AI मिशन के लिए सरकार ने दी 10 हज़ार करोड़ रुपये की मंज़ूरी।

ai mission india 2024

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बढ़ते दौर में सरकार ने संभावनाओं को देखते हुए AI आधारित टूल्स और समाधान करने वाली कंपनियों को आगे बढाने के लिए भारत सरकार ने AI मिशन की शुरुआत की है। जिसमें आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित कंपनियों को फंडिंग दी जाएगी। आइये जाने भारत सरकार के इस मिशन से जुड़े प्रमुख बिंदु।

  • भारत सरकार ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करने के लिए AI मिशन की घोषणा की है।
  • जिसके तहत भारत सरकार AI आधारित स्टार्ट-अप और कंपनियों में निवेश करेगी।
  • इस मिशन में निवेश के लिए भारत सरकार को कैबिनेट की मंज़ूरी मिल चुकी है।
  • सरकार इस मिशन के लिए भारत में करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
  • पिछले साल सरकार ने आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश करने को लेकर घोषणा की थी।
  • इस निवेश को सरकार उन स्टार्टअप्स और कंपनियों को देना चाहती है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अलग-अलग समाधान एवं टूल्स पर काम कर रही हैं।
  • इसके साथ ही देश के हित में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स को बनाने के लिए भी किया जा रहा है।
  • इस मिशन के सफल करने के लिए भारत में कृषि, हेल्थ केयर, और शिक्षा सम्बन्धी कार्यों में यह निवेश लगाया जायेगा।
  • इस मिशन में सरकार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस रिसर्च के साथ-साथ AI यूज़ केसेस के लिए इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की डिजाइनिंग करने, स्टार्टअप्स की फंडिंग, और प्राइवेट कंपनियों को वाईबिलिटी गैप फंडिंग देगी।

अधिक पढ़ें : हिंदुस्तान

homepage