Trending news in hindi | Short news in hindi today 2023 | हिंदी समाचार मई 2023

top trending news in hindi in short

Trending news in hindi, Short news in hindi today 2023, हिंदी समाचार 2023, hindi trending news, हिंदी ट्रेंडिंग न्यूज़, trending facts in hindi 2023, hindi short news, आज का अखबार 2023, trending news in hindi today, आज की ताजा न्यूज़ 2023, आज की ताज़ा खबर, aaj ki khabar, आज की खबर, 2023 की ताज़ी खबर, देश और दुनिया की ताज़ी खबर कम शब्दों में जानें।

Contents Explore show

Trending news in hindi : हिंदी समाचार 2023

Trending news in hindi
CSK-GT Final 2023

आज खेला जाएगा जीटी-सीएसके के बीच होने वाला आईपीएल 2023 का फाइनल

29 मई 2023, सोमवार

IPL 2023 का फाइनल, जो गुजरात टाइटंस (जीटी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच होने वाला है, आज (सोमवार) रिजर्व डे पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बारिश के कारण अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के चलते, बीते दिन (रविवार) खेल संभव नहीं हो सका। इससे आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा कि IPL 2023 फाइनल रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।

अधिक जानें : ESPN cricinfo


pahalwan andolan | hindiexplore

जंतर-मंतर पर पुलिस ने पहलवानों के टेंट को उखाड़ा।

28 मई 2023, रविवार

जंतर-मंतर पर लगे पहलवानों के टेंट को दिल्ली पुलिस ने उखाड़ दिया व अन्य सामानों को हटाया है। इस पर साक्षी मलिक ने कहा, “सभी पहलवानों, बुज़ुर्गों व माताओं को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने हमारा मोर्चा उजाड़ना शुरू कर दिया है।”

एक वीडियो में पहलवान बजरंग पूनिया को कहते हुए सुना गया हैं कि, “हमें गोली मार दो।” साक्षी मलिक व संगीता फोगाट सहित अन्य प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया गया है।

अधिक जानें : जनसत्ता


Earthquake in india | hindiexplore

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए

28 मई 2023, रविवार

रविवार को अफगानिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ। इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, और जम्मू-कश्मीर में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस हुए। पाकिस्तान में भी रिपोर्ट्स के अनुसार झटके महसूस किए गए। भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, यह भूकंप सुबह 11:19 बजे भारतीय समयानुसार हुआ और इसका केंद्र 220 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

अधिक जानें : न्यूज़ बाइट हिंदी


kiran rizizu

900 करोड़ों रुपए की लागत वाला सबसे तेज सुपर कंप्यूटर भारत को जल्द ही मिलेगा।

27 मई 2023, शनिवार

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि भारत को अपना पहला सबसे तेज सुपर कंप्यूटर जल्द ही मिलेगा। जिसकी लागत करीब 900 करोड़ रुपए हो सकती है। यह सुपर कंप्यूटर भारत में मार्च 2024 से काम शुरू कर सकता है। सुपर कंप्यूटर के आने से मौसम के पूर्वानुमान जानकारी में और भी सुधार आएगा। इसकी क्षमता देश में पहले से ही मौजूद सबसे तेज सुपर कंप्यूटर मिहिर से 3 गुना अधिक होगी।

अधिक जानें : न्यूज़ 18 हिंदी


UPSC NEWS | hindiexplore

यूपीएससी की परीक्षा में 44 वीं रैंक हासिल करने वाले दो कैंडिडेट ने एक साथ दावा किया।

27 मई 2023, शनिवार

तुषार कुमार नाम के बिहार और हरियाणा में रहने वाले दो अलग-अलग अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा में एक साथ 44 में रैंक हासिल करने का दावा किया है। रोल नंबर भी समान है। पहला मामला नहीं से पहले भी इसी परीक्षा में 184 वीं हासिल करने वाली मध्य प्रदेश की आयशा नाम की दो अभ्यर्थियों ने दावा किया था जिनके रोल नंबर भी एक ही थे।

अधिक जानें : हिंदुस्तान


rahul | hindiexplore

दिल्ली की अदालत ने राहुल गांधी को 3 साल के लिए पासपोर्ट बनवाने की अनुमति दी।

27 मई 2023, शनिवार

राहुल गांधी द्वारा एक नए पासपोर्ट को जारी करने के लिए दिल्ली अदालत एलओसी की मांग करने की याचिका की थी। जिसे दिल्ली की अदालत ने स्वीकार कर लिया है। 3 साल के लिए एक नए पासपोर्ट को बनवाने और उस पर यात्रा करने अनुमति राहुल गांधी को मिल चुकी है। एक सांसद के रूप में अयोग्य मानने पर राहुल गांधी ने अपना राजनयिक पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था। जिसके बाद एक साधारण की मांग करते हुए याचिका दाखिल की गई थी जिसे अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया है।

अधिक जानें : जनसत्ता



kanpur airport | hindiexplore

कानपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल की बिल्डिंग का उद्घाटन योगी जी द्वारा किया गया।

27 मई 2023, शनिवार

शुक्रवार 26 मई 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ और केंद्रीय नगरीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की इमारत का उद्घाटन किया। पुराने बिल्डिंग से 16 गुना बड़ी है। इस नए टर्मिनल को बनाने में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत लगी है। अब यह टर्मिनल 6243 वर्ग मीटर जो कि पहले से 16 गुना बड़े क्षेत्रफल में बनाया गया है। इसमें आठ चेक इन काउंटर है।

अधिक जानें : जनसत्ता


tillu | hindiexplore

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल मे हत्या के बाद 80 जेल अधिकारियों का तबादला।

27 मई 2023, शनिवार

दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की गैंगवार में हुई हत्या के मामले में शुक्रवार को जेल प्रशासन ने 80 जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इन अधिकारियों में 5 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, 9 असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट, 8 हेड वार्डन, और 50 वार्डन समेत जेल अधिकारियों का तबादला हुआ है। इससे पहले भी जेल प्रशासन ने 11 मई को 99 जेल अधिकारियों का तबादला किया था।

अधिक जानें : द प्रिंट


mathura jnmbhoomi | hindiexplore

प्रयागराज हाई कोर्ट कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह से जुड़ी सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा।

27 मई 2023, शनिवार

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह से जुड़ी सभी याचिकाओं को हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने का आदेश जारी करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट कहां है कि मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगा विराम श्री कृष्ण विराजमान और इससे जुड़े साथ अन्य द्वारा दाग याचिकाओं कोर्ट ने मथुरा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से इन सभी मामलों से जुड़े रिकॉर्ड को अपने पास भेजने के लिए आदेश जारी किए हैं।

अधिक जानें : ABP न्यूज़


rapido | hindiexplore

आप सरकार द्वारा बाइक टैक्सी सेवा बंद कराने के नोटिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक।

27 मई 2023, शनिवार

फरवरी में दिल्ली सरकार द्वारा बाइक टैक्सी सेवाओं पर रोक लगाने को लेकर नोटिस जारी किया गया था। जिस नोटिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल के लिए रोक लगा दी गई है। दरअसल आप सरकार ने उबर और रैपीडो जैसी बाइक टैक्सी सेवाओं को बंद करने का नोटिस जारी किया था। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने परिवहन विभाग से कहा है कि जब तक कोई नीति नहीं बनती है तब तक रैपीडो और अन्य के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाए जाएं।

अधिक जानें : मनी कन्ट्रोल


shubhman gil | hindiexplore

आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में 3 शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने शुभ्मन गिल।

27 मई 2023, शनिवार

गुजरात टाइटंस के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल आईपीएल 2023 के क्वालीफायर सेकंड मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना तीसरा शतक लगाया। आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में शुभ्मन गिल ने 10 छक्के और 7 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने 60 बॉल में 129 रन बना डाले। इसके पहले विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 4 शतक लगाए थे। जॉस बटलर आई पी एल 2022 में भी 4 शतक लगाए थे।

अधिक जानें : ESPN Cricinfo



shubhman gil | hindiexplore

आई पी एल 2023 के प्लेऑफ में शुभ्मन गिल ने अपना तीसरा शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए ।

27 मई 2023, शनिवार

शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को क्वालीफायर 2 में अपना तीसरा शतक आई पी एल 2023 में लगाया। ऐसा करने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इस मैच में शुभ्मन गिल ने सात चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रन 60 गेंदों में बनाएं। यह अभी तक का आईपीएल का प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर रहा और आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। ऐसा करके शुभमन गिल आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं।

अधिक जानें : ESPN Cricinfo


new parliament | hindiexplore

संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन समारोह में 25 दल होंगे शामिल।

26 May 2023, Friday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में 18 राजग दलों के साथ 7 गैर-राजग दल भाग लेंगे। इसमें भाजपा के साथ अन्य दलों की शामिली से राजग को विपक्षी आरोपों का खंडन करने में मदद मिलेगी। गैर-राजग दलों के 50 सदस्य लोकसभा में हैं और इससे भाजपा को बड़ी राहत मिलेगी।

अधिक जानें : Revoi


new parliament | hindiexplore

28 मई 2023 को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी।

26 May 2023, Friday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई रविवार को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष पूजा और हवन होंगे। कार्यक्रम का समापन प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद होगा। कार्यक्रम में तमिलनाडु के मठों से 20 स्वामी और पुजारी भी शामिल होंगे। उसके बाद, आमंत्रित विशेष अतिथि और सांसद नए संसद भवन में पहुंचेंगे और कार्यक्रम संपन्न होगा।

अधिक जानें : NEWSNATION


tata group | hindiexplore

एप्पल कंपनी बनी दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनी।

25 May 2023,Thursday

बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने अपनी वार्षिक सूची में घोषित किया है कि 2023 में एप्पल दुनिया की सबसे इनोवेटिव कंपनी है। सूची में एप्पल के बाद टेस्ला, एमेज़ॉन, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, मॉडर्ना, सैमसंग, हुआवेई, बीवाईडी कंपनी और सीमेंस की जगह है। यह बात ध्यान में रखने योग्य है कि टाटा ग्रुप (20) इस सूची में स्थान पाने वाला एकमात्र भारतीय समूह है।

अधिक जानें : ET NOW


100 saal | hindiexplore

कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 100 साल की वृद्ध महिला पर 10 लाख की रंगदारी का केस हुआ दर्ज़।

25 May 2023,Thursday

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल्याणपुर थाने की पुलिस ने 100 वर्ष की वृद्ध महिला के खिलाफ 10 लाख की रंगदारी का केस दर्ज़ किया है। रिपोर्ट के अनुसार वृद्धा चंद्रकली मिर्ज़ापुर नयी बस्ती की निवासी हैं। जांच के अनुसार यह केस जमीनी विवाद के चलते दर्ज़ कराया गया था। पुलिस कमिश्नर द्वारा इस केस को रद्द करने का आदेश जारी किया गया है।

अधिक जानें : हिंदुस्तान



bhagwant maan 1 | hindiexplore

पंजाब के सीएम भगवंत मान को केंद्र सरकार द्वारा दी गयी ‘ज़ेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा

25 May 2023,Thursday

‘पीटीआई के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को ‘जेड प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। जिसे संभावित खतरों के मद्देनज़र माना जा रहा है। भगवंत मान की सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 जवानों की एक टीम तैनात की गई है। मान को यह सुरक्षा कवर पूरे भारत के लिए दिया गया है।

अधिक जानें : जनसत्ता


विराट कोहली

विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स के साथ एशिया के पहले यूजर बने।

25 May 2023,Thursday

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। ऐसा करने वाले वह पहले एशियाई शख्स बन गए हैं। कोहली के पिछले साल जून में 200 मिलियन और सितंबर 2021 में 150 मिलियन फॉलोअर्स हुए थे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद, कोहली तीसरे स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी बनकर 250 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को प्राप्त करने वाले हैं।

अधिक जानें : LatestLY


ashish vidhyarthi | hindiexplore

60 वर्ष के ऐक्टर आशीष विद्यार्थी ने फैशन ऑन्ट्रेप्रेन्योर रुपाली बरुआ के साथ की शादी।

25 May 2023,Thursday

गुरुवार को एक्टर और ब्लॉगर आशीष विद्यार्थी ने कोलकाता में अपने करीबी सदस्यों की मौजूदगी में शादी कर ली। आशीष ने इटाइम्स को बताते हुए कहा कि “जीवन के इस पड़ाव में रुपाली से शादी करना एक अलग एहसास है, हम कुछ समय पहले मिले थे और हमने आगे बढ़ने का फैसला किया।” इससे पहले आशीष की शादी राजोशी बरुआ से हुई थी।

अधिक जानें : News18 हिंदी


death | hindiexplore

भोजपुरी फिल्म निर्देशक की आशङ्काजनक स्थिति में उत्तर प्रदेश में मृत्यु हुई।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में, वाराणसी के निवासी भोजपुरी फिल्म निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी (60) की आशंकाजनक परिस्थितियों में अप्राकृतिक मौत हो गई है। तिवारी एक फिल्म की शूटिंग के लिए 12 दिनों से एक होटल में ठहरे थे और उनके कमरे के अंदर ही उन्हें मृत पाया गया।पुलिस का कहना है कि इसकी वजह हार्ट अटैक हो सकती है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच जारी है।

अधिक जानें : पब्लिक


ram bhajan | hindiexplore

दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को उसके 8वें प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता मिली।

दिल्ली पुलिस के मुख्य कॉन्स्टेबल राम भजन कुमार ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 667वीं रैंक हासिल की है और उन्हें यह सफलता 8वें प्रयास में मिली है। राम ने बताया कि उन्होंने फिरोज़ आलम से प्रभावित होकर इस निष्फलता से लड़कर यह सफलता प्राप्त की है, जो 2019 में यूपीएससी परीक्षा को पास करने के बाद एसीपी बने थे। राम ने 2009 में दिल्ली पुलिस में शामिल होने का निर्णय लिया था।

अधिक जानें : हिंदुस्तान


amit shah 1 | hindiexplore

नई संसद के निर्माण में शामिल होने वाले 60,000 श्रम योगियों को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि नई संसद के निर्माण में शामिल होने वाले लगभग 60,000 श्रम योगियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन के दिन सम्मानित करेंगे। संसद के उद्घाटन समारोह का आयोजन 28 मई को होने वाला है, और इस समारोह का बहिष्कार करने का एलान 19 राजनीतिक दलों ने किया है। शाह ने यह कहा कि इसे राजनीति के साथ जोड़ना उचित नहीं होगा।

अधिक जानें : ABP न्यूज़

ravi shastri | hindiexplore

रवि शास्त्री ने WTC फाइनल के लिए अपना भारतीय प्लेइंग इलेवन चुना।

रवि शास्त्री (पूर्व भारतीय मुख्य कोच) ने अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुना है। उन्होंने ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और शुबमन गिल को चुना है, जबकि चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को उनके बाद खिलाया है। उन्होंने के.एस. भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी चुना है।

अधिक जानें : न्यूज़ बाइट हिंदी

GT out IPL 2023 | hindiexplore

गुजरात टाइटंस पहली बार आईपीएल से बाहर।

आईपीएल 2023 के प्रथम क्वालीफायर मुकाबले में, जहां चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 173 रन का लक्ष्य था, गुजरात टाइटंस (जीटी) ने 157 रन पर सब आउट होकर हार का सामना किया। इस आईपीएल सीजन में यह पहली बार हुआ है कि गुजरात टाइटंस ने एक मैच में अपने सारे 10 विकेट खो दिए हैं। जीटी ने 2022 में अपनी पहली आईपीएल सीजन खेली थी और अब तक कुल मिलाकर 31 मैच खेले हैं।

अधिक जानें : जनसत्ता

priyanka | hindiexplore

प्रियंका चोपड़ा ने किया बॉलीवुड के डायरेक्टर का खुलासा कहा “वह मेरा अंडरवियर देखना चाहता था। “

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बॉलीवुड डायरेक्टर उनका अंडरवियर देखना चाहता था। उन्होंने कहा, “मैं अंडरकवर थी…मैं एक समय में एक कपड़ा उतारकर लड़के को सेड्यूस कर रही थी….फिल्ममेकर ने मेरे सामने स्टाइलिस्ट से कहा था- ‘नहीं, मुझे उनका अंडरवियर देखना है। नहीं तो कोई यह फिल्म देखने कोई क्यों आएगा?'”

अधिक जानें : जनसत्ता

nitesh pandey | hindiexplore

महाराष्ट्र के एक होटल में मृत पाए गए थे ऐक्टर नितेश पांडे, होटल कर्मचारियों से हो रही पूछताछ।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार नासिक (महाराष्ट्र) के इगतपूरी के एक होटल में टीवी कलाकार नितेश पांडे मृत पाए गए थे। अतः होटल के कर्मचारियों व नितेश के करीबियों से पूछ्ताछ की जा रही है। नितेश टेलीविज़न के एक मशहूर कलाकार थे जो अनुपमा नामक सीरियल में काम कर रहे थे। इसके अलावा वे शाहरुख़ खान की फिल्म ॐ शांति ॐ में भी काम कर चुके है।

अधिक जानें : हिंदुस्तान टाइम्स



vaibhavi 1 | hindiexplore

मशहूर अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की हिमांचल प्रदेश में एक खाई में कार गिरने से मृत्यु हो गयी है।

मशहूर अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की हिमांचल प्रदेश में एक खाई में कार गिरने से मृत्यु हो गयी है। उस समय कार में उनके मंगेतर भी थे। दोनों 23 मई को बंजार की तीर्थन घाटी घूमने जा रहे थे। इस दुर्घटना में वैभवी की तुरंत ही मृत्यु हो गयी थी जबकि उनके मंगेतर को मामूली चोटें आयी थी। जिनका इलाज़ अस्पताल में चल रहा है।

अधिक जानें : प्रभात भास्कर

nitesh pandey | hindiexplore

टेलीविज़न कलाकार नितेश पांडे का कार्डियक अरेस्ट से हुआ 51 साल की उम्र में निधन।

टेलीविज़न कलाकार नितेश पांडे का निधन 51 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने के कारण हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतेश को (23-05-2023) मंगलवार देर रात 2 बजे नासिक के पास इगतपुरी में  कार्डियक अरेस्ट आया था। वे यहां शूटिंग के लिए आए थे। कार्डियक अरेस्ट के फौरन बाद नीतेश की मौत हो गई थी।

अधिक जानें : ABP न्यूज़

adhir ranjan | hindiexplore

अधीर रन्जन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा ”पागल मोदी’

लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नोटबंदी के मुद्दे पर बयान देते हुए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को अभद्र शब्दों से संबोधित किया। अधीर रंजन ने माननीय प्रधान मंत्री मोदी को कहा कि नोटबंदी करके वह पागल हो गए हैं यह मोदी नहीं पागल मोदी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी अधीर रंजन ने मोदी जी को राक्षस शब्द से संबोधित किया था।

अधिक जानें : सच बेधडक

2000 NOTE | hindiexplore

अब ₹2000 के नोट बदलने के लिए लग सकता है शुल्क।

मंगलवार 23 मई से बैंकों में 200 रुपये के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। जिसके बाद बैंकों में अधिक मात्रा में भीड़ जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते एसबीआई सहित कई बैंकों ने ₹2000 के नोटों को बदलने के लिए तीसरे डिपॉजिट पर शुल्क लगाने की घोषणा की है।

अधिक जानें : न्यूज़ 18 हिंदी

modi | hindiexplore

ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री मोदी और अल्ब्नीज़ के बीच द्विपक्षीय वार्ता।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वहाँ के प्रधानमंत्री एंथनी अल्ब्नीज़ के साथ वार्ता की जिसमें उन्होने व्यापार, रक्षा तकनीक समेत कई मुद्दों पआर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होने आपसी सहयोग के बारे में कहा कि हमारे सम्बंध अब T-20 मोड पर हैं।

अधिक जानें- प्रभात खबर

hindiexplore homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *