Top 5 Future Business Ideas in India 2024.

Future Business Ideas

Future Business Ideas : आज के समय में देखा जा रहा है की हर कोई व्यापार करना चाहता हैl बिज़नेस करने का जैसे ट्रेंड चल रहा हैl जो नौकरी कर रहे हैं उनमें अपना खुद का व्यापार करने की बहुत इच्छा होती है लेकिन व्यापार में होने वाले रिस्क की वजह से ज्यादातर लोग अपने पहले बिजनेस की शुरुआत ही नहीं कर पाते हैंl

लेकिन अगर भविष्य के बाज़ार को देखते हुए व्यापार का निर्णय लिया जाये तो शुरुआत आसान हो जाती हैl आज के इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे ही Future Business Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें रिस्क भी कम है और भविष्य में इसकी डिमांड भी बहुत अधिक मात्रा में होने वाली हैl तो आइये जानते हैंl

1. Water Supply Business

आज के समय में जिस प्रकार घरों में पानी बहाया जा रहा है आने वाले समय में शायद ही किसी को पानी पर्याप्त मात्रा में मिल पायेगाl कई जगहों पर आज पानी मिल तो रहा है लेकिन वह पानी पीने योग्य नहीं है ऐसे में अगर आप पानी के प्लांट को लगाकर साफ़ प्युरीफाई पानी की सप्लाई का बिज़नेस करते हैं तो आपका व्यापार भविष्य में बहुत चलने वाला हैl

Future Business Ideas
Image Source: Shutterstock.com

आज भी लोग पानी की कीमत को नहीं समझ रहे हैं लेकिन आप आज से ही पानी बचाएँ और प्युरीफाई पानी का प्लांट लगाकर अपना एक सफल व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैंl इसकी शुरुआत आप छोटे स्तर से भी कर सकते हैं धीरे धीरे इसे एक बड़ा आकार दे सकते हैंl

अपने घर के लिए Best RO Water Purifier की पहचान कैसे करें?

Water Supply Business का मार्केट

अब रही बात इस व्यवसाय को मार्केट करने की तो आप पानी की सप्लाई अपने आस पास के सभी घरों में, दुकानों में, दफ्तरों में, होटलों में, पार्टी हॉल में, सामाजिक कार्यक्रमों, मांगलिक कार्यक्रमों में कर सकते हैंl इसकी डिमांड कम नहीं होने वाली हैl देखा जाए तो यह एक बेस्ट Future Business Ideas साबित हो सकता हैl

Water Supply Business की लागत और खर्च

आप इसकी शुरुआत छोटे स्तर और बड़े स्तर दोनों प्रकार से कर सकते हैंl छोटे प्लांट में लगभग 2 से 3 लाख की लागत आती है और अगर आप इसे बड़े स्तर से शुरुआत कर रहर हैं तो इसमें लगभग 8 से 10 लाख की लागत आती हैl इसमें प्लांट का खर्च, वाटर स्टोरेज का खर्च, ट्रांसपोर्ट के लिए भाड़े का खर्च, इत्यादि आता हैl

2. Solar Panel Business

बिजली के बढ़ते बिल से बचने का एक मात्र समाधान है सोलर पैनल। सरकार भी अपने खर्चों को कम करने के लिए अपने ज्यादातर सरकारी संस्थानों में सोलर पैनल लगवा रही है। ऐसे में यह एक बहुत अच्छा व्यापारिक अवसर है जो आपको भविष्य में सफलता दिला सकता है। पूर्णरूप से अभी लोगों की जागरूकता न होने के कारण लोग सोलर ऊर्जा की ओर कदम नही बढा पा रहे हैं।

Solar business Plan
Image Source: Shutterstock.com

सोलर Business का मार्केट

आप अभी से इस व्यवसाय को शुरू करके भविष्य में सफल हो सकते हैं। तेजी से बढ़ते इस व्यवसाय में सम्भावनाये बहुत अधिक हैं। ग्रामीणों के लिए तो सोलर ऊर्जा से जुड़े यंत्र जैसे वरदान के रूप में होते हैं। गांवों में इस व्यवसाय को सफलतापूर्वक किया जा सकता है। सोलर ऊर्जा से जुड़ा बाजार केवल गांवों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी बहुत बड़ा है।

सोलर Business की लागत और खर्च

सोलर ऊर्जा के व्यापार को शुरू करने के लिए आप छोटी लागत से भी शुरू कर सकते हैं। करीब 2 से 3 लाख रुपये में आप अपने सोलर बिज़नेस को शुरू करके इसे बृहद रूप दे सकते हैं। साथ ही सरकार की भी कई प्रकार की स्कीमों के तहत आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

सरकार लोगों को यह आफर दे रही है कि आप अपने घर में सोलर पैनल लगवाकर सरकार को बिजली बेच सकते हैं। लोग इसका लाभ उठाना चाहेंगे इसलिए आप सोलर पैनल लगाकर मुनाफा भी कमा सकते हैं।

3. Future Business ideas [E-Commerce]

E-Commerce Business ने भारत में पकड़ बना ली है आज हर कोई अपना सामान घर बैठे ही मंगवाना चाहता हैl हर छोटा बड़ा दूकानदार अपना व्यापार ऑनलाइन कर रहा हैl क्योकि आने वाला समय ऑनलाइन सेलिंग का ही है इसलिए आपको भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर देना चाहिएl

e commerce business plan | hindiexplore
Image Source: Shutterstock.com

E-Commerce का मार्केट

E-Commerce Business का मार्केट बहुत बड़ा है आप इसे अपने शहर से लेकर देश विदेश तक कर सकते हैंl जैसा आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी आप उसी के हिसाब से अपना Business का बाज़ार बढ़ा सकते हैंl

E-Commerce Business में आने वाली लागत और खर्च

E-Commerce Business को करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्यापार के लिए एक वेबसाइट बनानी होगीl फिर उसका विज्ञापन करके अपने प्रोडक्ट की सेलिंग कर सकते हैंl इस व्यापार को आप लगभग 50000 रुपये से शुरू कर सकते हैंl

4. Food Business

Food Business कभी न खत्म होने वाला बिज़नेस हैl फ़ास्ट फ़ूड के बढ़ते चलन के कारण फ़ूड बाज़ार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैl ऑनलाइन खाने की डिलीवरी होने के कारण अब खाना कभी भी किसी जगह आसानी से पहुँच सकता हैl

हा आपको अपने खाने की गुणवत्ता को बेहतर बना होगा धीरे धीरे आपका यह व्यापार आगे बढ़ने लगेगा और अच्छा मुनाफा भी देगाl यह Future Business Ideas की लिस्ट में सबसे बेहतर बिज़नेस साबित हो सकता हैl

food online | hindiexplore
Image Source: Shutterstock.com

Food Business का मार्केट

ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी के आ जाने से आप इस बिज़नेस को केवल अपने मोहल्ले तक ही नहीं बल्कि पूरे शहर तक ले जा सकते हैं और आप अपने व्यापार को फ्रेंचाईस मॉडल के तहत दूसरे शहरों के अलावा पूरे देश-विदेश तक फैला सकते हैंl

Food Business में आने वाली लागत और खर्च

फ़ूड बिज़नेस में आप छोटी शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आपको करीब 50000 रुपये का निवेश करना पड सकता है आप इससे भी कम में अपना व्यापार शुरू कर सकते हैंl इस व्यापार को करने के लिए आप एक दुकान से सकते हैं या फिर आप घर से भी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कर सकते हैंl

5. Transport Business

ट्रांसपोर्ट का व्यापार शायद ही बंद हो लेकिन इस व्यापार में बहुत अधिक सम्भावनाये हैंl जब से e-commerce बिज़नेस का चलन बढ़ने लगा है तब से ट्रांसपोर्ट बिज़नेस की डिमांड बढ़ गयी हैl ऐसे में भविष्य केलिए यह एक सफल व्यवसाय साबित हो सकता हैl

Courier Transport Business | hindiexplore
Image Source: Shutterstock.com

Transport Business का मार्केट

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस का बाज़ार पूरे विश्व में फैला हुआ हैl शहर से लेकर देश -विदेश तक इस व्यवसाय की पकड़ बनी हुई हैl कभी न बंद होने वाला एक सफल व्यवसाय और मुनाफे के साथ आप इसकी शुरुआत कर सकते हैंl

Transport Business में आने वाली लागत और खर्च

आप इस व्यवसाय की शुरुआत किसी कंपनी के साथ जुड़कर एक कूरियर पार्टनर के रूप में कर सकते हैं जिसमें आपको केवल एक मोटर साइकिल की आवश्यकता होगीl आप इसे बड़े स्तर से भी कर सकते हैंl

HOMEPAGE

One Comment on “Top 5 Future Business Ideas in India 2024.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *