Famous food of India, भारत के प्रसिद्ध भोजन, भारतीय रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले प्रसिद्ध भोजन, यात्रियों के पसंदीदा खाद्य जिसे भारतीय और विदेशी पर्यटक भी पसंद करते हैं.
हमारा भारत एक बहुत ही रोचक देश है. यहाँ के लोग अपने मेंहमानों को बिना खिलाये जाने नहीं देते हैं. भारतीय संस्कृति में कहा जाता है की अतिथि देवो भव: अर्थात भारत में अतिथि को देवता माना जाता है. इसी से जुडी इस पोस्ट में हम आपको भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले प्रसिद्ध और बेहद ही स्वादिष्ट भोजन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में आपको जानना बहुत ज़रूरी है ताकि जब भी आप इनमें से किसी जगह पर जाए तो इन प्रसिद्ध और स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़ उठा सकें
उरई स्टेशन के गुलाबजामुन
उत्तर प्रदेश के उरई नामक स्टेशन पर मिलने वाले गुलाब जामुन देखकर आपके मुंह में तो पानी आ जायेगा। यहाँ पर मिलने वाला गुलाब जामुन बहुत प्रसिद्ध है. आपकी ट्रेन जैसे ही यहाँ के स्टेशन पर रुकेगी वैसे ही यहाँ के स्थानीय दुकानदार गुलाब जामुन के डब्बे लेकर आपके पास आने लगेंगे. जिससे की आपको आसानी से यहाँ के प्रसिद्ध गुलाब जामुन खाने को मिल सकें
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध जिले कानपुर से करीब 30 किमी. की दूरी पर उन्नाव रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले समोसे लोगों में काफी प्रचलित हैं। लोग यहां आने पर इन स्वादिष्ट समोसों को खाये बिना रह नहीं पाते हैं। आप भी कभी यहां आएं और यहां के समोसे खाकर देखें, और हमे कमेंट में बताइये आपको यहां के समोसे कैसे लगे
हरिद्वार के छोले कुलचे
जी हाँ हरिद्वार में आपको वहां का सबसे ज्यादा खाया जाने वाला खाद्य छोले कुलचे बहुत जगह मिल जायेंगे. यहाँ के छोले कुलचे बहुत लज़ीज़ होते हैं. छोले कुल्चे बनाने का तरीका बहुत अच्छा होता है. इसमें मटर, टमाटर, उर्द की दाल, मसाले, नींबू, और भी बहुत कुछ डाला जाता है. जिससे इसका स्वाद और भी अच्छा और लज़ीज़ हो जाता है. आप जब भी हरिद्वार जाएँ तो यहाँ के छोले कुल्चे का स्वाद ज़रूर लें.
रतलाम स्टेशन पर कांदा पोहा
ऐसे ही रतलाम स्टेशन पर आपको प्याज़ के साथ पोहा खाने को मिलेगा। जो यहाँ बहुत प्रसिद्ध है।
मथुरा स्टेशन पर पेड़ा
भगवान् श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में मिलने वाले पेड़े तो पूरी दुनिया में फेमस है क्योकि यहाँ पर देश विदेश सभी जगह से भगवान् श्री कृष्णा के भक्त आते हैं
अजमेर स्टेशन पर कढ़ी कचौरी
अजमेर स्टेशन पर आपको कढ़ी के साथ कचौरी खाने को मिलेगी जिसे लोग बड़े ही चाव से खाते हैं.
जालंधर स्टेशन पर छोले भटूरे
Famous food of India की श्रंखला में अगला स्टेशन आता है पंजाब का जालंधर जहाँ आपको यहाँ के प्रसिद्ध छोले भठूरे मिलेंगे.
अमृतसर स्टेशन की फेमस अमृतसरी लस्सी
पंजाब की राजधानी अमृतसर में वहां की लस्सी बहुत प्रसिद्ध है वैसे तो पूरे पंजाब में घर घर में लस्सी पी जाती है. लेकिन अमृतसर स्टेशन पर लस्सी बहुत प्रसिध है.
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर लाल साह
कर्जत स्टेशन पर वड़ा पाव
हावड़ा में चिकन कटलेट
टुंडला में आलू की टिक्की
चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर पकौड़े
मद्दुरई में मद्दुर वड़ा
चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर घी प्याज रवा डोसा
खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर आलू पूरी
जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर फिश करी
यह भी पढ़ें : 100+ Unique Food Facts : भोजन से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य.