कैप्सूल का कवर किससे बनता है?

capsule Cover making

कैप्सूल का कवर किससे बनता है, कैप्सूल कैसे बनता है, capsule ka cover kisse banta hai, capsule cover, capsule kaise banta hai, capsule kisse banta hai, capsule ka cover kaise banta hai, capsule cover kaise banta hai, कैप्सूल का कवर किसका बना होता है, जिलेटिन कैसे बनता है? इससे जुडी सभी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें।

आज के समय में ज्यादातर देखा जाता है कि लोग भोजन से ज्यादा दवाइयों का सेवन करते हैंl लगभग हर घर में कोई न कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो दवाइयों का सेवन करता है चाहे बच्चा हो या वृद्धI आज दवाइयां का बाज़ार बहुत बड़ा हो चूका हैl यह गोली, Capsule , तरल, चूर्ण आदि रूप में बिक रही हैंl

ऐसे में आपके मन में कभी कभी यह सवाल आता होगा की दवाइयां किस प्रकार बनायीं जाती हैं? उसमें किन-किन सामग्रियों का उपयोग किया जाता है ? खास तौर से कप्सूल का बहरी हिस्सा ? जो दिखने में रंग बिरंगा प्लास्टिक जैसा लगता हैl तो आइये जानते हैंl

आप सबने कभी न कभी दवा के रूप में कैप्सूल तो लिया ही होगा ज्यादातर लोग यह सोचते हैं की जो कैप्सूल वह दवा के रूप में लेते हैं उसका बाहरी हिस्सा प्लास्टिक का होता है जबकि ऐसा नहीं होता हैl क्योंकि प्लास्टिक हमारे शरीर में जाकर हमें बहुत अधिक नुक्सान पहुंचा सकती हैl

किस पदार्थ से बनती है Capsule Cover

प्लास्टिक जैसा दिखने वाला कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा जिस चीज़ से बनता है यह जानकर आप शायद कैप्सूल खाना ही छोड़ देंगे यह जिलेटिन नामक एक पदार्थ से बनता है कई दवा निर्माता कंपनियां दवा के लेबल पर इस बात की जानकारी नहीं देती हैंl यह जानना आपके लिए बहुत आवश्यक हैl

mushroom 2263770 640 | hindiexplore
Image Source: Pixabay.com

जिलेटिन कैसे बनता है?

जिलेटिन एक पशु उत्पाद (गैर-शाकाहारी) हैl यह एक रेशेदार पदार्थ होता है जो गायों और भैंसों जैसे जानवरों की हड्डियों, उपास्थियों और कण्डरा में पाये जाते हैं। जिलेटिन का एक अन्य उपयोग जेली बनाने में होता है।

आप जानकर हैरान होगे कि वर्तमान में करीब 98 प्रतिशत दवा कंपनियां पशुओं के उत्पादों से बनने वाले जिलेटिन कैप्सूल का इस्तेमाल कर रही हैं। आपको बता दें कि जिलेटिन को पशुओं के ऊतक, हड्डियां और त्वचा को उबालकर निकाला जाता है।

अगर आपने कभी भी कोई Capsule दवा के रूप में खाई है तो आप अपने आप को शाकाहारी नही कह सकते हैं।

hindiexplore homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *