Ayushman Khurana Upcoming Movies in Hindi 2023 | आयुष्मान खुराना की आने वाली फ़िल्में और उनका फ़िल्मी सफर।

jpg 20221129 134925 0000 | hindiexplore

Ayushman Khurana Upcoming Movies in Hindi, आयुष्मान खुराना का फ़िल्मी सफर, आयुष्मान खुराना की आने वाली फ़िल्में, आयुष्मान खुराना की फ़िल्में, आयुष्मान की फ़िल्में, आयुष्मान खुराना और उनकी फ़िल्में, Ayushman Khurana Films, Ayushman Khurana Movies, AYUSH films. आयुष्मान की फ़िल्म।

आयुष्मान खुराना (आयुष) आज भारतीय फिल्म जगत का एक जाना माना नाम बन चुका है। 14 सितंबर 1984 को भारत के चंडीगढ़ में जन्मे आयुष्मान जिन्हें लोग प्यार से आयुष कहते हैं उनके पिता पी खुराना एक ज्योतिष हैं और उनकी मां पूनम खुराना है। उनका एक भाई है जिसका नाम अपारशक्ति खुराना है वह भी बॉलीवुड में एक अच्छा नाम बना चुके हैं।

आयुष्मान खुराना फिल्मों में आने से पहले एक रेडियो जॉकी रह चुके हैं। साल 2004 में एमटीवी के मशहूर शो रोडीज़ के दूसरे सीजन के विजेता भी रह चुके हैं। अंग्रेजी साहित्य और मास कम्युनिकेशन की डिग्री के साथ उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की है। साल 2012 में अपनी पहली फिल्म विकी डोनर के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाले आयुष्मान खुराना ने पूरे बॉलीवुड को बता दिया कि वह इस फिल्मी दुनिया के प्रबल दावेदार है। आयुष्मान खुराना एक एक्टर होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई गाने गाए हैं।

अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले आयुष आज उन फिल्मों पर काम करते हैं जो उनके कैरेक्टर को फिट बैठती है। आयुष्मान ने बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में दी है जिनके बारे में भूल पाना शायद मुमकिन नहीं है। ड्रीम गर्ल, बाला, अंधाधुँध, विकी डोनर जैसी तमाम फिल्में हैं जिनसे आयुष्मान ने अपने लिए ढेरों फैंस इकट्ठा किए हैं। आइए जानते हैं उनके फिल्मी करियर और उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में Ayushman Khurana Upcoming Movies.

Ayushmaan khurana films

Ayushman Khurana Movies : आयुष्मान खुराना की फ़िल्में

फिल्म का नामरिलीज़ डेट
विकी डोनर2012
नौटंकी साला 2013
बेवकुफियां 2014
हवाईज़ादा 2015
दम लगा के हैसा 2015
मेरी प्यारी बिंदु 2017
बरेली की बर्फी 2017
शुभ मंगल सावधान 2017
तुम्हारी सुलु 2017
अंधाधुन 2018
बधाई हो 2018
ड्रीम गर्ल 2019
बाला 2019
शुभ मंगल ज्यादा सावधान 2020
गुलाबो सीताबो 2020
चंडीगढ़ करे आशिकी 2021
कार्तिक आर्यन की फ़िल्में

विक्की डोनर

आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फ़िल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फ़िल्म में आयुष ने एक स्पर्म डोनर ला किरदार निभाया है। आयुष्मान के साथ इस फ़िल्म में यामी गौतम, अन्नू कपूर भी हैं। इस फ़िल्म में अन्नू कपूर ने एक फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर का किरदार किया था। यह फ़िल्म आयुष्मान खुराना के फिल्मी कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फ़िल्म के लिए आयुष्मान खुराना को कई अवार्ड भी मिले। जिसके बाद आयुष का फिल्मी करियर चमक गया। आयुष ने इस फ़िल्म में एक्टिंग के दम पर अपने काफी फैंस बनाये।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि वे अपनी पहली फ़िल्म विक्की डोनर के सफल होने के बाद थोड़े घमंडी हो गए थे। लेकिन उनके परिवार और साथियों ने उन्हें मिट्टी से जुड़े रहने में मदद की।

अंधाधुन

आयुष्मान खुराना की फ़िल्म अंधाधुन ने भी बॉक्स आफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। अंधाधुन की स्टोरी भी काफी अलग थी। इस फ़िल्म में आयुष ने एक बनावटी अंधे व्यक्ति का किरदार किया था। यह फ़िल्म स्टोरी के दम पर खूब सुर्खियों में रही थी।

ड्रीमगर्ल

आयुष्मान खुराना अक्सर ऐसी फिल्में चुनते हैं जिनमें कुछ नयापन होता है। वे अपने किरदार को बखूबी निभाते हैं। ऐसी ही एक फ़िल्म ड्रीमगर्ल थी। जिसमें आयुष्मान ने एक नया किरदार निभाया था। इस फ़िल्म में आयुष्मान ने एक महिला टेलीकॉलर का किरदार बखूबी किया था। यह फ़िल्म काफी चर्चित हुई थी। इस फ़िल्म के बाद आयुष्मान ने बॉलीवुड को बता दिया कि वे भी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

बाला

इसके बाद एक बार फिर से आयुष्मान ने एक नए विषय पर काम किया। जोकि फ़िल्म बाला में उनके किरदार को दर्शाता है। इस फ़िल्म में आयुष्मान ने वर्तमान समय की एक गंभीर समस्या गंजेपन को लेकर किरदार किया। इस फ़िल्म में उनके साथ यामी गौतम भी थी। यह फ़िल्म आयुष्मान के लिए बॉलीवुड कैरियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी।

Article 15

आर्टिकल 15 फ़िल्म में आयुष्मान ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार किया था। यह फ़िल्म समाज मे चल रही जातिवाद की समस्या पर आधारित थी।

आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फ़िल्में :

आयुष्मान खुराना की फ़िल्मी करियर में अधिकतम फ़िल्में हिट रहीं हैं। आयुष्मान शुरू से ही एक मेहनती और मझें हुए एक्टर रहे हैं। फिल्मों का चयन भी ये बेहतर तरीके से करते हैं। आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्मों में ये कुछ फ़िल्में रही हैं।

फिल्म का नामरिलीज़ डेट
विकी डोनर2012
नौटंकी साला 2013
दम लगा के हैसा 2015
बरेली की बर्फी 2017
शुभ मंगल सावधान 2017
अंधाधुन 2018
बधाई हो 2018
ड्रीम गर्ल 2019
बाला 2019
शुभ मंगल ज्यादा सावधान 2020
गुलाबो सीताबो 2020
आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फ़िल्में

Ayushman Khurana Upcoming Movies

Ayushman Khurana Upcoming Movies 1 | hindiexplore
Kartik Aryan Upcoming Movies 2023
  • एक्शन हीरो
  • ड्रीम गर्ल 2
  • आगरा का डाबरा
  • छोटी सी बात

फिल्म का ट्रेलर लोगों ने काफी पसंद किया है। ट्रेलर से यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म लग रही है। जिसमें आयुष्मान एक एक्टर के किरदार में नज़र आ रहे हैं। अनुमान है कि यह फ़िल्म साल दिसंबर2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा आसमान खुराना की आने वाली फिल्मों में ड्रीम गर्ल 2, आगरा का डाबरा, छोटी सी बात जैसी फिल्में शामिल है। आशा है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्मों (Ayushman Khurana Upcoming Movies in Hindi) और उनके फ़िल्मी सफर के बारे में बताया है। आशा करते हैं की आपको इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी। आगे भी इसी तरह हम आपको इससे जुडी जानकारी देते रहेंगे। हमसे जुड़ने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। धन्यवाद

आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फ़िल्में कौन सी हैं ?

आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्मों में
विकी डोनर,
नौटंकी साला,
अंधाधुन,
बधाई हो,
ड्रीम गर्ल,
बाला,
गुलाबो सीताबो शामिल हैं

Hindiexplore Homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *