Salt Water Lamp : खारे पानी से जलने वाली भारत की पहली लालटेन।

saline water lantern 1660437274 | hindiexplore

भारत की पहली खारे पानी से जलने वाली लालटेन की शुरुआत चेन्नई में केंद्रीय विज्ञान और प्रोधोगिकी राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने की। प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि चेन्नई के तटीय अनुसंधान पोत सागर अन्वेषिका के दौरे में मंत्री जी ने रोशनी नामक अपनी तरह की देश की पहली ऐसी लालटेन का शुभारंभ किया है जो समुद्र के खारे पानी से उत्पन्न होने वाली बिजली से जलेगी।

मंत्री ने कहा कि खारे पानी से जलने वाली लालटेन गरीबों और जरूरतमंदों, विशेष रूप से भारत के 7,500 किलोमीटर के समुद्र तट के किनारे रहने वाले मछली पकड़ने वाले समुदाय की बहुत मदद करेगी।

मंत्री जी ने कहा कि यह खारे पानी से चलने वाली लालटेन की शुभारंभ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उजाला योजना को बढ़ावा मिलेगा। यह लालटेन led bulb वितरण करने के लिए 2015 में शुरू की गई उजाला योजना के समर्थन करती है।

News Source : Amar Ujala

Image Source : Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *