धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 की आधी शूटिंग हो जाने के बाद अचानक कार्तिक आर्यन को इस बिग बजट फिल्म से निकाल दिया गया. इसके बाद रेड चिली प्रोडक्शन से भी निकाला गया लेकिन कार्तिक आर्यन एक मंझे हुए एक्टर है इसलिए उनके फैन्स के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी होगी की उनकी और भी फिल्म्स आने वाली है.     

भूल भुलैया 2 और धमाका की धमाकेदार सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मे भी धमाका मचा सकती हैं. आइये जानते है वो कौन सी फ़िल्में हैं.  

शहजादा, कार्तिक आर्यन की आगामी बॉलीवुड रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहित धवन द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन लीड रोल में नज़र आयेंगे।

शहजादा 

यह फिल्म साऊथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म  आला वैकुंठापुरामुलू’ का रीमेक है. जिसे 4 नवम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा  

शहजादा 

कैप्टेन इंडिया कार्तिक आर्यन की आगामी बॉलीवुड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कैप्टेन के अवतार में नज़र आयेंगे। 

कैप्टन इंडिया 

कैप्टेन इंडिया की कहानी युद्धग्रस्त देश से भारत के सबसे बड़े बचाव मिशन से प्रेरित है. इस फिल्म को रोंनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा प्रोड्यूस कर रहे हैं.      

कैप्टन इंडिया 

कार्तिक आर्यन की "फ्रेडी" फिल्म बालाजी मोशंस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है जोकि एक रोमांटिक ट्रिलर ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ अलाया फर्नीचरवाला भी नज़र आएँगी.

फ्रेडी

फ्रेडी फिल्म को वीरे दी वेडिंग के निर्माता शशांक घोष ने निर्देशित किया है. इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसकी रिलीज़ की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गयी है. 

फ्रेडी

समीर विध्वंस द्वारा निर्देशित और करन श्रीकांत शर्मा द्वारा लिखित सत्य नारायण की कथा कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों में से एक है जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसकी रिलीज़ की तारीख अभी तय नहीं है. इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा अडवानी भी नज़र आयेंगी.   

सत्यनारायण की कथा 

इसी प्रकार की और भी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.