[ WHATSAPP TRICK ] सालों पुराने मैसेज को कैसे करें DELETE FOR EVERYONE

whatsapp 1789194 640 | hindiexplore

WHATSAPP TRICK : Whatsapp के लेटेस्ट application के आधार पर आपने यदि किसी को मैसेज सेंड किया और यदि वह आपको delete for everyone करना हो तो आप पिछले 1 घंटे के अंदर सेंड किये हुए मैसेज को ही डिलीट कर सकते है। लेकिन यदि आपको 1 घंटे पहले बल्कि 1 साल पहले के भी मैसेज डिलीट करने हो तो आपको यह ऑप्शन Whatsapp नही देता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप यह कैसे कर सकते है।

Whatsapp में किसी को भी कभी भी सेंड किये हुए मैसेज को डिलीट करने के लिए इस प्रक्रिया को समझना होगा। तो आइए जानते है कैसे ?

  • सबसे पहले आप उस मैसेज पर जाइये जिसे आपको डिलीट करना है। उस मैसेज का Date और Time नोट कर लीजिए।
20201024 114233 0000 | hindiexplore
Whatsapp Screenshot 1
  • अब अपने फ़ोन का डेटा नेटवर्क बंद (Off) कर दीजिए
20201024 115008 0001 | hindiexplore
Whatsapp Screenshot 2
  • अब हमें अपने whatsapp को बंद करना होगा इसके लिए आप इसे Follow कीजिये।
    SETTING — APPS — MANAGE APPS — SELECT WHATSAPP — FORCE STOP
Whatsapp instruction WHATSAPP TRICK
Whatsapp Instruction
  • अब आपको अपने फ़ोन के DATE AND TIME मेनू में जाना होगा। जहाँ आपको कुछ इस प्रकार CHANGES करने होंगे।
    SETTING —ADDITIONAL SETTINGS—DATE AND TIME
    USE NETWORK PROVIDED TIME वाले बटन को OFF कर देना है।
  • AUTOMATIC TIME ZONE भी को OFF कर देना है ।
WHATSAPP INSTRUCTION 2 | hindiexplore
  • अब DATE और TIME को EDIT करना होगा उस मैसेज वाले DATE AND TIME से।
  • DATE की जगह पर आप को मैसेज वाली डेट डालनी है टाइम के स्थान पर भी मैसेज वाला समय या उससे 5 मिनट पहले का समय डाल सकते है।
20201025 180903 0000 | hindiexplore
  • अब आप उस मैसेज पर जाइये जिसे आपको Delete For Everyone करना है। अब उसमें आपको ये ऑप्शन दिखाई देंगे। अब आप मैसेज डिलीट कर दीजिए।
IMG 20201025 181551 | hindiexplore
  • अब आप फिर से जाकर date and time ऑप्शन में जाकर USE NETWORK PROVIDED TIME और Time Zone को दोबारा से on कर दीजिए। अब अगर आप मैसेज सेंड करेंगे तो वह Real Time में सेंड होगा।

आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमे Comment कर के बताइये।

Hindiexplore Home
Hindiexplore Home

2 Comments on “[ WHATSAPP TRICK ] सालों पुराने मैसेज को कैसे करें DELETE FOR EVERYONE”

  1. Thanks for information . आपका बताने का तरीका बहुत अच्छा है। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *