Free में प्रोडक्ट देकर कमाएं लाखों रुपये। जाने इस व्यापार को कैसे करें?

Design 20240222 115728 0000 | hindiexplore

हमारे भारत के लोग फ्री के प्रोडक्ट में बहुत ही जल्द रूचि दिखाते हैं। ऐसे में व्यापारी अपने किसी एक सामान के साथ कुछ भी फ्री की स्कीम चिपकाकर अच्छा खासा व्यापार बना लेते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आपको अपना प्रोडक्ट ही फ्री में देना है और इससे आप महीने का लाखों कमा सकते हैं। आइये जाने ये किस प्रकार का बिज़नेस है?

अक्सर आपने देखा होगा कि जब कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में आता है। तब इसका मार्केट ट्रायल किया जाता है। जिसमें प्रोडक्ट को फ्री में देकर लोगों की प्रतिक्रिया ली जाती है। जिससे प्रोडक्ट में सुधार भी होता है और उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग भी हो जाती है। यह व्यापार कुछ ऐसा ही है। व्यापार में इस मार्केटिंग रणनीति को बहुत बार इस्तेमाल किया जाता है। अब यहीं पर यह बिज़नेस आईडिया का नया रूप ले चुका है।

कभी भी जब आपको कोई प्रोडक्ट फ्री में दिया जाता है। तब आपको लगता है कि आपने उस प्रोडक्ट को फ्री में पा लिया है। लेकिन यहां पर कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए आपका इस्तेमाल करते हैं। जी हां आपको फ्री में प्रोडक्ट देकर आपसे ही पैसे कमाए जाते है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वह कंपनी है जिसका आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं। जी हां वह कंपनी है google जो आपको अपने लगभग सभी प्रोडक्ट फ्री में इस्तेमाल करने देती है। बदले में कमर्शियल विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाती है।

बिज़नेस आईडिया

तो बिज़नेस आईडिया यह है कि जिस प्रकार google कंपनी डिजिटल प्रोडक्ट पा विज्ञापन लगाती है उसी प्रकार आपको फिजिकल प्रोडक्ट फ्री में देकर उनपर विज्ञापन लगा सकते है। यह एक नया स्टार्टअप आईडिया है जिसमें आप पानी की बोतल फ्री में देकर उस बोतल में किसी कंपनी का लेबल लगाकर उस कंपनी का विज्ञापन करके कंपनी से पैसा कमा सकते है। विदेशी कंपनी free water ने ऐसा कर दिखाया है। जिसमें वह कंपनी पानी की 250ml की बोतल पर अलग-अलग कंपनी का लेबल लगाकर उन कंपनी से चार्ज करती हैं और विज्ञापन के ज़रिए लाखों रुपये कमाती है।

अब बात यहाँ पर यह है कि आप केवल पानी ही नहीं खाने का भी समान की पैकेजिंग करके उस पर अलग अलग कंपनी का लेबल लगाकर फ्री में खाना देकर विज्ञापन ले ज़रिये पैसा बना सकते हैं। जिस प्रकार पानी लोगों की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उसी प्रकार खाना भी ज़रूरी है। आपको पानी की बोतल की जगह पेपर बैग पर अलग अलग कंपनी का लेबल लगाकर उसे जगह जगह लोगों को बांटकर विज्ञापन के ज़रिए पैसा कमा सकते है।

अब बात यह पर यह आती है कि खाने के समान में आप क्या दे सकते हैं तो आप फ्रेंच फ्राइज, चिप्स जैसे फ़ूड items लोगों को दे सकते हैं। जिसमें बहुत कम लागत आती है। ये फ़ूड लोगों स्नैक्स के रूप में बहुत खाते हैं। केवल खाना और पानी ही नहीं आप चाय के पेपर कप पर भी अलग अलग कंपनी की प्रिंटिंग करके दुकानों में बहुत कम पैसों में दे सकते हैं। जिसे स्थानीय दुकानदार चाय बेचकर उस कंपनी का विज्ञापन कर सकते है।

कैसे शुरुआत करें

इस व्यापार की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले तो आपको यह निर्णय लेना होगा कि आप किस प्रकार का प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं। क्या आप पानी देना चाहते हैं या पानी पीने वाला कप या फिर कोई खाना। जिस भी प्रोडक्ट का आप चुनाव करते है। सबसे पगले उसे बनाने वाली कंपनी से आपको जुडना होगा। जो आपका प्रोडक्ट सही क़्वालिटी में बना सके। उस पर कंपनी का लेबल आप स्वयं भी लगा सकते हैं अथवा किसी पैकेजिंग कंपनी से भी बनवा सकते हैं। आपको उन कंपनियों के पास भी जाना होगा जो आपके प्रोडक्ट पर विज्ञापन देना चाहती हैं।

किन बातों का ध्यान रखें

  • जो भी प्रोडक्ट आप बनवा रहे हैं या बना रहे हैं उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए।
  • सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि आप उस प्रोडक्ट को कहा पर लोगों को बांट रहे हैं। इसके लिए आपको सही जगह का चुनाव करना होगा।
  • विज्ञापन देने वाली कंपनियां किसी भी जगह अपना विज्ञापन नहीं देती है। इसलिए आपको एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, किसी बड़े मॉल, किसी मेले में जहां अधिक से अधिक लोग आते हों, इत्यादि ऐसी जगह का ही चुनाव करें। जहां आप अपने प्रोडक्ट बांटें।
  • इस व्यापार में आपको अपने प्रोडक्ट नियमित रूप से बांटने होंगे। इसके लिए जिन जगह का आपने चुनाव किया है उन जगहों पर आपको अपने स्टॉल किराए पर लेने होंगे।
  • आपको कंपनी के लेबल पर प्रोडक्ट की अच्छी गुणवत्ता का प्रमाण भी देना होगा। जिससे उस प्रोडक्ट के प्रति लोगों का विश्वास बने। क्योंकि आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो आपसे फ्री में लेने पर बहुत सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। ताकि फ्री के चक्कर में उनकी सेहत के साथ समझौता न हो सके।
  • एक बात ध्यान देने वाली यह भी है कि आपको यह भी ध्यान देना होगा कि जिस जनता को आप फ्री का प्रोडक्ट दे रहें हैं वह किस प्रकार की है। आपको उनसे फीडबैक के रूप में अपने प्रोडक्ट के बारे में पूछना होगा। उसके आधार पर आपको अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता का ध्याम देना होगा।
  • कोशिश करें कि जो कंपनी आपको विज्ञापन दे रही है। उसकी मात्रा अधिक से अधिक हो। ताकि आपके मुनाफा भी बन सके।
  • इसके अलावा आपको यह भी ध्यान देना होगा कि आपके पास अपने प्रोडक्ट को बांटने के लिए अधिक संख्या में लोगों की भी ज़रूरत पड़ेगी। इसलिए अपनी कंपनी में अधिक से अधिक लोगों को वितरण के लिए जोड़ें।
  • समय का खास ध्यान दें। जिससे विज्ञापन दाता कंपनी आपको दोबारा से विज्ञापन करने का मौका दे सके।

निष्कर्ष

इस व्यापार में आप अपनी भी सोच से अलग अलग उत्पाद के रूप में कंपनियों का विज्ञापन कर सकते हैं। आज भारत में Free Paani, Drink free, जैसी कंपनियां ऐसा कर रहीं हैं। अगर आप कुछ अलग करना चाहते हैं तो आप पानी की जगह खाने का सामान का वितरण करके विज्ञापन कर सकते हैं। जिससे आप अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *