मई 2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बिहार में 1-3 जून तक के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने हीटवेव से बचने के लिए लोगों को हल्के व सूती कपड़े पहनने और यात्रा में टोपी, कपड़े या छाते से सिर ढंकने जैसे उपाय बताए हैं। इसके अलावा लोगों को अधिक-से-अधिक पानी पीने की भी सलाह दी गई है।
छत्तीसगढ़ में फोन ढूंढने के लिए जलाशय का 41 लाख लीटर पानी बहाने को लेकर सस्पेंड हुए खाद्य अधिकारी राजेश विश्वास पर ₹53,000 का जुर्माना लगा है। पानी बहाने की मौखिक अनुमति देने को लेकर उनके वरिष्ठ अधिकारी आर.एल. धीवर को भी कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। विश्वास ने कहा था कि फोन में डिपार्टमेंट का अहम डेटा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को शाहबाद डेयरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को ₹10 लाख मुआवज़ा देने का एलान किया। केजरीवाल ने कहा, "सरकार कोर्ट से दोषी को कड़ी-से-कड़ी सज़ा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी, बड़े से बड़े वकील खड़े करेगी।" 16-वर्षीय लड़की की उसके बॉयफ्रेंड साहिल ने चाकू व पत्थर से कई वार हत्या कर दी थी।
आरबीआई की युद्ध व प्राकृतिक आपदा जैसी स्थितियों के लिए एक नई भुगतान प्रणाली लाने की योजना है। आरबीआई ने इस नई लाइटवेट व पोर्टेबल भुगतान प्रणाली की अवधारणा पेश की है जिसे कम-से-कम कर्मचारियों द्वारा कहीं से भी संचालित किया जा सकता है। नई भुगतान प्रणाली न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर ऑपरेट हो सकती है।