अब इन देशों में भी UPI और RUPAY कार्ड का डंका बजेगा।

UPI And RUPAY GLOBAL

भारत की डिजिटल पेमेंट सेवा यू पी आई का लगातार विस्तार होता जा रहा है। 13 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी (UAE) में वहां के राष्ट्रपति शेख मुहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ वहां यू पी आई सेवा और रूपे कार्ड की शुरुआत की है। जाने अब किन देशों में UPI और RUPAY कार्ड का सकता है।

इन देशों में कर सकेंगे UPI और RUPAY कार्ड का उपयोग

  • भारतीय प्रधानमत्री १३ फरवरी को अबू धाबी (UAE) के राष्ट्रपति के साथ मिलकर यूपीआई और रूपे कार्ड की सेवा की शुरुआत की।
  • इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक लेनदेन में आसानी होगी।
  • UPI को अबू धाबी (UAE) के AANI के साथ और RUPAY को जेयवान के साथ इंटरलिंक किया गया।
  • हाल ही में श्री लंका और मॉरीशस में यूपीआई और रूपे कार्ड की सेवा की शुरुआत की जा चुकी है।
  • इससे पहले फ्रांस में भी यूपीआई की सेवा की शुरुआत की गयी थी।
  • सिंगापूर में भी UPI को वहां के इंस्टेंट पेमेंट इंटरफ़ेस पेनाउ के साथ इंटरलिंक किया जा चुका है।
  • UPI की सेवाएं भारत से बाहर कई अन्य देशों में भी उपलब्ध हैं, जिनमें नेपाल, भूटान, संयुक्त अरब अमीरात आदि देश शामिल हैं।
  • जानकारी के मुताबिक UPI की सेवा को अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल नम्बरों से भी चलाया जा सकता है।
  • मलेशिया, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन में UPI की सेवा को इन्ही देशों के मोबाइल नम्बरों द्वारा चले जा सकता है।
hindiexplore homepage

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *