Love Psychology facts in hindi | प्रेम से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य।

Love-Psychological-facts

Love Psychological Facts, Love psychology facts in hindi, प्रेम से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य, प्यार के बारे में शारीरिक तथ्य, प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य, प्रेम मनोविज्ञान , प्रेम मनोवैज्ञानिक तथ्य, प्रेम मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य, मनोविज्ञान के अनुसार प्रेम क्या है , प्रेम से जुड़े रोचक तथ्य आदि के बारे में सभी जानकारियां।

Love Psychology facts in hindi : प्रेम और आकर्षण के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य

  • कोई भी इंसान प्रेम में पड़ने के बाद अपने काम में पूरी तरह से फोकस नही कर पाता. जिससे उसके कार्य करने की क्षमता पर काफी गहरा प्रभाव हो सकता है.
  • जब कोई लड़का किसी लड़की से प्यार करने लगता है, तो कम से कम उसके दो दोस्त उससे दूर हो जाते हैं.
  • जहां प्यार होने में सिर्फ 5 सेकंड का समय लगता है वहीं प्यार को भूलने में 88 दिन तक लग जाते हैं।
  • यदि आप किसी से प्रेम/नफरत करते हैं तो उसे जाहिर कर दीजिए अन्यथा आपकी बेचैनी बनी रहेगी। इससे आपकी सोचने की क्षमता धीरे धीरे कम होने लगेगी।
  • अगर कोई लड़की आपसे बात करते समय अपने बालों को सहलाती है, तो इसका मतलब वह आपको पसंद करती है।
  • आप प्रेम को जितना छुपाने की कोशिश करेंगे प्रेम उतना ही उजागर होगा।
  • जितना अधिक आप किसी से बात करेंगे उतना ज्यादा संभावनायें हो जाती हैं कि आप उसके प्यार में पड़ जाए।
  • किसी भी इंसान को अकेलापन तब नहीं लगता जब वह सच में अकेला होता है बल्कि यह भावना उसके मन में तब आती हैं जब सच में कोई उसकी परवाह करना खत्म कर देता हैं
  • किसी के साथ लगातार बार-बार बात करने से आप उससे अट्रैक्ट होने लगता है और 80% लोग इसे प्रेम समझने लगते है।
  • मनोविज्ञान के अनुसार कभी कभी जो लोग आपसे बात नहीं करते हैं, वे लोग वास्तव में आपसे बात करना चाहते हैं।
  • मनोवैज्ञानिको की एक शोध से पता चला है की जब कोई आपको दिल से याद करेगा तो उसका पता आपको कुछ इस तरह से चलेगा की आपका मन बेचैन होने लगेगा और अचानक वही शख्स बार- बार याद आने लगेगा.
  • अगर आप अपने प्रेम के लिए थोड़ा झुक नहीं सकते हैं तो यकीन मानिए आपका प्रेम ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगा. 

Read Also :100+ Smile Captions For Instagram For Girl In Hindi

  • मनोविज्ञान के अनुसार अगर आप किसी को बहुत ज्यादा याद करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि वह व्यक्ति भी कहीं न कहीं आपको याद किया होगा।
  • जब आप किसी के काफी करीब हो जाते हो तो उसके द्वारा भेजे गए मैसेज भी आपको उसकी आवाज़ में सुनाई देते हैं।
  • अगर आप अपनी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो अपने दोस्तों की लिस्ट में अपने अपोजिट जेंडर वाले लोगों को बढ़ाना शुरू कर दें।
  • मनोविज्ञान के अनुसार आप जितना भी किसी के प्रति अपनी भावनाओं को दबाओगे, वह उतना ही बढ़ती जाएगी।
  • मनोविज्ञान के अनुसार आप उस व्यक्ति से कभी झूठ बोलना पसंद नही करेंगे जिससे आपका सबसे ज्यादा लगाव (प्रेम) है।
  • अगर आपको किसी से सच्चा प्रेम है तो वह हमेशा ही रहेगा फिर चाहे वह इन्सान आपको न मिले.
  • साइकोलॉजी के अनुसार प्यार में धोखा खाए हुए इंसान को दोबारा पहले जैसा प्यार किसी से नहीं हो पाता है।
  • 90 % लोग संदेश में अधिकतर वही लिखते हैं जिन्हें वह खुद कह नहीं पाते.
  • किसी प्रियजन (loved one) की तस्वीर देखने मात्र से आपके सारे दर्द, तनाव और चिंता दूर हो सकती है.
  • Erotomania नाम की बीमारी सिर्फ लड़कियों को होती है जिसमें पीड़ित को हमेशा यही लगता है कि वह दुनिया में सबसे सुंदर है और हर कोई उन से प्यार करता है.
Girl on mirror Love Psychology facts in hindi
Image Source : Pexels.
  • अक्सर बातों ही बातों में जिन लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं वह लोग बहुत ही सच्चे और साफ दिल के होते हैं।
  • Psychological Facts के अनुसार सच्चे प्रेमियों के पास बात करने के लिए ज्यादा बाते नहीं होती है. वे बात करते करते अचानक मौन हो जाते है.
  • जो लोग सच में प्यार में होते है. वे बेवकूफी भरी बातो से घृणा करने लगते है.
  • जिस व्यक्ति से आप बहुत प्यार करते हैं उससे नाराज़ होना असंभव है।
  • महिलाएं पुरुषों के रूप से ज्यादा उनके सेंस ऑफ ह्यूमर से प्रभावित होती है.
  • मनोविज्ञान के अनुसार जल्दी से बात मानने वाले लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं।
  • अगर कोई आपकी नकल करने लगता है तो 90% चांस होते है की वह व्यक्ति आपसे Attach हो चुका होता है.
  • अगर आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हो तो उसके बारे में बात करना शुरू कर दो। क्योंकि मनोविज्ञान के अनुसार किसी व्यक्ति को अपने बारे में तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है।
  • किसी के प्यार में पड़ना बिल्कुल एक नशे की तरह होता है. जब आप किसी से प्यार करते हो तो आपके दिमाग में कोकीन के समान न्युरोलोजिक्ल प्रभाव उत्पन्न होता है. प्यार आपको परम सुख का अनुभव देता है.
  • आप किसी के लिए जिनता अपनी फीलिंग को छुपाते है वह उतना ही बढती है.
  • यदि कोई आपसे नाराज़ है तो उसे 20 सेकेंड तक गले लगाइये, इससे उनकी नाराज़गी 80% तक कम हो जायेगी। गले लगाने से विश्वास को प्रेरित करने वाले हॉर्मोन का स्त्राव होता है।
  • यदि कोई व्यक्ति किसी से 20 सेकंड से अधिक गले मिलता है तो इसका मतलब उसे उस व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा है.
  • Psychological Facts के अनुसार कभी कभी जो लोग आपसे बात नहीं करते हैं वे वास्तव में आपसे बात करना चाहते हैं।
  • अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं तो उसके साथ काम करते हुए आप नई नई चीजों को जल्दी सीखते हैं.
  • किसी इंसान को सबसे अच्छी फीलिंग्स तब आती है जब उसे मालूम चलता है की वह किसी इंसान के लिए बहुत Special हैं या उसकी कोई सच में केयर करता है.
  • अगर कोई लड़की अचानक से कुछ दिनों से शांत हो तो इसका मतलब यह है कि उसके साथ उसकी उम्मीद के विपरीत किसी ने जरूर कुछ बहुत ही ज्यादा गलत किया है जिसके कारण वह अंदर ही अंदर परेशान दिखने लगती है.
  • एक सच्चे प्रेमी का दिल टूटने पर उसे भयानक मानसिक और शारीरिक दर्द का सामना करना पड़ सकता है ऐसी अवस्था को Stress Cardiomyopathy कहा जाता है.
  • अगर आप बहुत बार हर्ट हुए हो और इसके बाद भी आप मुस्कुराते हो तो वास्तव में आप मन से बहुत ही मजबूत हो.
  • जिन लोगों के साथ आप अधिक समय बिताते हैं तो आपकी सोच और काम करने की क्षमता भी उन्हीं लोगों के जैसी बन जाती है.
  • हमारा मन दुनिया में किसी व्यक्ति पर एक बार पूर्ण विश्वास करता है लेकिन एक बार विश्वास टूट जाने पर वह दोबारा विश्वास नहीं कर पाता.
  • सेल्फ कॉन्फिडेंस किसी भी इंसान को काफी आकर्षक बनाता है। एक सेल्फ कॉन्फिडेंट बदसूरत व्यक्ति भी लोगों को पसंद आता है।
  • अक्सर किसी भी कपल का सम्बन्ध तभी टूटता है जब उन दोनों में से किसी एक ने भी किसी और व्यक्ति से सलाह ली हो.
  • अगर आप अपने किसी साथी से कोई बात मनवाना चाहते हैं तो दो दिन पहले से ही आप अपने साथी की देखभाल करना शुरू कर दें.
  • शादीशुदा पुरुष अगर अपनी पत्नी का सम्मान करता है तो उसके सफल होने के चांस बढ़ जाते है.
  • अगर आप अपनी महिला मित्र या पत्नी से सलाह मांगते हैं तो आपका रिश्ता और मज़बूत होता जायेगा.
  • एक औरत का रोना स्वाभाविक है। लेकिन अगर कोई मर्द रोता है तो वह औरत से 10 गुना ज्यादा तकलीफ में होता है।
  • माफी मांगने का मतलब ये नही होता है कि आपकी गलती है और सामने वाला सही है। इसका मतलब यह है की आपको अपने ईगो से ज्यादा सम्बन्ध की परवाह है।
  • जितनी ज्यादा आपकी किसी इंसान से उम्मीद होगी। उतना ही वह इंसान समय के साथ आपके लिए बुरा होता जाएगा।
  • जो व्यक्ति लोगों को हंसाना जानते हैं वे किसी को भी अपनी तरफ जल्दी आकर्षित कर लेते हैं.
  • जो लोग बड़ी आसानी से दूसरों की बातों पर भरोसा कर लेते हैं उनका हृदय बहुत कोमल होता है, इनके साथ अक्सर धोखेबाजी ज्यादा होती है.
  • भारी आवाज़ वाले लड़के सामान्य लड़कों की तुलना में लड़कियों को ज़्यादा पसंद होते है।
  • आमतौर पर लड़कियों की तुलना में लड़के तेजी से प्यार में पड़ जाते है.
  • जब एक पुरुष अमीर बनता है तो वह एक से अधिक महिलाओं की कामना करता है, और जब एक महिला अमीर बनती है तो इसे लगता है कि उसे किसी पुरुष की आवश्यकता नहीं है।
  • जो कपल रोज़ाना सुबह किस (चुम्बन) करते हैं, वे दूसरों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं। इससे उनकी उम्र भी बढ़ती है।
  • मनोविज्ञान कहता है कि लड़कियों में लड़कों से ज्यादा S*x करने की इच्छा होती है परंतु वे लड़कों के सामने कभी यह बात ज़ाहिर नहीं करती हैं।
  • साइकोलॉजी के अनुसार महीने में 21 बार S*x करने पर हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता हूं।
  • अगर कोई आपको नापसंद करता है तो उससे जल्द ही दूर हो जाना चाहिए। क्योंकि आपकी 50 अच्छाइयाँ भी उसके दिल में आपके लिए जगह नहीं बना सकती है।
  • एक बार धोखा देने वाला इंसान 100% आपको दोबारा भी धोखा देगा और यह पहले से ज्यादा बुरा होगा ।
  • एक जैसे स्वभाव वाले कपल्स ज्यादा अधिक समय तक एक रोमेंटिक रिलेशनशिप में रह नही पाते.
  • यदि कोई इंसान गुस्सा है तो आप उससे यह मत कहो की शांत हो जाओ बल्कि उसे यह बोलो की उसे गुस्सा होने का पूरा अधिकार है वह इंसान यह सुनकर जल्द ही शांत हो जाएगा
  • अगर आपके 2 बार मैसेज करने पर भी सामने वाला व्यक्ति रिप्लाई नहीं करता है तो वह व्यक्ति या तो आपसे नाराज़ है या आपमें इंटरेस्टेड नही है।
  • लडकियों की लाल रंग की ड्रेस से लड़के अधिक आकर्षित होते है.
  • किसी प्रिय इंसान (loved one) द्वारा भेजा गया एक छोटा सा मेसेज भी आपके मूड को बदल सकता है.
  • जब कोई लड़की आपको दूर से देखे और पास आते ही इधर उधर देखने का बहाना करे, तो समझलो कि वो आपको पसंद करती है।
  • जब कोई व्यक्ति किसी शख्स के सामने खुद को ठीक करने लगता है, तो काफी संभावना है कि वो उस व्यक्ति को पसंद करता है।
  • अगर कोई लड़का किसी लड़की को पसंद करता है तो वह हमेशा उसको दूर से ही देखेगा खास कर तब ज़ब वह लड़की चारों और से बेखबर अपने दोस्तों के साथ हो तब भी जब अगर वह लड़की किसी मज़ाक़ पर हँस रही हो तो.
  • जब कोई लड़का किसी को पसंद करता है तो वह इंसान क्या-क्या पसंद करता हैं वह उसमें भी रुचि रखता है.
  • अगर कोई लड़का किसी लड़की को पसंद करता है तो वह जिस तरह से उस लड़की के साथ बोलता है वह दूसरों के साथ बोलने में बिल्कुल अलग होगा.
  • यदि कोई लड़का किसी लड़की को पसंद करता है तो वह लड़का चुपके से उस लड़की से आंखें मिलाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ेगा चाहे वह किसी के साथ भी हो और वह चुपके से यह उम्मीद्कर रहा होगा की वह लड़की भी उससे नज़रें मिलायें.
  • लड़के जल्दी किसी से भी अपने दिल की बातें शेयर नही करते लेकिन जिससे भी ये अपनी दिल की बातें बताते हैं, वह इंसान उनकी जिंदगी के लिए हद से ज्यादा महत्त्व रखता है.
  • प्रेम, वासना नही है. प्रेम जूनून और वासना से बिल्कुल अलग है. प्रेम किसी के प्रति एक सुखद भावना होती है.
  • किसी के प्यार में पड़ने में आपको पहले चार मिनट या उससे भी कम समय लगता है.
  • जो लोग प्यार में एक परफेक्टनिस्ट होते है. वे अक्सर तनाव और अवसाद से घिरे रहते है.
  • जब आप को किसी से प्रेम या आकर्षण होता है, तो उस की हर किसी बात पर आप सामान्य से अधिक प्रति क्रिया देते है. उसके द्वारा किए गए जोक्स पर भले ही कोई ना हँसे लेकिन आप ज़रूर हँसेंगे.
  • जब हम किसी से प्यार करते है तो हमारे दिमाग में एक तरह का हार्मोन (ऑक्सीटोसिन) निकलता है. इसे लव हार्मोन भी कहते है.
  • मनोविज्ञान के अनुसार आमतौर पर देखा गया है की किसी इंसान को अपने पूर्व प्रेमी की यादों से उबरने में 17 से 18 महीनों तक का समय लग जाता है.
  • कमाल की बात है कि एक इंसान को शादी से पहले कम से कम 7 बार प्यार होता है. चाहे इंसान से हो या जानवर से या किसी और वस्तु से.
  • लम्बे समय तक प्रेम सम्बन्ध में रहने के लिए महिला व पुरुष दोनों ही अपने पार्टनर का एक आकर्षक शरीर पसंद करते है .
  • दुनियाभर में हर 5 लड़कियों में से 2 लड़कियां anuptaphobia नामक बीमारी की शिकार होती है. यह एक तरह का डर (भय) होता. जिसमे किसी लड़की को ये लगता है कि उसे कभी अपने पसंद का प्यार नही मिलेगा.
  • एक महिला के दोस्ताना व्यवहार को छेड़खानी समझने की गलती दुनियाभर में 85% पुरुष करते है.
  • दुनिया में जो लव एट फर्स्ट साईट में विश्वास करते है. उनमें से आधे से ज्यादा लोग पहले ही इसका अनुभव कर चुके होते है.
  • साईकोलोजी के अनुसार 64% लोग ब्रेकअप के बाद अपना हुलिया, पहनावा और रहन सहन बदल लेते है.
  • मनोविज्ञान के अनुसार पुरुषो को महिलाओं को गले लगाने में उतना ही आनंद आता है जितना कि महिलाओं को आता है.
  • ज्यादातर महिलाऐं अपनी गर्दन पर किस करवाना पसंद करती है. यह काफी उत्तेजक होता है.
  • आपको किसी भी समय किसी से प्रेम हो सकता है, प्यार उम्र, या छोटा, बड़ा नही देखता है.
  • 72% पुरुष और 75% महिलाऐं वर्तमान में किसी न किसी से प्रेम करते है.
  • किसी से गले लगना हमारे तनाव को कम करता है, अपने पार्टनर से गले लगने पर हमारे दिमाग में ठीक उसी तरह की प्रतिक्रिया होती है. जैसी दर्द को कम करने वाली गोलिया लेने पर होता है.
  • आमतौर पर पुरुष महिला के कंधे से कंधे मिलाकर बात करने पर प्यार महसूस करता है जबकि महिलाऐं आमने सामने बैठकर बात करने पर प्यार महसूस करती है.
  • किसी को यदि समय पर अपना प्रेम नही मिले तो उसकी बॉडी GROW करना बंद कर देती है.
  • जब कोई लड़का किसी लड़की को पसंद करता है तो वह उस लड़की के आस पास से या उसके दोस्तों से उसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करता है.
  • अगर कोई लड़की आपसे सच्चे दिल से प्यार करती है तो वह आपके लिए किसी भी हद तक जा सकती है चाहे अपने माता – पिता से लड़ाई की क्यों न करनी पड़े 
  • लड़कियों को सबसे अच्छा तब लगता है जब उसका प्रेमी सड़क पर चलते समय उसका हाथ पकड़ कर चले।
  • दो सच्चे प्रेमियों की दिल की धड़कने एक समान चलती हैं, इसीलिए कभी-कभी ऐसा होता है कि दोनों प्रेमियों के मन में एक ही जैसे विचार आते हैं।
  • आप कितनी भी समस्याओं से गिरे हुए हो आपके प्रेमी की आवाज सुनकर आपकी 70% समस्या कम हो सकती है।
  • जवाब किसी की मुस्कुराहट का कारण बनते हैं तो आप उनकी नजर में और भी ज्यादा आकर्षक बन जाते हैं।
  • दो प्रेमी जब आपस में ज्यादा मिलने लगते हैं तो उनकी बिछड़ने की संभावना बढ़ जाती है।
  • किसी से सच्चा प्रेम करने वाला व्यक्ति एक समय के बाद रोगी बनने लगता है। यह रोग एक मानसिक बीमारी होती है।
  • एक प्रेमी जब अपनी प्रेमिका को अचानक देखता है तो उसकी आंखों की पुतलियां फैल जाती है।
  • एक प्रेमी अपनी प्रेमिका या फिर वह जिस से प्रेम करता है उसके बारे में बुराइयां व कमियां नहीं सुन सकता है।
  • हाइपोपिटिटैरिज़्म नाम की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को रोमांटिक प्रेम महसूस ही नहीं होता है।
  • अक्सर देखा गया है कि दुनिया के 90% पुरुष महिलाओं से पहले अपने प्रेम का इजहार कर देते हैं।
  • किसी अनजान व्यक्ति की आंखों में 3 से 4 मिनट तक लगातार देखने पर आप उसके अंदर की भावनाओं से जुड़ने लगते हैं।
  • जो कपल दिन में करीब 15 मिनट साथ बिताते हैं उनके रिश्तो की गहराइयां और मजबूत हो जाती हैं।
  • प्यार को अक्सर मजबूत स्नेह की भावना के रूप में वर्णित किया जाता है और इसके लिए धैर्य और त्याग जैसे सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं की आवश्यकता होती है।
  • प्यार अक्सर शारीरिक और भावनात्मक होता है, और आराम और सुरक्षा का स्रोत होता है।
  • प्यार निस्वार्थ हो सकता है, और प्यार में पड़े लोग अक्सर अपने प्रियजनों की जरूरतों को अपने से ऊपर रखते हैं।
  • प्यार अंधा हो सकता है और प्यार में पड़े लोग अपनों की गलतियों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।
  • प्रेम सर्वग्राही हो सकता है, और प्रेम में डूबे लोग अपने प्रियजनों के प्रति आसक्त हो सकते हैं।
  • प्यार खतरनाक हो सकता है, और प्यार में पड़े लोग अपने प्रियजनों के लिए जोखिम उठाने को तैयार हो सकते हैं।
  • प्यार एकतरफा हो सकता है, और लोग फिर भी किसी से प्यार कर सकते हैं, भले ही वे पारस्परिक न हों।
  • अगर आपका पार्टनर आपको बार-बार छोड़कर जाने की धमकी देता है तो उसे जाने देना चाहिए। उसे बार बार मनाना ठीक नहीं है।
  • अगर आपका पार्टनर आपको इग्नोर कर रहा है तो उसे बार बार मनाने की बजाय उससे कुछ दिनों के लिए दुरी बना लेनी चाहिए।
  • ज्यादा प्रेम आपकी वैल्यू को कम कर सकता है। प्यार उतना ही करना चाहिए जितना सामने वाला उसे संभाल पाए।
  • अगर आपका प्रेमी सच्चा है तो उसे डांटकर समझाने की बजाय प्रेम से समझायेंगे तो वह आपकी बात ज़रूर समझेगा।
  • जिस रिश्ते में प्रेम और नोकझोक दोनों होता है व रिश्ता ज्यादा समय तक चलता है।
  • ज्यादा गुस्सा करने वाला व्यक्ति अपने पार्टनर को भी शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार कर सकता है।

1. जब चुंबन की शुरुआत की जाती है तो लोग अपने सिर को दाईं ओर मोड़ने के लिए पक्षपाती होते हैं।

2. आपकी सूंघने की क्षमता प्यार में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। गंध बहुत धीरे-धीरे स्मृति से बंधी होती है।

3. प्यार में पड़ना उत्साह, नींद न आना और जुनून की भावनाओं को ट्रिगर करता है, जो कोकीन हाई के समान है।

4. बातूनी लड़कियां और खामोश लड़के बेस्ट कपल बनाते हैं।

5. जो लोग अपने टेक्स्ट में इमोजी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें ज्यादा पसंद किया जाता है।

6. एक महिला किसी पुरुष की ओर तब अधिक आकर्षित होती है जब वह इस बात को लेकर अनिश्चित होती है कि वह उसे कितना पसंद करता है।

7. अलग-अलग रंग की आंखों वाले लोगों के एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने की संभावना अधिक होती है।

8. जब आप वास्तव में किसी के करीब हो जाते हैं, तो आप उनके ग्रंथों को पढ़ते हुए अपने सिर में उनकी आवाज सुन सकते हैं।

9. एक क्रश अधिकतम 4 महीने तक ही रहता है, यदि यह अधिक हो जाता है, तो आप पहले से ही प्यार में हैं।

10. अपने प्रियतम की तस्वीर देखकर ही आप राहत महसूस कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :

50+ Psychological Facts : मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य।

10+ World amazing Facts : देश और दुनिया से जुड़े रोचक तथ्य।

10+ Unique Food Facts : भोजन से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य.

Hindiexplore Homepage | hindiexplore

One Comment on “Love Psychology facts in hindi | प्रेम से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *