Weekly Latest Current Affairs 25-31 July 2022 | साप्ताहिक करंट अफेयर्स जुलाई 2022 (25-31).

Current Affairs Hindiexplore

देश-विदेश के Weekly Latest Current Affairs 25-31 July 2022, तथा Gk (सामान्य ज्ञान) से सम्बंधित प्रश्नों को आप यहाँ पढ़ सकते हैं. साथ ही आप परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। करंट अफेयर्स से जुडी वेब स्टोरीज देखने के लिए क्लिक करें.

Weekly Latest Current Affairs 25-31 July 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 73 किलोग्राम पुरुष वर्ग के अचिन्त्य शिउली ने रिकॉर्ड 313 किलोग्राम वज़न उठाकर भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल जीता।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 67 किलोग्राम पुरुष वर्ग के जेरेमी लाल रिनुंगा रिकॉर्ड 300 किलोग्राम वज़न उठाकर भारोत्तोलन में गोल्ड मेडल जीता।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन की 49 किलोग्राम केटेगरी में भारत के लिए गोल्ड मैडल जीता। उन्हीने रिकॉर्ड 201 किलोग्राम वज़न उठाया।

IMG 20220801 100014 | hindiexplore

अब 2025 तक भारतीय वायु सेना मिग -21 बाइसन विमान के सभी स्क्वाड्रन को सेवानिवृत्त करेगी।

हाल ही में पीएम द्वारा गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में ‘इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX)’ लॉन्च किया गया है।

टेक महिंद्रा और जेनेसिस इंटरनेशनल के सहयोग से गूगल मैप्स ने भारत में स्ट्रीट व्यू लॉन्च किया है।

हाल ही में चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया है।

अगली पीढ़ी के प्रसारण समाधान विकसित करने के लिए प्रसार भारती ने हाल ही में IIT कानपुर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

राजस्थान राज्य ने सभी महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के स्त्री निधि क्रेडिट सहकारी संघ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

हाल ही में UAE सरकार द्वारा अभिनेता कमल हसन को गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है।

27 सितंबर, 2022 से 10 अक्टूबर, 2022 के बीच गुजरात को 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने की मंजूरी दी गई है।

विश्व बैंक ने हाल ही में इन्दरमीत गिल को विकास अर्थशास्त्र का मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इन्दरमीत गिल, कौशिक बसु के बाद विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री बनने वाले दूसरे भारतीय हैं।

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘ विक्रांत ‘ बनाया और डिलीवर किया गया है। इसे भारतीय नौसेना में INS विक्रांत के रूप में शामिल किया जाएगा।

तमिलनाडु राज्य द्वारा 44वें FIDE शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी की जा रहा है। पहली बार भारत इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है।

ICC ने महिला क्रिकेट विश्व कप के मेजबान के रूप में भारत देश को 2025 के लिए चुना है।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित एजेंसियों ने जलवायु परिवर्तन के कारण विस्थापित हुए लोगों में बच्चों की सुरक्षा के लिए पहली बार वैश्विक नीति ढांचा जारी किया।

2024 के बाद रूस ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) को छोड़ने का फैसला किया है।

BCCI ने अब घरेलू क्रिकेट में अंपायर के लिए एक नई A+ श्रेणी शुरू की है

ओलेना जेलेंस्का ने हाल ही में डिसिडेंट ह्यूमन राइट्स अवार्ड प्राप्त किया है।

हाल ही में कौशिक राजशेखर ने वैश्विक ऊर्जा पुरस्कार 2022 जीता है।

राजस्थान राज्य में हाल ही में पहली डिजिटल लोक अदालत की शुरुआत की गई है।

वाराणसी को जल्द ही शंघाई सहयोग संगठन की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी बनाया जाएगा।

BCCI ने लोकपाल के तौर पर विनीत सरन को नियुक्त किया हैं।

हाल ही में उन्नाव (उत्तर प्रदेश ) जिले की नयी जिलाधिकारी बनी अपूर्वा दुबे.

हाल ही में लोकसभा में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021 पारित किया गया

हाल ही में इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है

एयर इंडिया के MD-CEO का पदभार सँभालने की सुरक्षा मंज़ूरी कैंपबेल विल्सन को मिली

ब्राजील में BM-SEAL-11 रियायत परियोजना के विकास के लिए BPRL(भारत पेट्रो रिसोर्सेज लिमिटेड) द्वारा प्रस्तावित अतिरिक्त निवेश को भारत सरकार ने मंज़ूरी दी

BSNL (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) और BBNL (भारतीय ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड) का विलय किया जायेगा. BSNL के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये पैकेज की मंज़ूरी दी गयी.

24680 अछूते गाँवों को  4G मोबाइल सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकार ने  26316 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

हाल ही में एस्पेरंका बायस और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत की संसद और मोजाम्बिक के बीच सहयोग के समझौते ज्ञापन पर हस्तक्षर किया है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में चेन्नई के जवाहर लाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में 44 वें शतरंज ओलिंपियाड का उद्घाटन किया

4 बार फार्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाले सेबेस्टियन वेट्टेल ने इस सीजन के अंत में संन्यास लेने की घोषणा की है.

28 जुलाई को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया.

28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया.

अगस्त में केरल राज्य केरल सवारी के नाम से ऑनलाइन कैब सेवा का प्रारंभ करेगा.

हाल ही में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत जिसे INS विक्रांत के रूप में कमीशन किया जायेगा वह भारतीय नौसेना को प्राप्त हुआ है.  

हाल ही में अमेरिका द्वारा भारतीय नौसेना को तीन 24 MH रोमियो मल्टी-मिशन हेलीकाप्टर प्राप्त हुए है.

हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास गुजरात के साबरकांठा में किया है.

हाल ही में ताइवान ने हान कुआंग सैन्य अभ्यास 2022 का आयोजन किया है. जिसका प्रथम चरण समाप्त हो चुका है और दूसरा चरण 25 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक चलेगा.

2022 राष्ट्रमंडल खेलों में टीम इंडिया के ध्वजवाहक के रूप में पी.वी. सिंधु को चुना गया है?

29 जुलाई को ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ (International Tiger Day) मनाया गया.

26 जुलाई, 2022 को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को चर्चिल लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया।  

हाल ही में अमेरिकी अभिनेता पॉल सोर्विनो का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.

2024 के बाद रूस अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) परियोजना से हट जायेगा.

हाल ही में अपने 100वें इनोवेशन कॉन्ट्रैक्ट पर रक्षा मंत्रालय iDEX-DIO (इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस-डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन) ने हस्ताक्षर किए.

हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने हथियार खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसका निवेश 28,732 करोड़ रुपये का है.

26 जुलाई को पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया गया.

हाल ही में प्रसार भारती ने अगली पीढ़ी (Next Generation) के प्रसारण समाधान को  विकसित करने के लिए IIT, कानपुर के साथ समझौता किया है.

हाल ही में राज्यसभा से 19 विपक्षी सांसद कदाचार पर एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिए गये है.

हाल ही में लोकसभा ने पारिवारिक न्यायालयों के संशोधन विधेयक, 2022 को पारित किया है.

तमिलनाडुमें पल्लिकरनई मार्श रिजर्व फॉरेस्ट और पिचवरम मैंग्रोव जिन्हें ‘रामसर साइट’ व आद्रभूमि के रूप में नामित किया गया है. हाल ही में देश में रामसर स्थलों की संख्या को 49 से बढाकर 54 कर दी गयी है. जिसमें करीकिली पक्षी अभयारण्य,मिजोरम में पाला आर्द्रभूमि और मध्य प्रदेश में एक आर्द्रभूमि (साख्य सागर) को शामिल किया गया है।

हाल ही में विश्व बैंक ने विकास अर्थशास्त्र का मुख्य अर्थशास्त्री और वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दरमीत गिल को नियुक्त किया है।

भारत ने हाल ही में ‘United Nations Relief and Works Agency for Palestine Refugees in the Near East (UNRWA)’ नाम की संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को 2.5 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया है.

गुजरात में 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 के बीच होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेल (National Games 2022)  के लोगो (प्रतीक चिन्ह) में सिंह की आकृति शामिल की गयी है?

राजस्थान सरकार ने हाल ही में सभी महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है.

हाल ही में तमिलनाडु राज्य ने जिला जलवायु परिवर्तन मिशन (DCCM) की स्थापना की है.

हाल ही में चीन ने वेन्अटियन (WENTIAN ) नामक अपना अन्तरिक्ष स्टेशन मोड्यूल लांच किया है.

हाल ही में आँध्रप्रदेश सरकार ने पायलट आधार पर फैमिली डाक्टर परियोजना को लागू करने के लिए विशाखापत्तनम जिले में पद्मनाभम मंडल का चयन किया

आधार नंबर को चेहरे से पहचानने अथवा प्रमाणित करने के लिए हाल ही में UIDAI द्वारा Aadhaar Fcae RD App को लांच किया गया है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने हाल ही में India Bioeconomy Report 2022 जारी की है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की अर्थ व्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए DELOITTE INDIA को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है.

हाल ही में SBI (State Bank Of India) ने Whatsapp Banking Services शुरू की है.

NASSCOM ने किसानो को अपना व्यवसाय बढाने में मदद करने के लिए Digivaani Call Center की स्थापना की है जिसे अभी 6 (हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान )राज्यों में चलाया जा रहा है जिसे गूगल टेक कंपनी ने फंडिंग दी है.

एशियाई विकास बैंक (ADB) के हालिया अनुमान के अनुसार 2022-23 के लिए भारत के विकास का अनुमान 7.2 % कर दिया गया है जो पहले 7.5 % था.

हाल ही में WHO ने मंकीपॉक्स के प्रकोप को Public Health Emergency of International Concern (PHEIC)घोषित किया है.

Weekly Latest Current Affairs 25-31 July 2022

मध्य प्रदेश के बुरहान पुर जिले को देश का पहल हर घर जल प्रमाणित जिला घोषित किया गया है.

नीरज चोपड़ा (88.13 मीटर) अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक में रजत पदक जीतकर भारत के एकमात्र दुसरे खिलाडी बने

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (90.54 मीटर) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (अमेरिका) में स्वर्ण पदक जीता.

हाल ही में रेड बुल ड्राइवर मैक्स वेरस्टैपेन ने ले कैस्टेलेट में फॉर्मूला वन फ्रेंच ग्रां प्री जीती है.

जंबो-विस्मा टीम के जोनास विंगगार्ड (डेनमार्क) ने 3328 किलोमीटर की टूर डी फ्रांस साइकिल रेस जीती.

Godrej Consumer Products ने हाल ही में शाहरुख़ खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है.

जापान के कागोशिमा में सकुराजिमा ज्वालामुखी फटने के बाद निकासी अलर्ट जारी किया गया है.

हाल ही में चीन ने अप्रैल 2021 में तियान्हे के बाद दूसरा अंतरिक्ष स्टेशन मॉड्यूल वेंटियन लॉन्च किया

24 जुलाई को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा आयकर दिवस मनाया गया

T20 क्रिकेट में अपने कैरियर के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं माइकल ब्रेसवेल

हाल ही में 13वीं पिट्सबर्ग जलवायु वार्ता जर्मनी में शुरू हुई है।

हाल ही में रतन इंडिया पावर के MD के रूप में बृजेश गुप्ता को नियुक्त किया गया है।

लक्षद्वीप में हाल ही में जहाजों का संचालन भारतीय नौवहन निगम को सौंप दिया है।

कर्नाटक राज्य ने हाल ही में इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में प्रमुख राज्यों में पहला स्थान प्राप्त किया है।

हाल ही में IBBI के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में जयंती प्रसाद को नॉमिनेट किया गया है।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य वाहन ट्रैकिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

हाल ही आनंद पी सिंह को राष्ट्रीय भूविज्ञान पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है।

Weekly Latest Current Affairs 25-31 July 2022

द्रोपदी मुर्मू बनी भारत की 15वी राष्ट्रपति। ये देश की पहली आदिवासी और दूसरी महिला प्रेसिडेंट होंगी।

हाल ही में KP कुमारन को केरल के सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार जेसी डेनियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

हाल ही में टाटा प्रोजेक्ट्स ने विनायक पाई को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

अजय देवगन को तनाजी के लिए और सूर्या को सूररई पोटरु के लिए हाल ही में 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड 2022 में बेस्ट ऐक्टर का अवार्ड मिला है।

हाल ही में केंद्र सरकार ने ध्वज संहिता में संसोधन किया है जिसके अनुसार अब लोगों को 24×7 भारतीय ध्वज को प्रदर्शित करने की अनुमति दी जाएगी.

13 से 15 अगस्त 2022 तक केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान शुरू करेगी.

हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने बंगा विभूषण पुरस्कार को स्वीकार करने से पश्चिम बंगाल सरकार को इनकार कर दिया है.

असम राज्य में हाल ही में स्वनिर्भर नारी योजना शुरू की गई है।

हाल ही में ONGC विदेश लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बने हैं राजर्षि गुप्ता।

हिमाचल प्रदेश हाल ही में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) से लैस सभी पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (Emergency Response Support System – ERSS) से जोड़ने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

हाल ही में ISRO का तीन दिवसीय (22-24 जुलाई को) मानव अंतरिक्ष उड़ान एक्सपो (Human Space Flight Expo) बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है।

हाल ही में सैफ अहमद को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है

हाल ही में कुवैत के नए प्रधानमंत्री बने हैं शेख मोहम्मद सबा अल सलेम।

हाल ही में श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने हैं दिनेश गुणवर्धने।

UAE में होगा हाल में होने वाले एशिया कप 2022 का आयोजन।

हाल ही में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट भारत का पहला 100% लैंडलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह बना है।

हाल ही में ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 में पदक तालिका में भारत शीर्ष पर रहा।

हाल ही में केंद्र सरकार ने MSP व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संजय अग्रवाल को गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

Weekly Latest Current Affairs 25-31 July 2022

हाल ही में सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रमोद राव को नियुक्त किया गया है।

हाल ही में बांग्लादेश देश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

हाल ही में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू हुई है।

विनित सरण हाल ही में BCCI के नए एथिक्स ऑफिसर बने हैं।

हाल ही में 36 वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार योगासन और मल्लखंभ खेलों को भी शामिल किया गया है।

हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का है।

हाल ही में DBS बैंक को यूरोमनी द्वारा दूसरी बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ MSE बैंक घोषित किया गया है।

व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) से जोड़ने वाला भारत का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बन गया है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला के पीटरहॉफ में किया।

हाल ही में ऐश्वर्य तोमर ने चांगवान में ISSF शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।

Hindiexplore home Weekly Latest Current Affairs 25-31 July 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *