Best Skin Friendly Soap की पहचान कैसे करें?

Skin Soap Feature

एक Best skin friendly soap न सिर्फ हमारे शरीर को साफ रखता है, बल्कि हमारे शरीर को पूरे दिन के लिए फ्रेश रखता है। अगर हम skin friendly soap इस्तेमाल करेंगे तो यह स्किन केयर का काम भी करेगा और इससे हमारी skin को कोई नुकसान नहीं पहुचेगा।

Skin friendly soap की पहचान क्या-

Skin friendly soap की पहचान के लिए soap की TFM की value जानना जरूरी है क्योंकि हमारी skin के लिए कौन सा soap अच्छा है यह उसकी TFM Value पर निर्भर करता है। TFM Value soap के पैकिंग प्रष्ठ पर प्रतिशत में लिखी होती है।
Soap की TFM(Total fatty matter) value को तीन आधार पर बाँटा गया है।

1. जिस soap की TFM Value 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा होती है वो सर्वोच्च गुणवत्ता के होते है।

2. जिस soap की TFM Value 70 प्रतिशत होती है वो अच्छी गुणवत्ता के होते है।

3. जिस soap की TFM Value 60 प्रतिशत या उससे कम होती है वो कम गुणवत्ता के होते है।

3. जिस soap की TFM Value ज्यादा होती है वो हमारी skin के लिए ज्यादा अच्छे होते है skin friendly soap माने जाते है और हमारे शरीर में नमी बनाए रखते, उनकी cleansing quality भी अच्छी होती है।

Soap के प्रकार-

BIS(Bureau of indian standards) ने soap को उनकी quality और ingredients के आधार बताया है एक तो toilet soap और दूसरा bathing bar है। Soap के पैकिंग प्रष्ठ पर लिखा होता है कि वह toilet soap है या bathing bar है।

Toilet soap-

best skin friendly soap for toilet7301100765028682168. | hindiexplore

• Toilet soap का मतलब यह नहीं की toilet में उपयोग किया जाने वाला soap बल्कि अच्छी सुगन्ध, स्किन के लिए अच्छा और शरीर की सफाई के बनाया गया है।
• इस soap में vegetable oil का उपयोग किया जाता है जो fatty acid के रूप में काम करता है।
• इस soap का moisturizer लेवल और cleansing quality अच्छी होती है।
• इस soap का TFM प्रतिशत ज्यादा होता है और इनमें harmful chemical नहीं होते है।

Bathing bar-

• इस soap को beauty bar भी कहा जाता है। इसमें vegetable oil का उपयोग fatty acid के रूप में नहीं होता है।
• इस soap में surfactants का उपयोग होता है जो डिर्टजेन्ट में उपयोग होता है, इसका काम किसी liquid के साथ उसकी surface tension को कम करके झाग बनाता है।
• इस soap की cleansing quality कम होती है लेकिन इसका moisturizer level उसमें मिले हुए ingredients पर निर्भर करता है।
• Skin को moisturize करना है अगर किसी की skin sensitive है तो bathing bar का उपयोग कर सकते है अगर उसमें mild surfactant और less harmful chemical का उपयोग हुआ हो।

यह भी पढ़ें:- Fungal Infection कभी नहीं होगा अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान।

Skin के अनुसार soap का चुनाव-

Dry skin के लिए-

Dry skin के लिए moisturizer soap का इस्तेमाल करना चाहिए। इस तरह के soap में तेल, शिया बटर अौर ग्लिसरीन आदि का प्रयोग किया जाता है जिससे हमारी skin moisturize रहती है जो हमारी skin के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें:- त्वचा को रूखेपन से बचाना है तो इनका उपयोग करे।

ऑयली skin के लिए-

ऑयली skin के लिए एंटीबैक्टीरियल soap का इस्तेमाल करना चाहिए। इस soap में एंटीबैक्टीरियल एंजेट होते है जिसके कारण हमारी skin पर दाद और दाने नहीं होते है। इस तरह के soap ऑयली skin के लिए असरदार साबित होते है।

Normal skin के लिए-

इस तरह की skin न तो ऑयली होती है और ना ही ड्राई। अगर आपकी normal skin है तो आपको हर्बल soap का इस्तेमाल करना है क्योंकि हर्बल soap कॉम्बिनेशन skin के लिए अच्छे होते है इसके कोई साइडईफेक्ट नहीं होते है।

Homemade soap-

दो चम्मच बेसन लीजिए उसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच शहद, दो चम्मच दही और तीन चम्मच एलोवेरा जेल मिलाए और एक पेस्ट के रूप में तैयार कर लें इसे एक आइस ट्रे में सेट होने के लिए रख दे। जब वह सेट हो जाए तो आप उसको अपनी skin के लिए उपयोग का सकते है।

Homemade soap के लाभ-

• बेसन हमारी skin की डर्ट को हटाता है।
• हल्दी में antibacterial property होती है जो skin को bright करती है।
• शहद से हमारी skin hydrate रहती है।
• एलोवेरा जेल हमारी skin के लिए moisturizer का काम करता है।

Organic soap के फायदे-

Organic soap हमारी स्किन के लिए होते है। ये skin friendly soap होते है। आजकल बहुत से soap ऐसे है जो chemical युक्त होते है और हमारी स्किन को नुकसान पहुँचाते हैं। ऐसे में हमें organic soap का इस्तेमाल करना चाहिए जो नेचुरल तरीके से बनाए जाते है।
• Organic soap फल फूलों और प्राकृतिक उत्पादों से बनाए जाते है जो हमारी skin के लिए फायदेमंद होता है।
• Organic soap साफ वातावरण में तैयार किए जाते है इसमें पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल नहीं होता है ये 100 प्रतिशत वेजेटेरियन होते है।
• Organic soap प्राकृतिक पोषण तत्वों, तेलों और मिनरल्स से युक्त होते है जो skin की कोशिकाओं को पोषित करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *