हर घर में है इसकी ज़रुरत अभी शुरू करें यह बिज़नेस। होगी लाखों की कमाई।

IMG 20231122 WA0002 | hindiexplore

Startup Ideas, स्टार्टअप आइडिया, स्टार्टअप, स्माल बिज़नेस आईडिया, व्यापार, unique business ideas, बिज़नेस, online business, ऑनलाइन बिज़नेस, ऑनलाइन व्यापार, small business ideas, business, startup idea, startup, business ideas, ideas, एक नया स्टार्टअप आईडिया के बारे में जाने।

नौकरी करते करते अगर आप थक गए हैं तो अब समय आ गया है कि आप अपना खुद का व्यापार शुरू करें। जिसके लिए हम एक नया बिज़नेस आईडिया लाये हैं। जिसे शुरू करने में आपको बहुत ही कम लागत लगेगी और मुनाफा अधिक होने वाला है। जी हाँ आज हम जिस बिज़नेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कोई नहीं कर रहा है। ऐसे में आप इस बिज़नेस को शुरू कर के लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।

सबसे बड़ी बात इस बिज़नेस आईडिया की यह है कि यह व्यापार एक ऐसी समस्या का समाधान करता है जिसकी हर घर में ज़रुरत होती है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आप आसानी से बना सकते हैं। जिसे बनाने के लिए आपको केवल एक कमरे और कुछ छोटी मशीनों की ज़रुरत पड़ेगी।

बिज़नेस आईडिया

Business Idea जानने से पहले हम उससे जुडी समस्या और ज़रुरत के बारे में बात कर लेते है। यह बिज़नेस शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। अपने देखा होगा कि आज हर घर में बच्चे है और उनकी शिक्षा के लिए उनके माता-पिता अधिक से अधिक खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में उनका बजट बढ़ता जाता है। उनके बजट को कम करने के लिए आप उनको कम से कम खर्च में शिक्षा से जुड़ी सामग्री बनाकर दे सकते हैं।

हर साल बच्चों के स्कूल में कापियों की ज़रुरत पड़ती है। जिसे लोगों को स्कूल से ही खरीदना पड़ता है। इस बिज़नेस में आपको घरों से बच्चों की पुरानी कापियां लेनी हैं रद्दी के भाव में जिसमें से लगभग हर कापियों में आखिर में बहुत सारे पन्ने खाली छूट जाते हैं। आपको इकठ्ठा की गयी कापियों से उन्हीं पन्नो को बड़ी सावधानी से निकालना है और एक नयी कॉपी तैयार करनी है।

बच्चों को नयी कापियों के साथ-साथ अक्सर रफ कापियों की भी ज़रुरत पड़ती है। क्योंकि स्कूल के साथ-साथ बच्चा कोचिंग में भी पडता है। तो आप उन बचे हुए पन्नों से एक रफ कॉपी बनाकर मार्केट में बेच कर पैसे कमा सकते हैं। इसको बनाने के लिए आपको एक पेपर कटिंग मशीन और एक स्पाइरल मशीन की ज़रुरत पड़ने वाली है। जिससे आप एक पुरानी कॉपी के बचे हुए पन्नो से एक नयी कॉपी बना सकते हैं।

लागत और मुनाफा

इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए आपको करीब 20 हज़ार से 50 हज़ार रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। इस छोटी सी रकम में आप इस व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। इस व्यापार में दो छोटी मशीनें लगेंगी। एक तो पेपर कटाई मशीन और दूसरी स्पाइरल बाइंडिंग मशीन जोकि करीब 10 हज़ार रुपये तक आ जाएगी। अगर आप कोई दूकान किराये पर लेते हैं तो उसका किराया करीब 5 से 10 हज़ार आयेगा।

इस व्यापार में आपको किसी लेबर को लगाना होगा जो घरों में जाकर पुरानी कापियों की रद्दी लेकर आयेगा। अगर आप यह काम स्वयं करते हैं तो आपको बहुत अधिक समय देना होगा। लेबर जो भी रद्दी लायेगा आप चाहे तो उसके वज़न के हिसाब से उसे पैसे दे सकते हैं या फिर उसे सैलरी दे सकते हैं। शर्त यह होगी की जो भी कॉपी आप रद्दी में लायेंगे उसमें कुछ पन्ने बचे होने चाहिए।

खाली पन्नो को निकल कर बची कॉपी को रद्दी के भाव बेचकर भी आप मुनाफा कम सकते है। इस काम में आप रद्दी के भाव कॉपी ख़रीदें और नयी कॉपी को बनाकर अच्छे मुनाफे पर बेचकर एक अच्छा व्यापार खड़ा कर सकते हैं। इस व्यापार से आप महीने का एक लाख रुपये तक कम सकते हैं।

बिज़नेस मार्केटिंग आईडिया

इस व्यापार की मार्केटिग करने के लिए आप अपने स्थानीय लोगों से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही होलसेल बाज़ार में जाकर दुकानदारों से संपर्क कर सकते है। जो आपका माल आसानी से उचित दामों पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप शहर के सभी स्कूल के बच्चों से संपर्क करके भी अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं। 

हम आपके लिए ऐसे ही business ideas लाते रहते हैं। जिससे आप खुद का व्यापार शुरू कर सकते हैं। साथ ही अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है। ऐसे ही और भी बिज़नेस आइडियाज के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।

hindiexplore homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *