Sahara Refund Portal, सहारा रिफंड पोर्टल, सहारा रिफंड, सहारा कंपनी, सहारा का पैसा वापस कैसे मिलेगा, sahara refund, sahara money refund, sahara portal, CRCS Portal, सी आर सी एस पोर्टल, सहारा क्लेम फॉर्म, sahara claim, सहारा में जमा किया हुआ पैसा कैसे वापस होगा, सहारा रिफंड पोर्टल में रिफंड के लिए फॉर्म कैसे भरें आदि सहारा के रिफंड पोर्टल से जुडी सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
Sahara Refund Portal क्या है ?
सहारा सोसाइटी में फंसे पैसों की रिकवरी के लिए सरकार ने 18 जुलाई को सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) की शुरुआत की है। यह पोर्टल वह सभी जमाकर्ताओं के लिए है जिनके पैसे सहारा सोसाइटी में सालों से फंसे हुए हैं। अब आप भी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी राशि को वापस प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस पोर्टल के माध्यम से चार सोसाइटी के डिपॉजिटर्स भी अपने क्लेम कर सकते हैं।
कौन कर सकता हैं क्लेम?
- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ,
- हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता,
- सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल
- स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद
के डिपॉजिटर्स अब इस नए पोर्टल के माध्यम से अपने रिफंड क्लेम की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह पोर्टल उन्हें एक संवैधानिक माध्यम प्रदान करता है जिसके माध्यम से वे अपने फंसे हुए पैसों की रिकवरी कर सकते हैं।
कैसे क्लेम करें –
- जमाकर्ताओं को रिफंड प्राप्त करने के लिए CRCS सहारा के रिफंड पोर्टल पर जाकर सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- आगे आपको Depositor Login पर क्लिक करना होगा।
- फिर अपने आधार कार्ड के आखिरी चार डिजिट और आधार लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद Get OTP पर क्लिक करके यहां आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
- आगे अपने ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
कब मिलेंगे पैसे?
गौरतलब है कि रिफंड क्लेम करने के बाद आपकी सभी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा. सहारा सोसाइटी इस क्लेम प्रोसेस को 30 दिन के भीतर वैलिडेट कर देगी. इसके बाद ऑथराइज्ड CRCS इसे 15 दिन के भीतर प्रोसेस करके आधार से लिंक बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर देगा. इस पूरी प्रक्रिया में कुल 45 दिन का वक्त लग सकता है.
सहारा क्लेम मिलना प्रारम्भ ?
वर्तमान में, ‘सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट’ के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज (सीआरसीएस) को 5000 करोड़ रुपये की राशि को ट्रांसफर करने की अनुमति दी है। इसके परिणामस्वरूप, नया पोर्टल शुरू किया गया है, जिसका उद्घाटन सेबी-सहारा रिफंड अकाउंट के अंतर्गत हुआ है।
इसके माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के निवेशकों को पहली किस्त मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी राशि 10,000 रुपये है। इस उद्घाटन के दिन, शुक्रवार, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के डिपॉजिटर्स को उनके क्लेम अमाउंट की राशि ट्रांसफर की।
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि 112 लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर कर दी गई है। इससे सहारा समूह के निवेशकों को उनके निवेश में विश्वास और आत्मविश्वास मिलेगा। सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर अब तक 18 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है, जिनमें से 14 लाख जमाकर्ताओं के आवेदन पहले ही मान्य कर लिए गए हैं।