प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना, पीएम सूर्योदय योजना, सोलर रूफटॉप योजना, पीएम योजना, पीएम मोदी योजना, सोलर पैनल योजना, हर घर सोलर मिशन, pradhanmantri suryoday yojana, pradhanmantri suryoday yojana 2024, PM suryoday yojana, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना ऑनलाइन आवेदन, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लाभ, प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना से जुडी हर जानकारी जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें और इस योजना का लाभ उठायें।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?
22 जनवरी 2024 को भगवान श्री रामलला जी की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया। जिसका नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना है। यह एक सोलर पैनल योजना है। इससे पहले भी साल 2014 में एक योजना शुरू की गई थी जिसका नाम सोलर रूफटॉप योजना था। जिसके अंतर्गत सरकार सभी को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दे रही थी। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के माध्यम से सरकार भारत को सोलर पावर के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है।
इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर उनको बिजली के बढ़ते बिल से छुटकारा दिलाना और सोलर पैनल से एकत्रित बिजली को बेचकर आत्मनिर्भर बनाना। इसके अंतर्गत सरकार गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देगी।
1 फ़रवरी को पेश हुए अंतरिम बजट में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए नई घोषणा हुई है. इसके तहत, रूफ़टॉप सोलर के ज़रिए 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ़्त बिजली दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर अपने वर्तमान बिजली के बिल और अपने घर की छत के क्षेत्रफल की जानकारी देनी होगी जिसके बाद सरकार इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी आपके बैंक खाते में transfer कर दी जाएगी।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लाभ क्या है?
- इस योजना से गरीब वर्ग के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ़्त मिलेगी।
- इस योजना से लोगों के घरों का बिजली का बिल कम होगा।
- इस योजना के तहत भारत के 1 करोड़ गरीब परिवारों के घरों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे।
- इस योजना से भारत के गरीब आत्मनिर्भर हो पाएंगे।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
- हाल ही में 13 फरवरी को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुभारम्भ किया।
- इस योजना के तहत 75,000 करोड़ का निवेश किया जायेगा।
- जिससे १ करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाया जायेगा।
- यह योजना सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत आती है।
- जिसे भी इस योजना का लाभ लेना है वह https://pmsuryaghar.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन कर सकता है।
- सोलर पैनल लगवाने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके साथ ही आप बैंक से लोन भी ले सकते है।
- आखिर में इस योजना को कैबिनेट की तरफ से भी हरी झंडी मिल चुकी है। जिसके बाद अब इस योजना का पूरे देश में परिचालन किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन कैसे करें
- इस योजना का लाभ लेने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएँ।
- इस साइट आकर आपको Apply for Rooftop Solar पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्टेप-१ पर जाकर पंजीकरण करने के लिए विद्युत् वितरण कंपनी का चयन करना होगा।
- फिर अपना मोबाइल नंबर और इ मेल दर्ज़ करना होगा।
- इसके बाद स्टेप-2 में मोबाइल नंबर द्वारा लॉगिन करके रूफटॉप सोलर योजना के लिए आवेदन करें।
- तीसरे चरण में डिस्कॉम की तरफ से अप्रूवल की प्रतीक्षा करनी होगी।
- एक बार अप्रूवल मिल जाने पर अपने डिस्कॉम में किसी भी विक्रेता द्वारा आप सोलर पैनल लगवा सकते हैं।
इस योजना का लाभ जल्द से जल्द लेने का प्रयास करें। जिससे आपके घर का बिजली से जुड़ा भार काम हो सके। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने भी लोगों से अपील की है कि लोग इस योजना का लाभ जल्द से जल्द ले।
Solar Business Ideas 2024 : सौर ऊर्जा तकनीक से जुड़े सफल बिजनेस