पुराने को नया बनाकर बेचें और कमायें लाखों रुपये।

refurbished business ideas

भारत में ऐसे कई लोग हैं जो अपना पुराना सामान या तो कचरे में फेंक देते हैं या तो किसी कबाड़ी वाले को औने पौने दाम में बेच देते हैं। कुछ लोग तो अपने आस पास के लोगों को पुराना सामान ऐसे ही दे देते हैं। इसके बाद कुछ लोग उस सामान का इस्तेमाल करते हैं या तो उसे कचरे में डाल देते हैं। जिसकी वजह से पर्यावरण को भी नुक्सान पहुँचता है। आज हम इसी समस्या का समाधान करने के लिए एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे हैं जिसको करने से आपको मुनाफ़ा भी अधिक होगा और लागत भी कम से कम आएगी।

बिज़नेस आईडिया

जी हां हम बात कर रहे हैं पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान को refurbish करके उसे बिलकुल नया बनाकर बेचकर एक बेहतरीन मुनाफा कमाने वाले बिज़नेस आईडिया की। इसमें आपको लोगों से उनके पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान को कम दाम में खरीदना है। इसके बाद उस इलेक्ट्रॉनिक सामान को बिलकुल नया बनाना है और उसे उचित दाम पर सेल करना है।

अब बात करते हैं Refurbishment और Repair करने के अंतर के बारे में। इस बिजनेस में हम आपसे पुराने सामान को रिपेयर करने के लिए नहीं बल्कि सामान को Refurbish करने के लिए कह रहे हैं। सामान को रिपेयर करने में लोग किसी इलेक्ट्रॉनिक समान का पार्ट ख़राब हो जाने पर बाहर बाज़ार से किसी भी कंपनी का लोकल पार्ट लाकर उस डिवाइस या मशीन में लगाकर उसे फिर से इस्तेमाल करने के लिए तैयार कर देते हैं।

लेकिन Refurbishment में ऐसा नहीं होता है। इस प्रक्रिया में उस डिवाइस या मशीन में उसी कंपनी का पार्ट डाला जाता है जिस कंपनी का वह प्रोडक्ट होता है। जिसके कारण उस ख़राब प्रोडक्ट के बनने के बाद उसकी लाइफ अधिक हो जाती है। यही नहीं उस प्रोडक्ट की क्वालिटी भी मेंटेन रहती है। यानी की अगर कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो वह यह नहीं कह सकता है कि वह प्रोडक्ट नया नहीं है। Refurbished प्रोडक्ट बिलकुल नए जैसा होता है। साथ ही इसमें वारंटी भी मिलती है।

बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें ?

अब बात करते हैं कि आप इस बिज़नेस की शुरुआत कैसे कर सकते हैं। तो सबसे पहले आपको यह निर्णय करना होगा कि यह काम आपको घर से करना है या ऑफिस से। वैसे इस काम को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। जहाँ आपको एक कमरे में Refurbishing Centre बनाना होगा।

इसके बाद आपको अपने इलाके की सभी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानों से संपर्क करना होगा। जहाँ से आप कम दाम में पुराने मोबाइल खरीद पायें जिनके बिल्स भी हों। फिर उनको अपने सेंटर में जाकर बनवाना होगा। जब वह पुराना मोबाइल पूरी तरह नया हो जाये तब उसे ऑनलाइन बेचना होगा। चाहे तो आप इन मोबाइल्स को अपनी नजदीकी मार्किट में सेल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

यहाँ हमने इस बिजनेस को करने के लिए मोबाइल फ़ोन का उदाहरण दिया है। लेकिन आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मशीन को लेकर यह बिजनेस कर सकते हैं। जैसे : पुराना घडी, पुराना वाशिंग मशीने, पुराने लैपटॉप इत्यादि। इसी तरह के और भी नए नए बिज़नेस आइडियाज के लिए हमसे जुड़े रहें।

homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *