Varun Dhawan and Natasha Dalal ने रचाई शादी ।

varun dhawan and natasha dalal wedding

Image Source : Insragram

Varun Dhawan and Natasha Dalal शादी के बंधन में रविवार को अलीबाग के आलीशान रिसोर्ट द मैंशन हाउस में बंध गए। जहाँ वरुण धवन एक मशहूर बॉलीवुड एक्टर है वहीँ नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर हैं। शादी के सात फेरे कड़ी सुरक्षा के बीच हुयी। विवाह समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया।

पंजाबी री‍ति-रिवाज में हुआ विवाह

रविवार 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल का विवाह पंजाबी रीति रिवाज़ के अनुसार संपन्न हुआ। विवाह के खाने के मेनू में कॉन्ट‍िनेंटल-पंजाबी व्यंजन परोसा गया। वरुण धवन ने सलमान खान के गाने पर एंट्री ली।

मैरिज रिसेप्शन मुंबई में

वरुण धवन अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई के 5 स्टार होटल में 2 फरवरी को आयोजित करेंगे। जिसमें इस इन दोनों के परिवारजन, मित्र और बॉलीवुड इंडस्ट्रीस के कुछ सितारे भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *