रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में “INS शंकुश” नामक सब-सरफेस किलर (SSK) श्रेणी की पनडुब्बी के लाइफ सर्टिफिकेशन (MRLC) के साथ मीडियम रीफिट के लिए मुंबई में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के साथ एक अनुबंध किया है। इस परियोजना की कुल लागत 2725 करोड़ रुपये है।