देश-विदेश के Current Affairs 21 July 2022, तथा Gk (सामान्य ज्ञान) से सम्बंधित प्रश्नों को आप यहाँ पढ़ सकते हैं. साथ ही आप परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। करंट अफेयर्स से जुडी वेब स्टोरीज देखने के लिए नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करें.
Daily Current Affairs 21 July 2022 [WEB STORY]
भारत सरकार ने पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर से शून्य, डीजल (13 रुपये प्रति लीटर से 11 रुपये) और एटीएफ पर (17,000 रुपये प्रति टन) विंडफॉल टैक्स घटा दिया है।
हाल ही में श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में रनिल विक्रमसिंघे को चुना गया है।
हाल ही में 20 जुलाई को मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस।
चीन ने हाल ही में पैंगोंग झील के ऊपर अटैक हेलिकॉप्टरों के साथ सैन्य अभ्यास किया।
हाल ही में हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।
भारत और नामीबिया ने हाल ही में मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
हाल ही में सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रमोद राव को नियुक्त किया गया है।
हाल ही में बांग्लादेश देश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
हाल ही में उत्तराखंड में मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना शुरू हुई है।
विनित सरण हाल ही में BCCI के नए एथिक्स ऑफिसर बने हैं।
हाल ही में 36 वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार योगासन और मल्लखंभ खेलों को भी शामिल किया गया है।
हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान का है।
हाल ही में DBS बैंक को यूरोमनी द्वारा दूसरी बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ MSE बैंक घोषित किया गया है।
व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) से जोड़ने वाला भारत का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश बन गया है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला के पीटरहॉफ में किया।
हाल ही में ऐश्वर्य तोमर ने चांगवान में ISSF शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।
Daily Current Affairs 21 July 2022 प्रश्नोत्तरी सूची
Q.भारत सरकार ने पेट्रोल पर कितने रुपये प्रति लीटर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है?
Ans. 6 रुपये प्रति लीटर से शून्य।
Q. हाल ही में श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में किसको चुना गया है।?
Ans. रनिल विक्रमसिंघे।
Q. अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. 20 जुलाई को।
Q. चीन ने हाल ही में किस झील के ऊपर अटैक हेलिकॉप्टरों के साथ सैन्य अभ्यास किया?
Ans. पैंगोंग झील ।
Q. एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता है?
Ans. हर्षदा गरुड़ ने।
किन देशो के बीच मध्य प्रदेश के कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
भारत और नामीबिया
सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसको नियुक्त किया गया है?
प्रमोद राव
बांग्लादेश देश के किस खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
तमीम इकबाल ने
हाल ही में उत्तराखंड में कौन सी योजना शुरू हुई है?
मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना
उत्तराखंड की मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का शुभारम्भ कब होगा ?
29 अगस्त 2022
हाल ही में BCCI के नए एथिक्स ऑफिसर कौन बने हैं?
विनित सरण
36 वें राष्ट्रीय खेल में पहली बार किन खेलों को भी शामिल किया गया है?
योगासन और मल्लखंभ
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है?
जापान
यूरोमनी द्वारा दूसरी बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ MSE बैंक किसे घोषित किया गया है?
DBS बैंक को
व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (VLTD) को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ERSS) से जोड़ने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य