Ai Business Ideas 2023 : आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से करें व्यापार और लाखों कमायें।

Ai business Ideas 2023

Ai Business Ideas, Ai Business, ideas ai website in hindi, ideasai.com, ai ideas hindi, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से करें व्यापार, ideas ai in hindi, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से करें व्यापार, Artificial Intelligence Business Ideas, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कैसे करें और हम कैसे इसका सही इस्तेमाल करके घर बैठे केसे पैसे कमा सकते है ? आइये जानते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी बहुत ही विकसित हो चुकी है और निरंतर प्रगतिशील है । आजकल सभी काम टेक्नोलॉजी की सहायता से किए जाते हैं। टेक्नोलॉजी का सबसे पावरफुल शस्त्र है इंटरनेट। और इंटरनेट पर जब से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरुआत हुई है तब से  पूरा गेम ही बदलचुका है। अब माना जा रहा है कि धीरे-धीरे लोगों की जॉब्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खा जाएगा और लोगों को बेरोजगार बना सकता है।

अगर आप समय के साथ और टेक्नोलॉजी का सही से इस्तेमाल करना नहीं सीखे तो आपकी जॉब भी चली जाएगी। भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लाखों लोगों की जॉब्स खा जाएगा। यह बात भी सच है कि भविष्य टेक्नोलॉजी का है , जो व्यक्ति टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना सीख जाएगा वही आगे बड़ पाएगा।

 लेकिन इसका एक पॉजिटिव प्वाइंट भी है, आपके पास थोड़ा दिमाग और स्किल होनी चाहिए जिससे आप AI  की हेल्प से घर बैठे बहुत अच्छी खासी इनकम कर सकते है। आज हम इस लेख में इसी के बारे में बात करेंगे कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही उपयोग करके और थोड़ा दिमाग का सही इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही क्यों ?

भविष्य टेक्नोलॉजी का है और अभी जो काम वर्कर्स और मजदूर कर रहे हैं  वह भविष्य में वह सभी काम रोबोटिक होगा। मानव की जगह टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया रोबोट काम करेगा। और भविष्य में टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ जाएगी जितना आपने अभी सोचा नहीं होगा। इसलिए अगर आप इंटरनेट  और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही उपयोग करके पैसे कमाना सीख जाते हैं तो आपको भविष्य में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

अभी पिछले कुछ समय से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में Chat GPT काफी धूम मचा रहा है। लोग chat GPT का इस्तेमाल करके अपने जीवन को और सोशल मीडिया के को बहुत ही आसानी से चला रहे है । चैट जीपीटी पर आपको लगभग हर सवाल का उत्तर  मिल जाएगा , फिंशियल और ट्रेंडिंग न्यूज के अलावा लगभग सभी और  उसमें 2021 से पहले का डाटा ही है | 

घर बैठे पैसे कमाने का मौका

अब आते हैं मुद्दे की बात पर कि घर बैठे ऑनलाइन कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही इस्तेमाल करके पैसे कमाए ? आप सभी यही जानने के लिए यहां पर आए हैं। लेकिन एक बात सीधे ही कहना चाहते हैं कि मेहनत इसमें भी आपको करनी पड़ेगी तभी जाकर आपको इसका परिणाम मिलेगा।

वैसे वर्तमान समय में लगभग सभी बिजनेस ऑनलाइन हो चुके हैं , और अब डिजिटल जमाना आ चुका है। तो आपको भी वर्क फ्रॉम होम टेक्नोलॉजी अपनानी चाहिए। हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ सॉफ्टवेयर और टूल्स बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग करके आप महीने के 30 से 1 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। 

कुछ पॉपुलर AI SOFTWARE & TOOLS 

Ai sotware and tools
  1. Chat GPT
  2. Google Bard
  3. Copy.ai
  4. Lexica.art
  5. Studio.ai
  6. Anime ai
  7. Tome.app
  8. Beatoven.ai
  9. Steve.ai
  10. Otter.ai
  11. Fliki
  12. Midjourney

AI BUSINESS IDEAS in hindi

Ai Business Ideas

Writer & blogger –

 जब से चैट जीपीटी आया है तब से ब्लॉगिंग और राइटिंग बहुत ही आसान कर दिया है |आपको गूगल पर जाकर open ai लिखना होता है और वहां पर सीधा chat GPT पर लॉगिन हो जाता है।chat GPT एक bot के जैसे काम करता है, आप उससे कुछ भी सवाल पूछ सकते हैं वह आपको तुरंत उसका जवाब देगा ।लेकिन याद रखना कि चैट जीबीटी पर 2021 से पहले का ही डाटा उपलब्ध होगा।

लेकिन चैट जीपीटी से बोल कर आप एक अच्छा सा ब्लॉग और आर्टिकल्स लिख सकते हैं। आपको जिस प्रकार का भी आर्टिकल और ब्लॉग  चाहिए आपको सीधा चैट जीपीटी पर वह टाइप करना होगा फिर चैट जीपीटी आपके इशारों के हिसाब से आपको एक अच्छा सा आर्टिकल्स और ब्लॉग लिखकर दे देगा, जिसे आप थोड़ा सा एडिट करके अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, या अपने क्लाइंट को भेज सकते है ।

ग्राफिक डिजाइनर – 

AI  जिस प्रकार आगे बढ़ रहा है उसे देखकर लगता है कि बहुत ही जल्द ही है लोगों की बहुत सारी नौकरियां खा जाएगा। उनमें से एक नौकरी ग्राफिक डिजाइनर की हो सकती है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा हम ग्राफिक डिजाइन का काम भी कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप चाहें तो घर बैठ कर Ai की मदद से ग्राफिक डिजाइन करके  फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं। मार्केट में  अच्छे ग्राफिक डिजाइन की मांग हमेशा से रहती है। आप यही की मदद से fiverr, upwork जैसी वेबसाइट पर फ्रीलांसिंग करके अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं।

Ebook & Books – 

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने शुरुआती दिनों में है लेकिन वह इतना एडवांस हो चुका है की आप के इशारे पर वह बुक e-बुक्स लिख सकता है | जैसा आप से कमांड दोगे वह उसी आउटलाइन के हिसाब से आपको बुक सॉरी बुक लिख सकता है । फिर ebook और books को आप सेल भी कर सकते हैं और इनकम कमा सकते हैं, सेलिंग के लिए आप अमेजॉन  पर से लिस्ट भी करा सकते हैं।इस प्रकार आप एक अपना पैसिव इनकम सोर्स भी बना सकते हैं ।

Social media strategy & Manager

अभी के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपको बहुत सारी चीजें सीखा भी सकता है। जैसे अगर आपको कोई यूट्यूब वीडियो बनाना है तो उसका टॉपिक आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दे देगा | अगर आपको यूट्यूब वीडियो इंस्टाग्राम पेज के लिए हैश टैग और उनको कैसे रिच और एंगेजमेंट बढ़ाएं क्या टॉपिक्स कौन से ट्रेनिंग चल रहा है इन सब पर आपको चैट जीपीटी बहुत सारी चीजें बताएगा और सिखाएगा।

आप चैट जीपीटी से सोशल मीडिया मैनेजमेंट सीख सकते हैं और और अपने क्लाइंट्स के लिए फ्रीलांसिंग के रूप में सोशल मीडिया मैनेजमेंट और सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज के रूप में काम कर सकते हैं। मार्केट में सोशल मीडिया मैनेजर की डिमांड बहुत ज्यादा है। आप चैट जीपीटी से सोशल मीडिया मैनेजमेंट स्ट्रेटजी सिख कर एक इनकम सोर्स बना सकते है |

Content creation & content writing 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की की पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, अब मार्केट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऐसे टूल्स भी आ चुके हैं जो आपको सिर्फ  एक स्क्रिप्ट देनी होगी और आपको वह रेडिमेंट वीडियो बनाकर आपको दे देगा। और वीडियो स्क्रिप्ट भी को चैट जीपीटी की मदद से ही लिखनी होगी।

मतलब सब कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से हो कर सकते है | Ai से जो वीडियो बनेंगे उन पर आपका 100%कॉपीराइट रहेगा। इससे आपको फायदा होगा कि आपको कैमरे के सामने आने की भी जरूरत नहीं होगी। अभी सोशल मीडिया पर यही वीडियोस ट्रेंडिंग में चल रहे हैं तो आप भी बहती गंगा में मैं हाथ डाल के देखिए , क्या पता आप अपने दिमाग और मेहनत के दम पर कामयाब हो जाए।

Ai Prompt engineer–

जब से आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने मार्केट में पैर जमाया है, तब से लोगों को लगने लगा है कि Ai सभी प्रोफेशनल की नौकरी को खत्म कर देगा। लेकिन ऐसा सोचना उचित नहीं है। क्योंकि Ai सॉफ्टवेयर और टूल्स को चलाने के लिए भी किसी न किसी की आवश्यकता पड़ती है। दरअसल ai टूल्स को भी चलाने के लिए कमांड देने की आवश्यकता होती है। जिसे Prompt कहा जाता है और इन्हीं prompt को लिखने वाले को Prompt Engineer कहा जाता है। तो आप एक Prompt Engineer बनकर भी ai की सहायता से अपना बिज़नेस बना सकते हैं।

दरअसल आपको सिर्फ यह करना होगा कि ChatGPT, midjourney आदि जैसे अन्य ai टूल्स में लोगों की ज़रुरत के अनुसार prompt लिखने होते हैं। जिससे लोगों को इन टूल्स में जल्द से जल्द रिजल्ट्स मिल जाते हैं। उदाहरण के रूप में जैसे Midjourney एक ऐसा Ai टूल है जिसमें आप किसी भी प्रकार की इमेज बना सकते हैं। लेकिन इसमें इमेज बनाने के लिए एक प्रांप्ट लिखना पड़ता है। जैसे : Imagine: Elon Musk is selling Vada Pav. यह एक prompt है। जिसे लिखने के बाद एक इमेज बन कर आयेगी जिसमें Elon Musk वड़ा पाव बेचते हुए नज़र आएंगे। इस प्रकार ChatGPT में भी prompt लिखे जाते हैं जिसके बाद वह टूल आपको उसी prompt के अनुसार परिणाम दिखायेगा।

Animated storyboard artist

Storyboard Artist एक ऐसा जॉब है। जिसमें एक स्केच आर्टिस्ट किसी फिल्म या कॉमिक्स के लिए आर्ट बनाता है। जिसमें स्टेप बाई स्टेप सीन्स ड्रा किये जाते हैं। अभी तक इसे पेंसिल से पेपर पर ड्रा किया जाता था। लेकिन AI टूल्स के आने के बाद यह बहुत ही आसान हो गया है। अब इसमें आर्टिस्ट को कॉमिक या फिल्म की स्टोरी या स्क्रिप्ट के हिसाब से AI टूल्स में prompt लिखने की ज़रुरत होती है, और स्टोरीबोर्ड तैयार हो जाता है।

यह बात तो सही है की AI टूल्स के आ जाने से सबसे ज्यादा क्रिएटिव जॉब्स के जाने का खतरा है। लेकिन इन क्रिएटिव जॉब्स को करना भी आसान होता ज़ा रहा है। अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए आप इन्ही AI टूल्स की सहायता से अपना खुद का बिज़नेस बना भी सकते हैं। जितना समय स्टोरीबोर्ड को ड्रा करने में जाता था। अब उतने समय में आप न जाने कितने क्रिएटिव कार्य कर सकते हैं।

Ai Visualizer –

Visualizer का अर्थ होता है कल्पना करने वाला। इसका कार्य लगभग हर एक क्रिएटिव फील्ड में होता है। चाहे किसी मकान को डिजाईन करना हो या फिर किसी फैशन से जुडी पोशाक डिजाईन करनी हो। इन सभी क्षेत्र में एक Visualizer होता है जिसे डिज़ाइनर भी कहा जाता है। जो सबसे पहले उसे Visualise करके एक पेपर पर स्केच करता है। इसके बाद उसमें सुधार करके एक अंतिम डिजाईन तैयार है। जिसमें काफी समय लग जाता है।

लेकिन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के आने के बाद इसका कार्य बहुत ही कम समय में पूरा हो जाता है। मार्केट में बहुत से ऐसे Ai टूल्स आ चुके हैं जिसके द्वारा इसे करना बहुत आसान हो चूका है। क्रिएटिव आर्ट कंपनियां ऐसे ही Ai Visualizer की तलाश में रहती हैं जो उनके हिसाब से डिजाईन तैयार कर सकें। आप इस काम को एक क्रिएटिव एजेंसी के रूप में शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसमें नए नए डिजाईन तैयार कर अपलोड करके उन्हें ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज हमने इस लेख में जाना है कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही उपयोग करके कैसे हम घर बैठे हैं पैसे कमा सकते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और कैसे काम करता है और आप किस प्रकार इससे पैसे कमा सकते हैं हमने आपको विस्तार से बताया है और कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया भी बताए हैं जो आपको चैट जीपीटी  की मदद से कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा , अगर पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उनको भी पैसे कमाने  में आइडिया मिल सके।

hindiexplore homepage

4 Comments on “Ai Business Ideas 2023 : आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की सहायता से करें व्यापार और लाखों कमायें।”

  1. आपके ब्लॉग ने मुझे एक सकारात्मक दिशा में मुद्दती की है। आपकी सलाह और उपायों से, मैंने भी घर पर बैठकर नए साधनों से पैसे कमाना शुरू किया है।

    1. Chat GPT
      Midjourney
      Leonardo
      Dalle-E 2
      Canva.com

      इन सारे एप से आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *