अपने IPL करियर का पहला विकेट।

arjun tendulkar first wicket | hindiexplore

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (एसआरएच) को 14-रन से हरा दिया। एमआई ने 192/5 का लक्ष्य बनाया था और एसआरएच को 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑल-आउट कर दिया। एसआरएच को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20-रन चाहिए थे और अर्जुन तेंदुलकर ने 4-रन देकर 1 विकेट हासिल कर लिया। आईपीएल में यह अर्जुन का पहला विकेट भी है। अर्जुन की इस सफलता के बाद जानी मानी हस्तियों ने उनको बधाई दी। साथ ही सचिन तेंदुलकर को भी लोगों ने ट्विटर पर बधाई दिया।

Source : IPL

पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम बढ़कर लगभग 300 पाकिस्तानी रुपया प्रति लीटर पहुंचा

Petrol price hike

पाकिस्तान में लगातार बढ़ते हुए आर्थिक संकट के बीच एक बार फिर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में पकिस्तान में पेट्रोल के दामों में 10 पाकिस्तानी रुपये की बढ़त हुई है। जिसके बाद पकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 282 पाकिस्तानी रुपया/लीटर हो गयी है। डीज़ल के दामों में फिलहाल कोई बढ़त नहीं हुई है। इसके साथ ही केरोसिन की कीमत में 5.78 पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Source : इंडिया टीवी

हाइब्रिड सूर्यग्रहण के बारे में जानिए जो इस महीने दिखाई देगा?

हाइब्रिड सूर्यग्रहण
हाइब्रिड सूर्यग्रहण

इस वर्ष 20 अप्रैल को एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है। जिसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहा जाता। इस सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी का कर्वेचर ग्रहण के मार्ग का कुछ हिस्सा चंद्रमा के ‘अम्ब्रा’ तक लाता है जिससे पूर्ण सूर्यग्रहण बनता है जबकि अन्य हिस्से के अम्ब्रा की पहुंच के बाहर होने से वलयाकार सूर्यग्रहण बनता है। भारत को छोड़कर प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण होगा।

वाराणसी से पटना के बीच डबल डेकर क्रूज़ का होगा संचालन

जुलाई के अंतिम सप्ताह से वाराणसी (उ.प्र.) से पटना (बिहार) के बीच गंगा नदी में डबल स्टोरी क्रूज़ का संचालन का निर्णय लिया गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि इस क्रूज़ के संचालन के लिए इंग्लैंड वाटर अथॉरिटी जा चुकी है। इस क्रूज़ पर दो रेस्टोरेंट होंगे तथा इसमें करीब ३०० लोग सकेंगे।

वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसके लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। क्रूज़ यात्रा में यात्री वाराणसी से पटना का सफर सड़क मार्ग की तरह ही 8 घंटों में पूरा करेंगे। इस सफर के दौरान यात्री यहाँ के रेस्टॉरेंट के लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

hindiexplore homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *