Small Business Ideas 2023, business for 2023, किराने का व्यापार कैसे बढ़ाएं, जनरल स्टोर की दुकान कैसे खोलें, किराने की छोटी सी दुकान को बड़े व्यापार में कैसे बदला जाये, Online Kirana Store Business Plan, Online business Ideas, जनरल स्टोर की छोटी दुकान से बड़ा व्यापार कैसे बनाया जाये आदि से जुडी जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
Small Business Ideas 2023
आज हम आपको कुछ ऐसे Small Business Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शुरू करके आप अपना खुद का एक बड़ा व्यापार खड़ा कर सकते हैं। जी हाँ अगर आप भी कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और आप यह निश्चय नहीं ले पा रहे हैं की क्या किया जाये या कौन सा बिज़नेस किया जाये तो हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे बिज़नेस प्लान के बारे में बताएँगे जो कम पूँजी में शुरू किये जा सकते हैं और धीरे धीरे इन बिज़नेस को बड़ा बनाया जा सकता है।
क्या आप भी अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहते है ? लेकिन धन के अभाव के कारण शुरू नही कर पा रहे? तो हम आपके लिए लेकर आए है कुछ गिने चुने छोटे बिजनेस आइडिया जो आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते है , और मोटा मुनाफा कमा सकते है ।
बिजनेस छोटा हो या बड़ा बिजनेस तो बिजनेस होता है , जहां हमारे भारत में धंधे को धर्म के समान माना जाता है। अगर आपका भी माइंडसेट बिजनेस वाला है , और आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में विश्वास रखते है , कुछ बड़ा करने का जज्बा आपके अंदर है तो आपको बिजनेस करना चाहिए ।शुरुआत आप एक घरेलू (छोटे बिजनेस ) से शुरुआत कर सकते हैं , समय के साथ फैलाव भी कर सकते है । इस लेख में अंदर हम जानेंगे कि कौन-कौन से छोटे बिजनेस है जो आप भारत में बहुत ही कम लागत में शुरुआत कर सकते हैं ।
बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है ?
अगर आप भारत में रहकर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप भारत के उन 1% लोगों में से है जो कामयाब होने की राह पर निकले है ,और वो कुछ बड़ा करने के इरादे से आए है।भारत में सामाजिक सिस्टम ऐसा बना हुआ है कि अगर आप कुछ अलग करना चाहेंगे तो आपको कोसा भी जाएगा लेकिन आपको हिम्मत नहीं हार नहीं होगी ।
अगर आप एक कौन सा भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ? तो आपको पहले उस बिजनेस के संबंधित आपको जानकारी होना आवश्यक है , उस बिजनेस में आपकी रूचि होनी चाहिए और , आपको यह पता होना चाहिए कि भविष्य में इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर कैसे किया जा सकता है ?
कौन सा भी एक बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उस बिजनेस की बाजार में मांग और आपूर्ति की जानकारी होना आवश्यक है ? तभी आप एक अच्छा व्यवसाय कर सकते हैं ।
बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि बिजनेस को सफल होने में लंबा समय भी लग सकता है तो आपको धैर्य बनाए रखना होगा और लगातार अपने बिजनेस में सुधार करना होगा और उसे अच्छे से अच्छा प्रोडक्ट बनाना होगा।
अगर आप यह सभी पैमाने पर खरे उतरने सभी करने के लिए तैयार हैं तो अवश्य ही आप भविष्य एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं। हम आपके लिए इस लेख में कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले है , जिनकी शुरुआत कम लागत में होती है और मुनाफा बहुत अच्छा कमाया जाता है ।
चाय की दुकान
भारत में शायद ही कोई होगा जिसने सुबह या शाम या फिर दिन में एक बार चाय नहीं पी होगी। चाय जितना छोटा शब्द है उतना ही बड़ा व्यापार बन सकता है। इसका सफल उदाहरण भारत के कुछ ऐसे युवा हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया है। तो अगर आप भी अपना व्यापार करना कहते हैं तो एक छोटी सी ही सही चाहे दुकान हो या कोई ठेला उस पर अपनी चाय की दूकान शुरू कर दीजिये।
तो बात हुई की आप चाय की दूकान चालू कीजिये लेकिन ऐसा क्या किया जाये की आपकी चाय की दुकान और आपकी चाय दोनों ही प्रसिद्ध हो जाये। तो सबसे पहले आप चाय के साथ कुछ ऐसे प्रयोग करिये जिससे लोगों को चाय के स्वाद साथ सेहत का भी ख्याल रखा जा सके। जैसे : चाय में आप आयुर्वेदिक जड़ी बुटियाँ डाल सकते हैं। या फिर अपना बनाया हुआ कोई चाय का आयुर्वेदिक मसाला जिससे उस चाय में वो गुण आ जाये जिससे लोगों की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी हो।
जूस की दुकान
आज के समय में लोग अपनी सेहत को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग हो चुके हैं। ऐसे में आप एक जूस की दुकान खोल सकते हैं। जिसमे आप अलग अलग तरह के पौष्टिक स्वास्थ्यवर्धक जूस बनाकर बेच सकते हैं। इसके लिए आपको एक जूसर मिक्सी मशीन की आवश्यकता होगी। अगर आप दुकान नहीं ले सकते हैं। तो आप एक ठेले पर हाथ वाली जूस मशीन लगाकर भी अपना जूस का व्यापार शुरू कर सकते हैं।
जूस का व्यापार काफी पुराना भी है और इसे अब आधुनिक बनाया जा रहा है। अलग अलग तरह के फलों को काटने की मशीन और उनके जूस निकालने की मशीन आज बाजार में उपलब्ध हो चुकी हैं। शुरुआत में आप एक साधारण सी बिना बिजली से चलने वाली हाथ से जूस निकालने वाली मशीन लगाकर अपने व्यापार को शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप धीरे धीरे उन आधुनिक मशीनों को अपनी दुकान में लगाकर अपना व्यापार बड़ा कर सकते हैं।
नाश्ते की दुकान
सुबह की चाय के साथ अक्सर लोग कुछ न कुछ नाश्ते में खाना चाहते हैं। ऐसे में यदि आप अपनी चाय की दुकान में कुछ नाश्ते के इंतजाम भी कर दें तो आपको व्यापार में अधिक मुनाफा होना शुरू हो जाएगा। अब बात करते हैं किस प्रकार का नाश्ता आप अपनी दुकान में बना सकते हैं। आजकल के लोग दो तरह के खानपान की मांग करते हैं। पहला तो वह जो स्वादिष्ट चटपटा और खाने में लजीज हो। अब यहां पर आप अपने व्यापार में या तो इस प्रकार की चीजें बना सकते हैं। या फिर आप कुछ हेल्दी फूड जो नाश्ते के लिए उपयुक्त होता है उन चीजों पर काम कर सकते हैं।
अगर आप लोगों की पसंद का स्वादिष्ट चटपटा और लजीज खाना बनाना चाहते हैं जिसे आप नाश्ते में बेच सकें। ऐसे में आप समोसे, पापड़ी, मट्ठी, रश्क, ब्रेड पकोड़े पकौड़ी आदि चीजें बनाकर नाश्ते के रूप में बेच सकते हैं। अब कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग होते हैं। उन लोगों के लिए आप हेल्दी नाश्ता बना सकते हैं। जैसे: उबले हुए अंडे, आमलेट, स्प्राउट्स, चने, दलिया, ओट्स इत्यादि से बनी हुई चीजें आप नाश्ते में ताजा बना कर बेच सकते हैं।
मोबाइल और एक्सेसरीज की दुकान
आज के समय में कोई भी अपने आप को मोबाइल के बिना सोच ही नहीं सकता है। सेलफोन होना आज सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है। आज करीब हर किसी के पास स्मार्टफोन हो चुका है। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलने के बाद आज लगभग हर ज़रूरी काम स्मार्टफोन के ज़रिए हो जाता है। ऐसे में अगर आप मोबाइल फ़ोन और उनसे जुड़ी सभी जरूरी उत्पादों का व्यापार शुरू करते हैं तो आप एक अच्छा खासा व्यापार खड़ा कर सकते हैं।
अब यहां आप दो प्रकार से व्यापार को शुरू कर सकते हैं। एक तो आप मोबाइल फोन बेच सकते हैं और दूसरा ये की आप उनसे जुड़ी ज़रूरी एक्सेसरीज बेच सकते हैं साथ ही आप मोबाइल फोन रिपेयर कर सकते हैं। साथ ही आप पुराने और खराब फ़ोन खरीदकर उन्हें ठीक करके ऑनलाइन मार्केटप्लेस जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट या फिर खुद से बेच सकते हैं।
सब्जी की दुकान
सब्ज़ी की दुकान खोलना हमेशा से फायदे का सौदा रहा है। सबसे अच्छी बात इस व्यापार की ये है की सब्ज़ियों की डिमांड कभी ख़तम नहीं हो सकती है और दूसरी बात यह है की इस व्यापार को शुरू करने में लागत कम से कम आती है। आप किसी भी अपने पास की बड़ी मंडी में जाकर सीजनल सब्ज़ी खरीदकर उसे किसी दुकान में रखकर या फिर किसी ठेले पर रखकर बेच सकते हैं।
अब बात करते हैं की इस व्यापार को बड़ा कैसे बनाया जाये तो इस व्यापार को आगे बढ़ाने और बड़ा बनाने के लिए आप सीधे किसानों से संपर्क कर सकते हैं और इसमें थोड़ा ज्यादा पूंजी लगाकर आप इतना माल खरीद सकते हैं की आप एक आढ़त (थोक की दुकान) बना सकते हैं। और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आप इससे भी बड़ा व्यापार करना चाहते हैं तो आप सीधे किसानों से खरीद कर विदेशों में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हाँ इसके लिए आपको एक्सपोर्ट लाइसेंस लेने की आवश्यकता पड़ेगी।
फलों की दुकान
फलों का व्यापार करना भी एक फायदे का सौदा है। कम लागत में भी आप मुनाफा कमा सकते है। फलों का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसमें आप व्यापारिक विस्तार कर सकते हैं। अगर आपके पास कम पूंजी है तो भी आप व्यापार शुरू करके इसे बड़ा बना सकते है। इस व्यापार को भी आप किस दुकान या ठेले से शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास दुकान है तो बहुत ही अच्छा रहेगा। इस व्यापार में कुछ ध्यान देने वाली बातें है जो आपको जानना बहुत ज़रूरी हैं।
- अगर आप फलों का व्यापार करना चाहते है तो आपको मंडी माल खरीदना होगा जो आसानी से 2 या 3 दिन में बिक जाये।
- अगर आप की दुकान किसी अस्पताल या किसी स्थानीय मंडी के पास है तो आपका नुक्सान कम होगा और मुनाफा भी अधिक कमा पाएंगे।
- अगर आप शुरू में दुकान नहीं लेते हैं तो आप ठेले पर फेरी करके बेच सकते हैं उसके लिए आपको आस पास के अच्छे इलाकों में घूमना होगा।
- फलों को अधिक दिन तक बचाने के लिए आपको किसी रेफ्रिजरेटर की आवश्यकता पड़ेगी। जिसमें आप फलों को कोल्ड स्टोर कर सकते हैं।
किराने की दुकान
किराने की दुकान व्यापार करने का एक सदाबहार विकल्प है जिसमें आप जितना समान भी सम्मान खरीदें लोगों में उसकी ज़रूरत कभी कम नहीं होती है। ऐसे में जनरल स्टोर का small business ideas आपके लिए बहुत मुनाफे वाला हो सकता है। अब बात यहाँ आती है की पहले से ही किराने की कई साड़ी दुकानें हो चुकी है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिससे आपकी किराने की दुकान प्रसिद्ध हो सकती है।
- सबसे पहले तो आप किराने की दूकान को कुछ इस प्रकार बनाइये की लोग आपकी दूकान में आकर सामान स्वयं से ले सकें। इससे ग्राहक को एक स्वयं में संतुष्टि होती है की उसने सोच समझकर सामान लिया है।
- अगर हो सके तो बाजार के रेट से कम रेट में सामान बेचिये। इससे आप ग्राहक इकठ्ठा कर सकते हैं।
- हो सके तो अपनी दूकान के सामानों पर कुछ न कुछ ऑफर देते रहिये।
- अगर हो सके तो अपने आस पास के लोगों को सामान की होम डिलीवरी कर दीजिये।
- अपनी किराने की दुकान को ऑनलाइन करिये। अपने व्हाट्सप्प पर ग्रुप बनाइये जिसमें अपने स्थानीय लोगों को जोड़िये और उनसे आर्डर प्राप्त कीजिये क्योकि अब हर व्यक्ति घर बैठे ही सामान मंगवाता है।
पानी पूरी की दुकान
गोलगप्पे (पानी पूरी) तो उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ के लोग तो गोलगप्पे के दीवाने हैं। क्योकि गोलगप्पे आपके मुंह का स्वाद भी बदल देते हैं और ये हाज़मे के लिए भी अच्छे होते हैं। इसलिए गोलगप्पे का काम तो काफी समय से लोकप्रिय है। इस व्यापार की ख़ास बात यह है की यह कम से कम लागत में शुरू हो जाता है। और लोगों में काफी प्रचलित है।
इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम लागत लगानी पड़ती है। यदि आपके पास 1000 रुपये भी हैं तो आप इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं। आपको पानी पूरी का पानी बनाना आना चाहिए।
फास्ट फूड की दुकान
फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार आज के समय में बहुत डिमांड में रहता है। आज के समय में बच्चे तो फ़ास्ट फ़ूड के दीवाने हैं ही लेकिन साथ ही युवा भी इसके शौकीन हो चुके हैं। ऐसे में फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार शुरू करने में बहुत मुनाफा हो सकता है। फ़ास्ट फ़ूड का व्यापार करने के लिए आपको बहुत ही कम लागत लगानी पड़ती है। जैसे अगर आप बर्गर बेचना चाहते हैं तो यह बहुत ही कम लागत में बन जाता है। ऐसे ही अगर आप चाउमीन बेचना चाहते है तो यह भी मुनाफा दे सकता है। कम से कम 2000 रुपये में आपका यह व्यापार शुरू हो सकता है। इसे आप घर से भी ऑनलाइन कर सकते है।
कपडे सिलाई की दुकान
सिलाई का काम करने के लिए आपके पास एक सिलाई मशीन होनी चाहिए। जोकि आजकल बाजार इन 4 से 5 हज़ार रुपये में मिल जाती है। इसके साथ ही आपको मशीन से कपड़ा सिलना आना चाहिए। यह एक स्किल बेस्ड बिज़नेस है जिसमें आपको सिलाई का काम आने चाहिए। तभी आप अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं।
इस व्यापार में आपको कई प्रकार के सिलाई के विकल्प मिल जाते हैं। जैसे अगर आप महिलाओं के लिए कपड़े बनाते हैं या पुरुषों के लिए तो आपको अलग अलग मुनाफा होता है। देखा जाए तो महिलाओं के लिए अगर आप कपड़े बनाते हैं तो आपको अधिक मुनाफा होता है।
स्टेशनरी की दुकान
स्टेशनरी का सामान बेचना भी एक अच्छा व्यापारिक विकल्प होता है। सबसे अच्छी बात इस व्यापार की यह है कि यह व्यापार कभी भी बंद नहीं होता है। सालों से यह व्यापार मुनाफे में ही रहा है। और आगे भी यह बिज़नेस मुनाफे में ही रहेगा। बस आपको ध्यान देने की बात यह है कि अपनी दुकान आपको किसी स्कूल के पास या किसी मुख्य बाजार में खोलना होगा। स्टेशनरी का सारा सामान रखना होगा।
इस व्यापार को शुरू करने में आपको कम से कम 50000 रुपये की ज़रूरत पड़ेगी। अगर आप इससे भी कम में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी सामान जैसे पेन पेंसिल आदि जगह जगह जाकर बेचना होगा। इसमें आपका कम लागत में व्यापार शुरू हो सकता है।
हेयर कटिंग सलून
भारत में बार्बर शॉप जिसे नाई की दुकान भी कहते हैं ।वह बहुत ही बड़े पैमाने पर फैल सकता है।पहले के लोग इसे सिर्फ एक समुदाय का काम समझते थे , लेकिन अब कोई भी व्यक्ति कैसा भी कार्य कर सकता है , सबको केसा भी व्यवसाय करने की आजादी है ।भारतीय बाजार में हेयर सैलून की की डिमांड हमेशा रहेगी, भविष्य में भी इस इस व्यवसाय को आप बहुत सारे सैलून खोल कर भी बढ़ा सकते हैं ।इस व्यवसाय बाप को एक बहुत ही अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा । यह बिजनेस भविष्य में खत्म होने की संभावना भी नही है ।
सिलाई की दूकान
वर्तमान भारत में व्यवसाय के बंधन जैसे-जैसे ढीले होते जा रहे हैं वैसे युवाओं के पास रोजगार के नए नए साधन उपलब्ध होते जा रहे हैं। प्राचीन समय से ही दर्जी का काम सिंपल और साधारण रहा है । लेकिन समय के साथ अब कपड़ों में फैशन आ चुकी है , लेकिन अगर आप कपड़ों को अच्छी तरीके से और फैशन के साथ सिलना सीख जाते हैं ।फिर आप इस व्यवसाय को अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं | इस व्यवसाय में कम लागत और ज्यादा मुनाफा की संभावना है ।भविष्य में भी इस व्यवसाय की बहुत आवश्यकता हमेशा रहेगी।
कोचिंग सेंटर
अगर आपको किसी एक विषय में महारत हासिल है , या आपके पास कुछ ऐसा है जो आप बच्चों को या सामने वाले को सिखा सकते हैं तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा।भारत में जहां बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा जाता है , वहां पर कोचिंग सेंटर एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है जहां पर आप सामने वाले को शिक्षा देखकर , उनको सीखा सकते है , बदले में आपको आपकी फीस दी जायगी ।
कपडे धुलाई
यह व्यवसाय एकदम कम लागत में शुरू हो जाता है । इस व्यवसाय को आप अपने घर से ही शुरुआत कर सकते हैं बस इसमें आपको एक अच्छा सा नेटवर्क बनाना होगा , जिससे ज्यादा से ज्यादा आपको ग्राहक मिल सके।इस व्यवसाय में आपको काफी मुनाफा मिल जाएगा।और समय के साथ आप इस बिजनेस को बड़ा भी कर सकते हैं।
योगा सेंटर
वर्तमान में भारत में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं । योग भारतीय संस्कृति का अंग है लेकिन जब से 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है तब से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ चुका है ।आप एक योगा गुरु बन सकते हैं जहां पर लोगों को आप हेल्थ के बारे में और योगासनों को सिखाएंगे और आप उनसे मोटी फीस चार्ज कर सकते हैं।
टिफ़िन सेंटर
भारत में भी कुछ ऐसे शहर है जहां पर दूर-दूर से बच्चे पढ़ने या फिर व्यवसाय के लिए लोग आते हैं, आप उन सभी दूरस्थ से आने वाले स्टूडेंट्स और व्यवस्थाओं के लिए टिफिन सर्विस की व्यवस्था चालू कर सकते हैं , जिससे उनको भी आसानी हो और आपको भी आपका मुनाफा मिल जाएगा। यह बिजनेस भी एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है। इस बिजनेस की मांग उन शहरों में ज्यादा है जहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं जैसे राजस्थान का कोटा यहां पर स्टूडेंट्स दूर-दूर से आते हैं, तो यहां पर टिफिन सर्विस की मांग बहुत ज्यादा है।
बेकरी शॉप
आजकल बर्थडे पर केक बनवाना , उसे स्पेशल तरीके से डिजाइन करवाना और केक काटने की परंपरा चालू हो चुकी है । लोग अपने इवेंट्स, जन्मदिन और भी बहुत सारे कुछ खास दिनों पर केक ऑर्डर करते हैं । यह बिजनेस भविष्य में बहुत ही बड़े पैमाने पर फैल सकता है बस इसमें आपको एक दुकान की और केक बनाने की विधि को सीखने की जरूरत है।
डांस क्लासेस
अगर आपको डांस आता है तो आप डांस सेंटर खोल सकते हैं जिससे आप सामने वाले को डांस सिखाएंगे और आप उनको सिखाने के बदले उनसे एक फीस चार्ज कर सकते हैं।जितना ज्यादा लोगों को आप डांस सिखाएंगे उतना ज्यादा आपको फीस मिलेगा ।यह बिजनेस आइडिया छोटे शहरों और बड़े शहरों में एक अच्छा बिजनेस हो सकता है ।
अचार और मसाले का व्यापार
भारत के बाजारों में आचार और मसालों की डिमांड हमेशा रहती है ।यहां के लोग चटपटा और तीखा खाना पसंद करते हैं , ऐसे लोगों को आप आचार और पापड़ बना कर उनको बेच सकते हैं ।इस बिजनेस को करने के लिए आप अपने घर से शुरुआत कर सकते हैं ।जब आपके पापड़ बिकने लग जाए तो आप इसे बड़े पैमाने पर फैला भी सकते है। और फिर जब थोड़ा बिजनेस बढ़ जाए तो आप किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी ले कर इसे और बड़ा बना सकते हैं ।इस बिजनेस को करने के लिए आप अपने परिवार वालों की मदद भी ले सकते हैं ।
बाइक सर्विस सेंटर
अगर आपको ऑटोमोबाइल और वाहनों को रिपेयर करना और उनकी सर्विसिंग करना आता है, या आप चाहो तो सीख भी सकते हैं ।भारत में जहां वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वहां पर इनको रिपेयर, सर्विसिंग के लिए बाजार में दुकानें बहुत ही सीमित मात्रा में होती है।और भविष्य में इस इस व्यवसाय की मांग बाजार में हमेशा बनी रहेगी ।इस व्यवसाय को आप एक सिर्फ छोटी सी दुकान से शुरू कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
हमने आपको इस लेख में छोटे व्यवसाय और ऐसे बिजनेस के बारे में बताया है जो आपको कम लागत में शुरुआत हो सकती है ।और आपको भविष्य में बहुत ही अच्छा मुनाफा मिलेगा ।लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इन बिजनेस को करने में मेहनत आपको ही करनी पड़ेगी ।और बिजनेस करने के लिए आपको धैर्य रखना होगा , क्योंकि एक बिजनेस को सफल बनाने के लिए समय और धैर्य रखना जरूरी होता है।