भारत सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक और योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम लखपति दीदी योजना जिसमें भारत सरकार द्वारा महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग दिया जाएगा और अपना व्यापार करने के लिए धनराशि भी प्रदान की जाएगी। आइये जानते हैं इस योजना से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु क्या हैं?
- लखपति दीदी योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
- मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को की थी।
- योजना शुरू होने के बाद करीब 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
- इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को टेक्निकल स्किल ट्रेनिंग के साथ साथ 1 से 5 लाख रूपये तक कि ब्याज मुक्त ऋण भी प्रदान किया जाता है।
- इस राशि से महिलाओं अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।
- इस योजना के तहत महिलाओं को बहुत सारी स्किल्स सिखाई जाती हैं। उन्हें बिजनेस के टिप्स भी दिए जाते हैं। इसके अलावा उन्हें फाइनेंशियल टिप्स, बिज़नेस मार्केटिंग प्लान आदि की भी जानकारी दी जाती है. इसके साथ ही उन्हें ऑनलाइन बैंकिंग से जुडी जानकारी भी सिखाई जाती है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना के तहत 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था जिसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है।
- आवेदन प्रक्रिया के लिए
- फिलहाल अभी तक इस योजना में ऑफलाइन आवेदन ही लिए जा रहे हैं।
- योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 चाहिए।
- इसके साथ ही महिला को किसी स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- आवेदन के लिए जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी से योजना से जुड़े फॉर्म लेकर उसे भरकर तथा सम्बंधित दस्तावेज़ लगाकर जमा करना होगा।
- फॉर्म जमा करके आवेदक को इसकी रसीद लेनी होगी।
- आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो. इसके साथ ही एक चालू बैंक खाता होना भी जरूरी है. और साथ में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी.