Commonwealth Games 2022 Indian Medals list Tally : कामनवेल्थ खेल 2022 में भारतीय खिलाडियों द्वारा जीते गए पदकों की सूची

CWG 2022 Medal List Tally

Commonwealth Games 2022 Indian Medals list, CWG 2022 में भारतीय खिलाडियों द्वारा जीते गए पदकों की सूची, Birmingham CWG 2022 Indian Medals, Gold Medal Players List, Silver Medal Players List, Bronze Medal Players List.

साल 2022 में बर्मिंघम में हुए कामनवेल्थ खेलों में भारतीय खिलाडियों ने देश का नाम रोशन कर दिया है. इस बार भारतीय खिलाडियों ने 50 से भी ज्यादा पदक जीतकर भारत देश का मान बढाया है. लगभग हर खेल श्रेणी में भारतीय खिलाडियों ने देश के लिए पदक हासिल किया है. चाहे वह वेट लिफ्टिंग हो बॉक्सिंग हो या फिर एथलेटिक्स. कुछ खेल श्रेणियों में तो पहली बार अन्तराष्ट्रीय पदक प्राप्त हुए हैं. आइये जानते है Commonwealth Games 2022 Indian Medals list Tally.

भारत के लिए सबसे पहला स्वर्ण पदक मीराबाई चानू ने जीता. इसके बाद तो मानो पदकों की झड़ी सी लग गयी. खेलों की अलग अलग श्रेणियों से भारत के खिलाडी पदक जीतने लगे. वेट लिफ्टिंग, बॉक्सिंग, रेसलिंग, एथलेटिक्स में भारत को ज्यादातर पदक हासिल हुए. इसके अलावा एनी खेल श्रेणियों में भी भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.

meerabai chanu CWG 2022 Gold Medalist Commonwealth Games 2022 Indian Medals list
Image Source : Twitter

Commonwealth Games 2022 Indian Medals list Tally

CWG 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडी

क्रमांकखिलाडी का नामखेलस्वर्ण पदक
1मीराबाई चानू (49 किग्रा.)महिला भारोत्तोलन (201 किग्रा.)1
2जेरेमी लालरिनुंगा (67 किग्रा. )पुरुष भारोत्तोलन (300 किग्रा. )1
3अचिन्त्य शिउली (73 किग्रा. )पुरुष भारोत्तोलन (313 किग्रा. )1
4पुरुष टीम टेबल टेनिसटेबल टेनिस1
5लॉन बॉल्स में महिला टीमलॉन बॉल्स1
6सुधीरपुरुष भारोत्तोलन (पैरापॉवर लिफ्टिंग )1
7बजरंग पुनिया 65kgपुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
8साक्षी मलिक 62kgमहिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
9दीपक पुनिया 86 kgपुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
10रवि कुमार दहिया (57 किग्रा.)पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
11विनेश फोगाट (53 किग्रा.)महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
12नवीन (74 किग्रा.)पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
13नीतू घनघस (48 kg )महिला मिनिमम वेट बॉक्सिंग1
14अमित पंघाल(51 KG )पुरुष फ्लाई वेट बॉक्सिंग1
15एल्धोस पॉलपुरुष ट्रिपल जम्प एथलेटिक्स 1
16निखत ज़रीन (50 KG )महिला लाइट फ्लाई वेट बॉक्सिंग1
17शरत कमल/ श्रीजा अकुला टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल 1
18पी. वी. सिंधूमहिला सिंगल बैडमिंटन1
19लक्ष्य सेनपुरुष सिंगल बैडमिंटन1
20शरत कमलपुरुष सिंगल टेबल टेनिस1
21सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टीपुरुष डबल बैडमिंटन1
Commonwealth Games 2022 Indian Medals list

Web Story देखने के लिए यहां क्लिक करें

CWG 2022 में रजत पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडी

क्रमांकखिलाडी का नामखेलरजत पदक
1संकेत महादेव सरगर (55 किग्रा. )पुरुष भारोत्तोलन ( 248 किग्रा. )1
2बिन्दियारानी देवी (55 किग्रा. )महिला भारोत्तोलन (202 किग्रा. )1
3सुशीला देवी (48 किग्रा. )महिला जुडो1
4विकास ठाकुर(96 किग्रा.)पुरुष भारोत्तोलन (346 किग्रा.)1
5भारतीय बैडमिंटन टीमबैडमिंटन1
6मुरली श्रीशंकरपुरुष लॉन्ग जम्प (एथेलेटिक्स)1
7अंशु मलिक 57 kgमहिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
8प्रियंका गोस्वामीमहिला 10000 मी. Race-walk (एथेलेटिक्स)1
9अविनाश सबलेपुरुष 3000 मी. Steeplechase (एथेलेटिक्स)1
10भारतीय पुरुष टीम (4)लॉन बॉल्स1
11अब्दुल्ला अबुबकर पुरुष ट्रिपल जम्प एथलेटिक्स1
12शरत कमल/ जी. साथियानटेबल टेनिस पुरुष डबल1
13भारतीय महिला क्रिकेट टीमक्रिकेट1
14सागर अल्हावत(92+ kg)पुरुष सुपर हैवी वेट बॉक्सिंग1
15पुरुष हॉकी टीम हॉकी 1
Commonwealth Games 2022 Indian Medals list

CWG 2022 में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडी

क्रमांकखिलाडी का नामखेलकांस्य पदक
1गुरुराज पुजारी (61 किग्रा. )पुरुष भारोत्तोलन (269 किग्रा.)1
2विजय कुमार यादव (60 किग्रा. )पुरुष जुडो1
3हरजिंदर कौर (71 किग्रा. )महिला भारोत्तोलन (212 किग्रा. )1
4तूलिका मान (+78 किग्रा.)जुडो1
5लवप्रीत सिंह (109किग्रा.)पुरुष भारोत्तोलन1
6सौरव घोषालपुरुष स्क्वाश1
7गुरदीप सिंह (+109 किग्रा.)पुरुष भारोत्तोलन1
8तेजस्विन शंकरपुरुष हाई जम्प (एथेलेटिक्स)1
9दिव्या ककरण 68 kgमहिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
10मोहित ग्रेवाल 125 kgपुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
11जैस्मिन लम्बोरिया (60 किग्रा.)महिला बॉक्सिंग1
12पूजा गहलोत (50 किग्रा.)महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
13पूजा सिहाग (76 किग्रा.)महिला फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
14मो. हुस्सम्मुद्दीन (76 किग्रा. फेदरवेट)बॉक्सिंग (फेदरवेट)1
15दीपक नेहरा (97 किग्रा.)पुरुष फ्रीस्टाइल रेसलिंग1
16रोहित टोकस (67 किग्रा.)बॉक्सिंग (वेल्टर वेट)1
17सोनल बेन पटेलमहिला एकल पैरा टेबल टेनिस क्लास 3-51
18भाविना पटेलमहिला एकल पैरा टेबल टेनिस क्लास 3-51
19महिला हॉकी टीम हॉकी1
20संदीप कुमारपुरुष 10000 मीटर रेस वाक1
21अन्नू रानी महिला भाला (Jevelin) फेक एथलेटिक्स1
22दीपिका पल्लिकल / सौरव घोषाल स्क्वाश मिक्स्ड डबल 1
23किदम्बी श्रीकांतपुरुष सिंगल बैडमिंटन1
24तृषा जॉली / गायत्री गोपीचंदमहिला डबल बैडमिंटन1
25साथियान गणाशेखरनपुरुष सिंगल टेबल टेनिस 1
Commonwealth Games 2022 Indian Medals list

Birmingham Commonwealth Games 2022 में भारत की पदक सूची.

बर्मिंघम Commonwealth Games 2022 Indian Medals list में यदि और भी भारत के लिए खिलाडी पदक प्राप्त करते हैं तो उसे भी सूची में शामिल कर दिया जायेगा. आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके अवश्य बताये. आगे भी हम ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे. धन्यवाद

यह भी पढ़ें :

ओलंपिक खेलों से जुड़े रोचक तथ्य। Interesting Facts about Olympic games.

Latest Current Affairs August 2022 | करंट अफेयर्स अगस्त 2022

Hindiexplore home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *