हेलो दोस्तो आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हु की आप कैसे पैन कार्ड और आधार कॉर्ड की मदद से घर बैठे ₹1,000 से ₹1,00,000 तक का लोन सिर्फ 5 मिनिट में ले सकते है। जिसे आप 24 घंटे में आपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है
जी हा दोस्तो आपने बिल्कुल सही पड़ा में बात करने जा रहा हु Kreditzy loan के बारे में इसकी मदद से आप कभी भी कही पर भी सिर्फ आपने मोबाइल फ़ोन की मदद से नीचे दी गई कुछ स्टेप्स Kreditzy loan की जानकारी को ध्यान पूर्वक ओर पूरी पड़े जिससे आप आसानी से लोन ले सके ।
1.Kreditzy Loan App Kya Hai
वैसे तो ऐसी बहुत सारी एप्स है जोकि घर बैठे लोन देती है, व कुछ कंपनियां भी है जोकि लोन देती है लेकिन उन ऐप्स और कंपनियों की लोन प्रोसेस बहुत लंबी व मुश्किल होती है वह कुछ कंपनियां और App का ब्याज अधिक होता है।
लेकिन इस App मैं ना तो आपको लंबी प्रोसेस व ना मुश्किल होगा, यह एक लोन एप है जिसकी मदद से आप आसानी से कभी भी कहीं पर भी सिर्फ 5 मिनट में ₹10,000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं यह एक भारतीय App है जिसे आप प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं
साथ ही इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इस एप के द्वारा कई लोग लोन लेकर अपना बिजनेस स्टार्ट कर चुके हैं आप भी इस ऐप की मदद से Kreditzy loan kaise le कर अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है।
2. Kreditzy Loan Review
Kreditzy loan Review यह एक पर्सनल लोन कम्पनी है, इस कम्पनी से लाखों लोग लोन ले चुके है। यह एक भरोसेमंद कम्पनी है, ओर ना ही आपको इस कम्पनी के Aapमें ad देखने को मिलेंगे व इस कम्पनी के App की play store पर 4.2 से भी अधिक की रेटिंग है जो की बेहतर रेटिंग मानी जाती हैं।
यह Kreditzy loan App भरोसेमन्द कम्पनी होने के साथ साथ इससे loan लेना भी आसान हैं। और ना ही आपको अधिक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ।
2.1. Kreditzy Loan Eligibility Criteria
Kreditzy Loan Eligibility Criteria अब आपके मन में यह जरूर आया होगा कि मैं Kreditzy loan kaise le सकता हूं और इसके लिए Kreditzy Loan Eligibility Criteria क्या होगी तो आइए जानते हैं आप इस लोन लेने के लिए सक्षम है या नहीं ।
1. इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होना चाहिए यानी ना तो 21 वर्ष से कम वरना 65 वर्ष से अधिक अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से कम है तो आप यह लोन नहीं ले सकते हो या आपकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है तो भी आप यह लोन नहीं ले सकते हो।
2. आप एक भारतीय पुरुष या महिला हो यह कम्पनी विदेशी व्यक्तियों को लोन नहीं देती है यानी आपको लोन तभी मिलेगा जब आप भारतीय निवासी होंगे अन्यथा आपको यह लोन नहीं मिल सकता है।
3. अगर आप इन दोनों Kreditzy Loan Eligibility Criteria मैं आते हो तो अब तीसरा और महत्वपूर्ण Criteria यह है कि आपकी मासिक आय ₹17000 से अधिक हो और वहां एक पक्का आय का स्त्रोत होना चाहिए अगर ₹17000 से कम है तो आप इस कंपनी से लोन नहीं ले सकते हो ।
जब आप इन Kreditzy Loan Eligibility Criteria के लिए सक्षम है तो आप आसानी से इस कम्पनी के द्वारा आसानी से लोन ले सकते हैं।
2.2. Kreditzy Loan Important Documents
अब आप Kreditzy loan kaise le व Kreditzy Loan Review के बारे में जान चुके होंगे लेकिन क्या आपको पता है Kreditzy Loan Important Documents कौन-कौन से होते हैं तो अब हम आपको बताने वाले हैं इस लोन को लेने के लिए आपके पास क्या-क्या जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है
सबसे पहले आता है आधार कार्ड कंपनी आधार कार्ड की मदद से आपके निवास के बारे में जानकारी लेती है कि आप भारतीय निवासी हो और कहां पर रहते हो इसलिए इस कंपनी लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
दूसरे नंबर पर आता है आपका पैन कार्ड जो कि हर एक कम्पनी लेती है पैन कार्ड की मदद से भी कम्पनी आपके बारे में जानकारी लेती है अगर आपके पास पैन कार्ड हे तो आप यह लोन लेने के लिए सक्षम है
तीसरे नंबर पर आता है सबसे महत्वपूर्ण मासिक आय इस कम्पनी से लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय होना आवश्यक है यह कम्पनी आप की मासिक आय का प्रूफ मांगती है।
अब तक आपको यह तो पता चल गया होगा कि आप की मासिक आय कितनी होनी चाहिए आप एक बार सुनिश्चित कर ले कि आपकी मासिक आय 17000 से कम ना हो यह कंपनी सैलरी स्लिप यह बैक की कॉपी मांगती है अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है तो इसे आप बनवा लें। तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं की यह Kreditzy Loan Interest Rate कितना होता है
2.3. Kreditzy Loan Interest Rate
दोस्तों इस कम्पनी से लोन लेने के पहले आपका यह जान लेना आवश्यक है कि आपको कितना ब्याज देना होगायानी आपको कितने अधिक पैसे देने होंगे वैसे तो यह कंपनी आपकी प्रोफाइल देख कर ब्याज लगाती है लेकिन अगर हम आपको बताएं तो यह कम्पनी अगर आप इस कम्पनी से ₹10,000 का लोन लेते हो जोकि 91 दिनों के लिए यह कंपनी देती है जिसका ब्याज दर प्रति वर्ष 29.95% है, तो प्रसंस्करण शुल्क में कटौती के बाद, देय ब्याज इस प्रकार होता है।
ब्याज = = 10,000 x 29.95% / 365 x 91 = 747
2.4. Kreditzy Loan कितने रुपये का मिलता है
तो दोस्तो अब हम यह जान लेते हैं कि यह कम्पनी आपको कितने रुपए तक का लोन दे सकती है यहां तक आप इस कम्पनी का ब्याज इस कंपनी के बारे में व कम्पनी के लिए जरूरी दस्तावेज जान चुके होंगे । यह कम्पनी आपको ₹10,000 से लगाकर ₹1,00,000 तक का लोन देती है इस लोन को अप्रूवल होने के बाद कंपनी 24 घंटे के भीतर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है ।
2.5. Kreditzy Loan कितने दिनों के लिए मिलता है।
यह कम्पनी लोन 91 दिन से लगाकर 365 दिन तक देती है आप जितने दिन तक चाहे उतने दिन तक इस कम्पनी से लोन ले सकते हैं ।
3. Kreditzy Loan Kaise Le
इस ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Kreditzy Personal Loan App को इंस्टॉल करना होगा | उसके पश्चात इसमें आपके मोबाइल नंबर जो कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से जुड़े हुए हैं वह डालकर रजिस्टर करें, आपकी जानकारी को डालकर एप्लीकेशन में लोन के लिए सबमिट करेंके बाद आपकी स्क्रीन पर फाइनल एलिजिबिलिटी शो होगा |
अब आप को जितना लोन अमाउंट लेना है उस पर दबा कर के उसका इंटरेस्ट रेट चेक कर ले वह कितना हो रहा है और सबमिट कर देंअब आप अपने लोन एग्रीमेंट को E-sign करें |यह प्रोसेस e-signing पूरी होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी
4. Kreditzy Loan Repayment
इस ऐप से लोन लेने के पश्चात loan repayment आपके बैंक खाते से कंपनी द्वारा काट ली जाएगी ।
5. Kreditzy Loan Customer Care Number
अगर आपको यह लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप दिए गए इस कंपनी के कस्टमर नंबर 080-44292500 पर कॉल करके आप अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं ।
Best Food Business franchise India under 2 lac. in 2021