भारत की पहली खारे पानी से जलने वाली लालटेन की शुरुआत चेन्नई में केंद्रीय विज्ञान और प्रोधोगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने की। प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि चेन्नई के तटीय अनुसंधान पोत सागर अन्वेषिका के दौरे में मंत्री जी ने रोशनी नामक अपनी तरह की देश की पहली ऐसी लालटेन का शुभारंभ किया है जो समुद्र के खारे पानी से उत्पन्न होने वाली बिजली से जलेगी।
मंत्री ने कहा कि खारे पानी से जलने वाली लालटेन गरीबों और जरूरतमंदों, विशेष रूप से भारत के 7,500 किलोमीटर के समुद्र तट के किनारे रहने वाले मछली पकड़ने वाले समुदाय की बहुत मदद करेगी।
मंत्री जी ने कहा कि यह खारे पानी से चलने वाली लालटेन की शुभारंभ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उजाला योजना को बढ़ावा मिलेगा। यह लालटेन led bulb वितरण करने के लिए 2015 में शुरू की गई उजाला योजना के समर्थन करती है।
News Source : Amar Ujala
Image Source : Twitter