Top Trending News in hindi | आज की ताज़ा खबर – 21 अप्रैल 2023

Trending news 21042023

Trending News in Hindi, आज की ताज़ा खबर, Breaking news, News, Political News, Entertainment News, Sports News, Short news in Hindi, News in Hindi, India news, Business News, World News, Science and Technology News, देश और दुनिया की सभी ख़बरों के लिए पढ़ें।

Trending News in hindi

Top trending news | hindiexplore

कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में 5 सैनिक शहीद हुए।

जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के ट्रॅक पर आतंकवादी हमला हुआ। जिसमें 5 सैनिक शहीदऔर एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना के अनुसार आतंकवादियों ने बारिश और कम विजिबिलिटी का फायदा उठाकर इस हमले को अंजाम दिया। भारत मे राजनीतिक नेताओं राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला, आदि ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

पुंछ हमला

पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए पंजाब के 4 जवानों के परिजन को ₹1-₹1 करोड़ मुआवज़ा के तौर पर देने की घोषणा की है। जवानों की शहादत के एक दिन बाद शुक्रवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कच्ची छावनी इलाके में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

Source : हिंदुस्तान टाइम्स

“वायु सेना पदक” पाने वाली भारत की पहली वायु सेना अफसर बनी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा।

images2815292287634690360939458 | hindiexplore
विंग कमांडर “दीपिका मिश्रा”

भारत की पहली ” वायु सेना पदक ” प्राप्त करने वाली वायु सेना अफसर बनी दीपिका मिश्रा। दीपिका मिश्रा वायु सेना में विंग कमांडर हैं। जो वायु सेना में हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं। वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दीपिका ने साल 2021 में मध्यप्रदेश में आई बाढ़ के दौरान महिलाओं और बच्चों समेत 47 लोगों को बचाया था। जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया था।

News Source :ABP

आईपीएल इतिहास में 600 चौके लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने विराट कोहली

virat | hindiexplore

RCB के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने गुरुवार को किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ अपनी 59(47) रन की पारी के दौरान IPL में अपने 600 चौके पूरे कर लिए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह मुकाम हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय और ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बने हैं। IPL में उनसे ज़्यादा चौके शिखर धवन ने (730) और डेविड वॉर्नर ने (608) ने लगाए हैं।

Source : IPL

दुनिया के 10 सबसे धनवान शहरों की सूची में शीर्ष पर रहा न्यूयॉर्क। भारत का भी शहर शामिल।

richest city in the world | hindiexplore

इन्वेस्टमेंट माइग्रेशन फर्म हेनली ऐंड पार्टनर्स द्वारा जारी की गई दुनिया के 10 सबसे धनवान शहरों की सूची के अनुसार 3.4 लाख मिलियनेयर के साथ न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे धनवान शहर है। इसके बाद टोक्यो (जापान) और अमेरिका के बे एरिया (सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली) का स्थान है। इसके अलावा भारत का सबसे धनी शहर मुंबई है जहां 59,400 मिलियनेयर हैं।

Source : हेनली एंड पार्टनर्स

ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दिया इस वर्ष का पहला हाइब्रिड सूर्यग्रहण।

australia hybrid solar eclipse | hindiexplore
हाइब्रिड सूर्यग्रहण

इस वर्ष 20 अप्रैल को एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने जा रही है। जिसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहा जाता। इस सूर्यग्रहण के दौरान पृथ्वी का कर्वेचर ग्रहण के मार्ग का कुछ हिस्सा चंद्रमा के ‘अम्ब्रा’ तक लाता है जिससे पूर्ण सूर्यग्रहण बनता है जबकि अन्य हिस्से के अम्ब्रा की पहुंच के बाहर होने से वलयाकार सूर्यग्रहण बनता है। भारत को छोड़कर प्रशांत और हिंद महासागर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में यह सूर्य ग्रहण होगा।

ऑस्ट्रेलिया में एक दशक में पहली बार गुरुवार को ‘दुर्लभ’ हाइब्रिड सूर्यग्रहण दिखाई दिया। यह खगोलीय परिघटना पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों और पूर्वी तिमोर में आज दिख रही है। अर्थ स्काई वेबसाइट के मुताबिक, 21वीं सदी में दिखने वाले 224 सूर्यग्रहण में से केवल 7 हाइब्रिड होंगे और अब अगला हाइब्रिड सूर्यग्रहण 2031 में दिखाई देगा।


दिल्ली में खुला भारत का दूसरा एप्पल स्टोर

apple delhi | hindiexplore

गुरुवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक ने साकेत (दिल्ली) के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में भारत के दूसरे एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया। एप्पल ने बताया, “दिल्ली स्टोर में 18 भारतीय राज्य के 70 रिटेल टीम सदस्य हैं जो कुल मिलाकर 15 से अधिक भाषाएं बोल सकते हैं।” हाल ही में इससे पहले भारत का पहला एप्पल स्टोर मुंबई में खोला गया था।

वाराणसी से पटना के बीच डबल डेकर क्रूज़ का होगा संचालन

जुलाई के अंतिम सप्ताह से वाराणसी (उ.प्र.) से पटना (बिहार) के बीच गंगा नदी में डबल स्टोरी क्रूज़ का संचालन का निर्णय लिया गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा द्वारा बताया गया कि इस क्रूज़ के संचालन के लिए इंग्लैंड वाटर अथॉरिटी जा चुकी है। इस क्रूज़ पर दो रेस्टोरेंट होंगे तथा इसमें करीब ३०० लोग सकेंगे।

वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसके लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है। क्रूज़ यात्रा में यात्री वाराणसी से पटना का सफर सड़क मार्ग की तरह ही 8 घंटों में पूरा करेंगे। इस सफर के दौरान यात्री यहाँ के रेस्टॉरेंट के लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

hindiexplore homepage