Top Trending News in hindi | आज की ताज़ा खबर – 18 अप्रैल 2023

Trending news in hindi

Trending News in Hindi, आज की ताज़ा खबर, Breaking news, News, Political News, Entertainment News, Sports News, Short news in Hindi, News in Hindi, India news, Business News, World News, Science and Technology News, देश और दुनिया की सभी ख़बरों के लिए पढ़ें।

Trending News in hindi

मुंबई में खोला गया भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर।

Trending News in hindi Apple store in india

भारत का पहला एप्पल रिटेल स्टोर मुंबई के कुर्ला काम्प्लेक्स में मंगलवार को खोल दिया गया है। मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एप्पल के इस आधिकारिक स्टोर को खोला गया है। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस स्टोर का दरवाज़ा खोलकर इसका उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार एप्पल का दूसरा रिटेल स्टोर गुरुवार 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खोला जायेगा। बताया जा रहा है कि यह स्टोर 20,000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। यह स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में ग्राहकों को सर्विस देने में सक्षम है। एप्पल कंपनी इस स्टोर के किराये के रूप में हर महीने 42 लाख रुपये देगी।

Source : ABP News

फिजी में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया।

EARTHQUAKE | hindiexplore

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार फिजी में मंगलवार को 10:01 बजे 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र फिजी की राजधानी सुवा से 485 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में ज़मीन से 569 किलोमीटर की गहराई में पाया गया था। भूकंप के इस झटके से फिलहाल किसी प्रकार की दुर्घटना और जान माल का कोई खतरा होने की कोई सूचना नहीं है।

Source : ABP News

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल हुई

OPS | hindiexplore

हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना की बहाली की गयी है। इस पेंशन योजना का लाभ 1 अप्रैल 2023 से लागू किया जायेगा। इसके बारे में राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी करके बताया है। इस अधिसूचना के तहत, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत आने वाले राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों का अंशदान 1 अप्रैल 2023 से रोक दिया जाएगा।

इस OPS राज्य सरकार के लगभग एक लाख छत्तीस हज़ार कर्मचारियों को फायदा होगा। RBI ने पहले ही कुछ राज्यों को पुरानी पेंशन चालू करने को लेकर जगह किया था। केंद्रीय बैंक के अनुसार इससे राज्यों के स्तर पर राजकोषीय परिदृश्य को लेकर बड़ा जोखिम हो सकता हैं। इससे आने वाले समय में देनदारी बढ़ेगी। जिसके किये पैसों की व्यवस्था नहीं है।

Source : India TV

पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम बढ़कर लगभग 300 पाकिस्तानी रुपया प्रति लीटर पहुंचा

Petrol price hike

पाकिस्तान में लगातार बढ़ते हुए आर्थिक संकट के बीच एक बार फिर से पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में पकिस्तान में पेट्रोल के दामों में 10 पाकिस्तानी रुपये की बढ़त हुई है। जिसके बाद पकिस्तान में पेट्रोल की कीमत अब 282 पाकिस्तानी रुपया/लीटर हो गयी है। डीज़ल के दामों में फिलहाल कोई बढ़त नहीं हुई है। इसके साथ ही केरोसिन की कीमत में 5.78 पाकिस्तानी रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Source : इंडिया टीवी

हाइब्रिड सूर्यग्रहण के बारे में जानिए जो इस महीने दिखाई देगा?

हाइब्रिड सूर्यग्रहण
हाइब्रिड सूर्यग्रहण

इस वर्ष 20 अप्रैल को एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है। जिसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहा जाता। इस सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी का कर्वेचर ग्रहण के मार्ग का कुछ हिस्सा चंद्रमा के ‘अम्ब्रा’ तक लाता है जिससे पूर्ण सूर्यग्रहण बनता है जबकि अन्य हिस्से के अम्ब्रा की पहुंच के बाहर होने से वलयाकार सूर्यग्रहण बनता है। भारत को छोड़कर प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण होगा।

वाराणसी से पटना के बीच डबल डेकर क्रूज़ का होगा संचालन

जुलाई के अंतिम सप्ताह से वाराणसी (उ.प्र.) से पटना (बिहार) के बीच गंगा नदी में डबल स्टोरी क्रूज़ का संचालन का निर्णय लिया गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि इस क्रूज़ के संचालन के लिए इंग्लैंड वाटर अथॉरिटी जा चुकी है। इस क्रूज़ पर दो रेस्टोरेंट होंगे तथा इसमें करीब ३०० लोग सकेंगे।

वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसके लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। क्रूज़ यात्रा में यात्री वाराणसी से पटना का सफर सड़क मार्ग की तरह ही 8 घंटों में पूरा करेंगे। इस सफर के दौरान यात्री यहाँ के रेस्टॉरेंट के लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

hindiexplore homepage