वायु पुराण और ब्रम्हांड पुराण के अनुसार नौ निधियां (पद्म, महापद्म, नील, मुकुंद, नन्द, मकर, कच्छप, शंख, मिश्र/खर्व) और अष्ट सिद्धियां (अणिमा, लघिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, महिमा, ईशित्व, वशित्व) हैं.
यह अष्ट सिद्धियाँ दुनिया में सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है. यह सभी सिद्धियाँ केवल हनुमान जी के पास है एवं इनको संभालने की शक्ति भी केवल महाबली संकट मोचन हनुमान जी के पास हैं.
इसके बाद हनुमान जी ने रेत से बने श्री राम जी के शिवलिंग को हटाने की बहुत कोशिश की परंतु वे उस शिवलिंग को हिला भी नहीं पाए। इस प्रकार हनुमान जी का अहंकार टूट गया।