देश-विदेश के Latest Current Affairs July 2022, तथा Gk (सामान्य ज्ञान) से सम्बंधित प्रश्नों को आप यहाँ पढ़ सकते हैं. साथ ही आप परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं।
पत्रकार अजय सिंह ने “द आर्किटेक्ट ऑफ द न्यू बीजेपी: हाउ नरेंद्र मोदी ट्रांसफॉर्मेड द पार्टी” नामक पुस्तक लिखी है जिसे हाल ही में में 11 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।
हाल ही में लंदन में हुए विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल वर्ग में नोवाक जोकोविच, महिला एकल वर्ग में कजाकिस्तान की एलेना रयबकिना और मिश्रित युगल में नील स्कुपस्की और देसिरा क्रावज़िक को विजेता घोषित किया गया।