उत्तर भारत में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य के इंडस्ट्रियल सिटी कहे जाने वाले Kanpur में आप सभी का आना कभी न कभी हुआ ही होगा या फिर अगर आप कानपुर घूमने का प्लान बना रहे है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारियों से भरा होने वाला हैI
कानपुर दो भागों में बंटा हुआ है पहला कानपुर नगर और दूसरा कानपुर देहातI यह उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर हैI kanpur पहुचनें के लिए सबसे सस्ता साधन है ट्रेनI कानपुर स्टेशन को कानपुर सेंट्रल भी कहा जाता हैI यहाँ भारत के सभी स्थानों से ट्रेन आती हैI आप कुछ चुनिन्दा शहरों से हवाई सफ़र कर के भी कानपुर आ सकते हैI कानपुर के चकेरी में स्थित है यहाँ का गणेश शंकर विद्यार्थी एअरपोर्ट इसे चकेरी एअरपोर्ट भी कहा जाता हैI
Kanpur में घूमने के लिए कुछ ख़ास पर्यटक स्थल:
1. महात्मा गाँधी पार्क या कटहरी बाग़
महात्मा गाँधी पार्क या कटहरी बाग़ Kanpur रेलवे स्टेशन के सबसे पास हैI यह रेलवे स्टेशन से करीब २ किमी. दूर हैI यहाँ जाने के लिए आप Kanpur रेलवे स्टेशन से नीचे दिए गए MAP को फॉलो कर सकते हैI
2. ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क
यह Kanpur में अभी तक का सबसे बेहतरीन और सबसे पहला एम्यूजमेंट पार्क हैI यह कानपुर के मंधना नामक जगह में बना हुआ हैI यहाँ पहुचने के लिए आपको कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के घंटाघर से क्रमशः मॉल रोड – कल्यानपुर -मंधना- ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क जाना होगाI
आप इस पार्क की वेबसाइट https://blueworld.co.in/ पर जाकर भी अपनी journey बुक कर सकते है या फिर आप अपना प्राइवेट साधन बुक कर सकते हैI और आसानी से जा सकते हैI इस पार्क में घूमने के लिए आपको पूरा दिन लगने वाला हैI इसलिए आपको यहाँ घूमने के लिए अपना एक पूरा दिन निकलना होगाI यहाँ अन्दर जाने के बाद आपको एक वेलकम ड्रिंक मिलेगा और लंच भी कर सकते हैंI यहाँ का वाटर पार्क और झूले बहुत ही बेहतरीन हैI धीरे धीरे इस पार्क में और भी नयी नयी घूमने और एन्जॉय करने के लिए पार्क को अपडेट किया जा रहा हैI
यहाँ जाने के लिए आप Kanpur रेलवे स्टेशन से नीचे दिए गए MAP को फॉलो कर सकते हैI
3. नानाराव घाट (मैस्कर घाट)
4. कंपनी बाग़
5. ग्रीन पार्क
6. मोती झील
7. Z Square Mall
8. IIT कल्यानपुर
9. बिठूर
* नानाराव पार्क
* ब्रम्हावर्त घाट
* सीता रसोई
* स्वर्ग नसेनी
* सुधांशु महाराज आश्रम
10. अटल घाट
11. गंगा बैराज
13. राधा कृष्णा मंदिर या JK (जुग्गीलाल कमलापत) मंदिर
14. आनंदेश्वर मंदिर ,परमट
15. कानपुर प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर)
16. हनुमान मंदिर, पनकी
17. शोभन सरकार मंदिर
18. ड्योढ़ी घाट
Kanpur Government Hospitals कानपुर के प्रमुख सरकारी अस्पताल:
१. काशीराम अस्पताल रामादेवी (कानपुर चकेरी एअरपोर्ट के सबसे पास)
२. उर्सला हॉस्पिटल, बड़ा चौराहा
३. लाला लाजपत राय (हैलट) अस्पताल, गोल चौराहा
४. KPM Hospital, बिरहाना रोड (कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के सबसे पास)
यह भी पढ़ें : Travel Tips Packing : यात्रा के लिए ज़रूरी सामान कौन से रखें?