100+ Psychology Facts in hindi | मनोविज्ञान से जुड़े रोचक तथ्य।

Psychology facts in hindi

psychological facts in hindi, psychology facts in hindi, मनोवैज्ञानिक तथ्य, मनोविज्ञान से जुड़े तथ्य, love psychology facts in hindi, मानसिक तथ्य, human psychology facts in hindi, मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य, मनोविज्ञान, मस्तिष्क से जुड़े रोचक तथ्य, मानसिक रोचक तथ्य, किसी को याद करने के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य, साइकोलॉजी बातें, साइकोलॉजी फैक्ट्स इन हिंदी, psychology ke anusar, psychology fact in hindi, human psychology facts in hindi, साइकोलॉजी के अनुसार, साइकोलॉजी की आवश्यकता, psychology facts hindi, मनोविज्ञान तथ्यों आदि के बारे में सभी जानकारियां।

साइकोलॉजी क्या है?

manovigyan kya ha i | hindiexplore

मनोविज्ञान का अर्थ : मनुष्य के दिमाग की बनावट और उसके कार्य करने के तरीके तथा मनुष्य की सोच और उसके अनुसार उसके बर्ताव करने की क्रिया को मनोविज्ञान (साइकोलॉजी) कहा जाता है। मनोविज्ञान ‘ शब्द एक ग्रीक शब्द ‘साइके’ से लिया गया है। जिसका अर्थ ‘श्वास, आत्मा, होता है। यह शब्द ‘अध्ययन’ से मिलता है। आधुनिक मनोविज्ञान का जनक विल्हेम मैक्समिलियन वुण्ट (Wilhelm Maximilian Wundt) को माना जाता है। जो जर्मनी के चिकित्सक, दार्शनिक और प्राध्यापक थे। वुण्ट ने मनोविज्ञान को एक विज्ञानं की श्रेणी में रखा था। इन्होने ही अपने आप को ही सबसे पहला मनोवैज्ञानिक कहा था।

मनोविज्ञान पूर्णरूप से मनुष्य के मस्तिष्क में होने वाली गतिविधियों से जुड़ा होता है। मनुष्य क्या सोचता है और कितना सोचता है, यह सब बातें इंसान की दिमाग़ी सोच पर निर्भर करता है। मनोविज्ञान हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके द्वारा हम अपने और दूसरों की सोच को बदल सकते हैं, तथा दूसरों की समझ के अनुसार हम अपने कार्य कर सकते हैं। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक मनुष्य के दिमाग का मनोविज्ञान बदलता रहता है। मनोविज्ञान की मदद से किसी व्यक्ति के निर्णय लेने के तरीके, उसके व्यवहार, उसके भाव, उसके विचारों को समझा जा सकता है।

मनोविज्ञान किसी के जीवन में उसके करियर, उसके रिश्तों, उसकी नीति को सफल बनाने में भी मदद करता है। मनोवैज्ञानिक तरीकों से लोगों का इलाज़ भी संभव है। यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक तनाव में रहता है या किसी ऐसी बीमारी से पीड़ित है जो उसे दिमागी रूप से कमज़ोर बना रही है तो ऐसे व्यक्ति का मनोविज्ञान के द्वारा इलाज़ किया जाता है।

इसके अलावा व्यापारिक क्षेत्र में भी मनोविज्ञान का बहुत अधिक महत्त्व होता है। देखा जाये तो मनोविज्ञान दुनिया के हर क्षेत्र में अपना एक महत्त्व रखता है। व्यापारिक दृष्टि से देखा जाये तो किसी को अपना ग्राहक बनाने के लिए उसकी मानसिकता को समझना अति आवश्यक है। इसी के अनुसार व्यापार को चलाने में सहायता मिलती है।

मनुष्य का दिमाग कैसे काम करता है ?

साइकोलॉजी के अनुसार मनुष्य का दिमाग एक कंप्यूटर की तरह होता है। जिस प्रकार कंप्यूटर को चलाने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है। उसी तरह मनुष्य का मन भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह काम करता है। मनुष्य का दिमाग जानकारी को इकठ्ठा करने, जानकारी का संग्रहण करने और उसे मैनेज करने का काम करता है। दिमाग का दोनों भाग एक दूसरे के बिना काम नहीं कर सकता है।

Psychology facts in hindi

Psychological Facts in hindi
Psychology Facts in hindi
  • कुछ लोग आपको रिजेक्ट करते हैं क्योंकि वे आपकी भावनाओं के साथ खेलना नहीं चाहते हैं। ऐसे लोग सच्चे होते हैं। इसे गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए। ये उनकी ईमानदारी होती है। लेकिन लोग इसे अहंकार समझ लेते हैं।
  • एक औरत का रोना स्वाभाविक है। लेकिन अगर कोई मर्द रोता है तो वह औरत से 10 गुना ज्यादा तकलीफ में होता है।
  • अचानक सोते समय आंख खुल जाना यह दिखाता है कि अपने कोई प्लान बनाया है और उसे आप जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं।
  • माफी मांगने का मतलब ये नही होता है कि आपकी गलती है और सामने वाला सही है। इसका मतलब यह है की आपको अपने ईगो से ज्यादा सम्बन्ध की परवाह है।
  • अगर आप किसी इंसान को ज्यादा सुधारने का प्रयास करेंगे तो वह आपका दुश्मन बन जायेगा।
  • आपके सो जाने के बाद आपकी आत्मा आपके शरीर को छोड़ देती है और ब्रम्हाण्ड में विचरण करती है।
  • अगर आप भीड़ में अलग दिखना चाहते हैं तो आपको काला या लाल रंग का कपड़ा पहनना चाहिए। यह रंग आकर्षण के प्रतीक रंग होते हैं।
  • अगर आपको काम करने में आलस और नींद आ रही है तो जान बूझकर आप अपने आप को एक तेज तमाचा मारिए आपकी नींद उड़ जाएगी।
  • जितनी ज्यादा आपकी किसी इंसान से उम्मीद होगी। उतना ही वह इंसान समय के साथ आपके लिए बुरा होता जाएगा।
  • व्यस्त रहने वाला इंसान खाली रहने वाले इंसान से कम तनाव में और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहता है. क्योंकि खाली दिमाग में नेगेटिव विचार ज्यादा आते है।
  • Psychological Facts के अनुसार देर रात को बात करने पर ज्यादातर लोग सच बोलते हैं।
  • एक आदमी अपनी पूरी जिंदगी में औसतन लगभग एक वर्ष सिर्फ औरतों को घूरने में बिता देते हैं.
  • जिस इंसान को छोटी छोटी बातों पर रोना आता है वह नम्र स्वभाव का होता है।
  • सत्य घटना के बज़ाय किसी अफवाह पर लोगों को जल्दी विश्वास होता है।
  • दुनिया में 85% लोग रात को सोने से पहले वह सब सोचते हैं जो वह अपने जीवन में करना चाहते हैं।
Psychology facts

मानसिक रोचक तथ्य ( Mental Psychology Facts in hindi)

mansik rochak tathya | hindiexplore

अगर आप सोने से करीब 15 मिनट पहले संगीत सुनते हैं तो आपको अच्छी नींद आती है और सुबह आप को जागने में आसानी होती है।

मनोविज्ञान के अनुसार आपका हस्ताक्षर का आकार आपके आत्मविश्वास को दर्शाता है। हस्ताक्षर जितना बड़ा होगा आपका आत्मविश्वास भी उतना ही बड़ा होगा।

executive prepared sign contract 1098 3654 | hindiexplore
  • जो लोग दिन में केवल 10 मिनट भी अपना पसंदीदा संगीत सुनते हैं वह लोग बाकी लोगों की तुलना में मानसिक तौर पर काफी खुश रहते हैं.
  • मनोविज्ञान के अनुसार वह करोड़पति व्यक्ति जिसने अपनी संपत्ति खुद कमाई हो वह उन लोगों की तुलना में ज्यादा खुश रहता है जिसे संपत्ति विरासत में मिली होती है।
  • जो व्यक्ति लोगों को हंसाना जानते हैं वे किसी को भी अपनी तरफ जल्दी आकर्षित कर लेते हैं.
  • मनोविज्ञान के अनुसार जब तक इंसान खुद से कमाने नहीं लगता है तब तक उसे पैसा मात्र मोह माया लगता है। जिसकी कदर वह पहले नहीं करता है।
  • जो लोग बड़ी आसानी से दूसरों की बातों पर भरोसा कर लेते हैं उनका हृदय बहुत कोमल होता है, इनके साथ अक्सर धोखेबाजी ज्यादा होती है. ऐसे लोग अपने जीवन में कोई बड़े फैसले नहीं ले पाते है.
  • मनोविज्ञान के अनुसार जब एक पुरुष अमीर बनता है तो वह एक से अधिक महिलाओं की कामना करता है, और जब एक महिला अमीर बनती है तो इसे लगता है कि उसे किसी पुरुष की आवश्यकता नहीं है।
  • Erotomania नाम की बीमारी सिर्फ लड़कियों को होती है जिसमें पीड़ित को हमेशा यही लगता है कि वह दुनिया में सबसे सुंदर है और हर कोई उन से प्यार करता है
  • मनोविज्ञान के अनुसार जो लोग सबसे अच्छी सलाह देते हैं, वे लोग ज्यादातर समस्याओं से घिरे हुए होते हैं।
  • भारी आवाज़ वाले लड़के सामान्य लड़कों की तुलना में लड़कियों को ज़्यादा पसंद होते है।
  • आप प्रेम को जितना छुपाने की कोशिश करेंगे प्रेम उतना ही उजागर होगा।
  • जितना अधिक आप किसी से बात करेंगे उतना ज्यादा संभावनायें हो जाती हैं कि आप उसके प्यार में पड़ जाए।
  • जिस व्यक्ति से आप बहुत प्यार करते हैं उससे नाराज़ होना असंभव है।
  • अगर कोई लड़की आपसे बात करते समय अपने बालों को सहलाती है, तो इसका मतलब वह आपको पसंद करती है।
  • मनोविज्ञान के अनुसार आप जिस प्रकार के कपड़े पहनते हैं उसी प्रकार का आपका मूड ( स्वभाव) हो जाता है।
  • इंसान सोते समय छींक व खांस नहीं सकता है। अगर वह ऐसा करता है तो असल में वह जाग चुका होता है।
  • जिस इंसान को बहुत गुस्सा आता है वह अंदर से उतना ही नरम और भावुक स्वभाव का होता है। ऐसे लोगों की तर्क शक्ति बहुत तेज़ होती है और ये लोग काफी ईमानदार और खुले विचारों के होते हैं।
  • जो व्यक्ति डांस करता है चाहे अकेले में या पब्लिक में वह आम लोगों से अधिक पॉजिटिव और आकर्षक होता है।
Psychology Facts in hindi
  • जो व्यक्ति ज्यादा चीनी खाता है या मीठी चीजों का सेवन करता है वह स्वयं में शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
  • अगर किसी इंसान को कोई काम न करने के लिए कहा जाए तो वह सबसे पहले उसी काम को करने के बारे में सोचता है।
  • मनोविज्ञान के अनुसार जल्दी से बात मानने वाले लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं।
  • जहां प्यार होने में सिर्फ 5 सेकंड का समय लगता है वहीं प्यार को भूलने में 88 दिन तक लग जाते हैं।
  • यदि आप किसी से प्रेम/नफरत करते हैं तो उसे जाहिर कर दीजिए अन्यथा आपकी बेचैनी बनी रहेगी। इससे आपकी सोचने की क्षमता धीरे धीरे कम होने लगेगी।
  • अंधेरे में सोने वाले लोग काफी आत्मविश्वासी होते हैं, इन्हें अपने कार्य से बहुत प्रेम होता है। इनको अपने काम में देरी बिल्कुल भी पसंद नही होती है।

Psychological facts in hindi

  • जब आप किसी के काफी करीब हो जाते हो तो उसके द्वारा भेजे गए मैसेज भी आपको उसकी आवाज़ में सुनाई देते हैं।
  • जो कपल रोज़ाना सुबह किस (चुम्बन) करते हैं, वे दूसरों की तुलना में ज्यादा खुश रहते हैं। इससे उनकी उम्र भी बढ़ती है।
  • अगर आप अपनी लाइफ में खुश रहना चाहते हैं तो अपने दोस्तों की लिस्ट में अपने अपोजिट जेंडर वाले लोगों को बढ़ाना शुरू कर दें।
  • अक्सर बातों ही बातों में जिन लोगों के आंखों में आंसू आ जाते हैं वह लोग बहुत ही सच्चे और साफ दिल के होते हैं।
  • क्या आप जानते हैं एक हॉरर मूवी देखने में जितनी ऊर्जा लगती है उतनी ही ऊर्जा संभोग क्रिया करने में भी लगती है।
  • अगर आप किसी को इंप्रेस करना चाहते हो तो उसके बारे में बात करना शुरू कर दो। क्योंकि मनोविज्ञान के अनुसार किसी व्यक्ति को अपने बारे में तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है।
  • अगर खाने की चीज कम हो और दो बच्चों को आपस में बांटना हो तो एक बच्चे को बांटने तथा दूसरे बच्चे को पहला भाग उठाने को कहे कभी झगड़ा नहीं होगा।
  • कुछ सपने हमें लकवाग्रस्त भी बना सकते है, ऐसे सपनों को (स्लीप पैरेलाइज) Sleep Paralyse कहा जाता है। इस अवस्था के दौरान हम जागृत अवस्था में सपने देख रहे होते है, हमें अपने आसपास की सभी चीजे दिखाई देती है पर हम हिल-डुल नहीं पाते है। ऐसा लगता है की हमें किसी बुरी आत्मा ने पकड़ लिया हो। इस समय हमारा दिमाग काफी सक्रीय अवस्था में हो जाता है। हम चाहकर भी उठ नहीं पाते है जिससे ज्यादातर लोग डर जाते है। यह अवस्था 5 मिनिट तक रहती है जब तक हमारे दिमाग के वो हिस्से सक्रीय न हो जाए जो शरीर के हलन-चलन के लिए जिम्मेदार है. स्लीप पैरेलाइज ज्यादातर सुबह ही होता है.
  • सबसे ज्यादा गहरे और लम्बे सपने अक्सर सुबह ही आते हैं और ये सपने ज्यादातर याद भी रह जाते हैं.
  • महिलाओं के शरीर में पुरुष से ज्यादा दर्द होता है। लेकिन महिलाएं पुरूषों से ज्यादा दर्द सहने में सक्षम होती हैं।
  • जो इंसान बहुत तेज़ बोलते है उनके मुकाबले धीरे और साफ बोलने वाले लोगों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। और उनकी इज़्ज़त करते हैं।
  • कई अध्ययनों से पता चला है कि औसत महिलाएं 47 घंटे और 15 मिनट से अधिक समय तक कोई बात गुप्त नहीं रख सकती हैं।
  • अगर आपके 2 बार मैसेज करने पर भी सामने वाला व्यक्ति रिप्लाई नहीं करता है तो वह व्यक्ति या तो आपसे नाराज़ है या आपमें इंटरेस्टेड नही है।
  • जो लड़कियां ज्यादा किसी से बात नहीं करती उनकी ड्रॉइंग (कला) बहुत अच्छी होती है।
  • साइकोलॉजी के अनुसार जो लड़के या लड़कियां सच्चे दिल के होते हैं वह किसी दूसरे के काम को करने के लिए मना नहीं कर पाते हैं। अगर उन्हें काम को करने के लिए मना भी करना पड़े तो उन्हें बाद में बड़ा अफसोस होता है।
  • जो व्यक्ति अकेले में या पब्लिक में डांस करता है व्यक्ति आम इंसानों से ज्यादा पॉजिटिव होता है।
  • कोशिश करें कि आप हफ्ते में महीने में या एक साल में किसी की बुराई या उसके बारे में नेगेटिव ना सोचे आप देखेंगे यह आप पहले से ज्यादा बुद्धिमान और स्मार्ट हो जाएंगे।
  • यदि कोई इंसान गुस्सा है तो आप उससे यह मत कहो की शांत हो जाओ बल्कि उसे यह बोलो की उसे गुस्सा होने का पूरा अधिकार है वह इंसान यह सुनकर जल्द ही शांत हो जाएगा
  • सेल्फ कॉन्फिडेंस किसी भी इंसान को काफी आकर्षक बनाता है। एक सेल्फ कॉन्फिडेंट बदसूरत व्यक्ति भी लोगों को पसंद आता है।
  • एक बार धोखा देने वाला इंसान 100% आपको दोबारा भी धोखा देगा और यह पहले से ज्यादा बुरा होगा ।
  • साइकोलॉजी के अनुसार प्यार में धोखा खाए हुए इंसान को दोबारा पहले जैसा प्यार किसी से नहीं हो पाता है।
  • कलाई में घड़ी बांधने वाली लड़कियों में कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ जाता है। सिर्फ हाथों में घड़ी बांधने से लड़कियों में बहुत कुछ करने का मनोबल बढ़ जाता है।
  • यदि किसी बात को सोच – सोच कर आप सो नहीं पा रहे हैं तो , उस परेशानी को एक काग़ज़ में लिखें और उसे डस्टबीन में फेंक दे 10 मिनट के अंदर आपकी  परेशानी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और आपको आसानी से नींद आ जाएगी.
  • किसी के साथ लगातार बार-बार बात करने से आप उससे अट्रैक्ट होने लगता है और 80% लोग इसे प्रेम समझने लगते है।
  • साइकोलॉजी के अनुसार महीने में 21 बार सेक्स करने पर हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता हूं।
  • अगर कोई आपको नापसंद करता है तो उससे जल्द ही दूर हो जाना चाहिए। क्योंकि आपकी 50 अच्छाइयाँ भी उसके दिल में आपके लिए जगह नहीं बना सकती है।
  • मनोविज्ञान कहता है कि लड़कियों में लड़कों से ज्यादा सेक्स करने की इच्छा होती है परंतु वे लड़कों के सामने कभी यह बात ज़ाहिर नहीं करती हैं।
  • जो व्यक्ति जितना शांत स्वभाव का होता है वह अंदर से उतना ही ज्यादा खतरनाक होता है। ऐसे लोगों से आपको ज्यादा सावधान रहना चाहिए।
  • Psychological Facts के अनुसार कभी कभी इंसान को बिना किसी वजह के ही रो लेना चाहिए. शरीर के कई विकार इस माध्यम से बाहर निकल जाते हैं.
  • 98 % बार ऐसा होता है कि जब आपसे कोई कहता है की उसे आपसे कोई सवाल पूछना है तो आप हाल ही में किये अपने सभी बुरे कर्मों को याद करने लगते है.
  • Psychological Facts के अनुसार जीवन इतना गंभीर नहीं है जितना की दिमाग उसे बना देता है
  • आप तब तक किसी के दुःख दर्द को नहीं समझ सकते है जब तक वह आपके साथ न घट जाये .
  • जो इंसान ज्यादा emotional होता है वह अपने सपनों के पीछे ज्यादा तेज़ी से भागता है क्योकि वह इंसान अपने सपनों से Emotionally Attach होता है.
  • किसी व्यक्ति को उसके नाम से पुकारने से उस पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।
  • महिलाओं को पुरुष से ज्यादा रंग दिखाई देते हैं।
  • अगर कोई खराब भोजन खा रहा है तो इसका मतलब है कि उसका मन उदास है।
  • आप अपने दिमाग से झूठ भी बोल सकते हैं।
  • हमारी आंखों को मोबाइल स्क्रीन में पड़ने की बजाय किताबो को पढ़ना ज्यादा आसान होता है.
  • अपने होठों के बीच पेंसिल लगाने से आपका मूड बदल जाता है।
  • आपके कपड़े पहनने के तरीके को बदलने से आपका मूड बेहतर हो सकता है।
  • किताबें आपके जीवन को बदल सकती हैं।
  • जब आप मुस्कुराते हैं तो आप और अधिक आकर्षक लगते हैं।
  • एक इंसान के लिए खुद को यह समझाना सबसे मुश्किल काम होता है कि अब उसे किसी की परवाह नहीं है।
  • खुद पर खर्च करने की बजाय अगर हम दूसरों पर अधिक खर्च करते हैं तो हम उतना ही अधिक खुश रहते हैं
  • अगर आप किसी को अपने लक्ष्य के बारे में बता देते हैं तो आपके सफल होने की संभावना कम हो जाती है इसके विपरीत आप जितना अधिक अपने लक्ष्य को गुप्त रखते हैं आपके सफल होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है
  • 90 % लोग संदेश में अधिकतर वही लिखते हैं जिन्हें वह खुद कह नहीं पाते
  • गीतों का मानव दिमाग पर गहरा असर पड़ता है, यदि कोई भी इंसान जिस प्रकार के गाने सुनता है उसी तरह से वह इस संसार को देखने लगता हैं.
  • 18 से 33 साल की उम्र का व्यक्ति अत्यधिक ज्यादा तनाव में रहता है और इस उम्र के बाद धीरे-धीरे उसका तनाव कम होता जाता है
  • यह कटु सत्य है की लोग लड़कियों का दुःख दर्द जल्द ही सुनने को तैयार हो जाते हैं बल्कि किसी मर्द के दुःख को लोग नज़रंदाज़ कर देते हैं.
  • जो लोग ज्यादा मजाकिया स्वाभाव के होते हैं वे लोग अधिक उदास और तनाव में बने  रहते हैं
  • अगर कोई व्यक्ति असामान्य तरीके से खाना खा रहा है तो इसका अर्थ यह है कि वो इंसान बहुत अधिक तनाव में है.
  • इंसानों का दिमाग ज्यादातर समय केवल पुरानी यादों को ही दोहराता रहता है
  • जो लोग खुद को दूसरों के मुकाबले कम आंकते हैं वास्तव में ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं
  • अगर कोई इंसान बहुत ज्यादा सोता है तो इसका अर्थ यह है कि वह मन ही मन किसी चीज के लिए घुट रहा है.
  • अगर कोई इंसान आपसे ईर्ष्या करता है तो इसका अर्थ यह है कि वह इंसान आप जैसा बनना चाहता है लेकिन वह बन नहीं सकता.
  • अगर आप जानबूझ अपने विपरीत हाथ से ब्रश करते हैं , तो आप अपने mind को विपरीत तरह से काम करने के लिए मजबूर कर सकते हैं जिससे आपका आत्म नियंत्रण स्तर बढ़ सकता है.
  • अगर हम चाहें तो हमारा दिमाग किसी ऐसे काम को भी मजेदार बना सकता है जिसे करने में हम बोर हो रहे हों.
  • अगर कोई इंसान आपके साथ रहकर किसी और के विषय में चुगली करता है तो यह निश्चित है की वह और लोगों के साथ रह्कर आपकी चुगली भी करता होगा.
  • Psychological Facts के अनुसार जब तक आप किसी समस्या के बारे में सोचते हैं तब तक समस्या बनी रहती है लेकिन जब आप उस समस्या के हल के विषय में सोचने लगते हैं तो समस्या धीरे-धीरे समाप्त होने लगती है और उसमें एक opportunity दिखाई देने लगती है.
  • शारीरिक मेहनत करने वाले व्यक्ति की तुलना में दिमागी मेहनत करने वाला इंसान ज्यादा सफल होता है.
  • ईमानदार व्यक्तियो के ज्यादा दोस्त नहीं बनते लेकिन जितने भी दोस्त बनते हैं वे पक्के मित्र होते हैं.
  • ज्यादा सोचने वाले व्यक्ति के डिप्रेशन में जाने का खतरा बहुत अधिक होता है.
  • मनोविज्ञान के अनुसार जो व्यक्ति अपने बच्चों को बार बार या अधिक डांटता है उसके बच्चे स्वयं से नफरत करने लगते है.
  • अगर आप कहीं नई जगह पर घूमने जाते हैं तो आप बहुत ज्यादा तरोताजा महसूस करते है और आपके अंदर सकारात्मक भाव पैदा होते है.
  • लड़को को ऐसी लड़कियां ज्यादा पसंद होती है जो समझदार होती है.
  • जब कोई लड़का किसी लड़की से प्यार करने लगता है, तो कम से कम उसके दो दोस्त उससे दूर हो जाते हैं.
  • मनोविज्ञान कहता है कि अगर आप प्रतिदिन सुबह उठकर सबसे पहले अपने माता – पिता के पैर छूते हैं तो आपको और अधिक सकारात्मक उर्जा मिलती है और आपको दिनभर सकारात्मक विचार आते रहते हैं.
  • कभी कभी कुछ कामों को करने के लिए दूसरों से “ना “ कहना चाहिए. हर बार हाँ कहने वाले व्यक्ति की लोगो की नज़र में इज्ज़त नहीं रह जाती.
  • वे लोग अधिक दयालु और विश्वसनीय होते हैं जो जल्दी शरमा जाते हैं.
  • जिन लोगों की आंखें गहरे रंग की होती है वे लोग खेलने में ज्यादा अच्छे होते हैं और जिन लोगों की आंखें हल्के रंग की होती है वे लोग योजना बनाने में काफी अच्छे होते हैं.
  • 1 घंटे से ज्यादा समय तक बोलने पर व्यक्ति अपने होश खो सकता है और जाने अनजाने में कुछ ऐसी बातें बोल सकता है जो उसे नहीं बोलनी चाहिए.
  • अगर कोई व्यक्ति कोई समस्या लेकर आपके पास मायूस होकर आता है तो आप उसके कंधे पर हाथ रखिए इससे उसे बहुत अच्छा महसूस होगा और वो आपको सब कुछ बड़ी आसानी से अपनी समस्या के बारे में बता देगा.
  • आप जितने ज्यादा ठंडे कमरे में सोते है, डरावने सपने आने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है.
  • यदि आप अपने किसी खास दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात करने जा रहे है तो कभी खाली हाथ न जाए, अपने साथ छोटा सा ही सही लेकिन कुछ न कुछ उसके लिए लेकर जरूर जाएं इससे आप प्रभावशाली दिखेंगे.
  • जो व्यक्ति किसी भी बात को घुमाने में माहिर होते है ऐसे व्यक्ति मानसिक रुप से बहुत मजबूत होते हैं.
  • सामान्यतः देखा गया है की लड़कों में बचपना 24 साल तो वही लड़कियों में 30 साल तक रहता है.
  • एक आलसी व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान होते है क्योकि ऐसे व्यक्ति किसी भी काम को करने के लिए बहुत आसान तरीका खोजने में माहिर होते हैं.
  • अगर कोई लड़की आपको दूर से देख रही है, लेकिन पास पहुंचते ही वह इधर उधर देखने का बहाना करे  तो समझ जाइए कि वह आपको पसंद करती है.
  • किसी भी कहानी के हमेशा तीन पहलू होते है। एक आपकी कहानी दूसरा उनकी कहानी और एक सच्चाई. इसलिए आप जो कुछ भी सुनते हैं उस पर विश्वास करने से पहले ठीक से विचार कर ले.
  • जो लड़के घर के कामों में हांथ बंटाते हैं , वे लोगों को अपनी बातों में उलझाकर रखने में व किसी भी बात को गोल – गोल घुमाने में माहिर होते हैं
  • जो इंसान रो नही सकता वह किसी भी इंसान की फीलिंग्स और उसके प्रति प्रेम को महसूस नही कर सकता.
  • जो लड़कियां बहुत ज्यादा सोती है वे किसी न किसी प्रकार की तकलीफ में रहती है या अपने दिल पर लगी किसी बात से नाखुश है, और उसी बात को सोंचकर वह काफी दुखी रहती है.
  • घर से बाहर कहीं दूर जाकर काम करने वाले लड़के खुद के लिए कभी नहीं जी पाते क्योंकि उनके लिए उनकी अपनी जिम्मेदारियां ज्यादा मायने रखती हैं.
  • इस दुनिया में लगभग 80 % इंसान ऐसे होते हैं जो अपनी आत्मिक शांति के लिए अपनी राय (Opinion) दूसरों पर थोपना चाहते है.
  • जिसे आप सच में चाहते है, उस चीज़ को कभी मत छोड़ना क्योंकि भले ही इंतजार करना मुश्किल है, लेकिन पछताना इससे भी खतरनाक साबित हो सकता है.
  • माथे पर जहां लड़कियां बिंदी लगाती है अगर उस प्वाइंट पर हम तर्जनी (Index Finger) उंगली को मात्र 25 सेकंड तक
    धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाते रहें तो हम पिछले 48 घंटों की कोई भी भूली यादें उजागर कर सकते है.
  • किसी प्रकार का दर्द इंसान को बदल देता है, दूसरों पर होने वाले भरोसे को खत्म करा देता है, ज्यादा सोचने वाला इंसान बना देता है और बेवजह के लोगों को अपनी जिंदगी बाहर निकाल देता है।
  • किसी भी प्रकार की दैनिक आदत को अपने जीवन में ढालने के लिए के लिए किसी को करीब 66 दिन लग सकते हैं।
  • एक स्वास्थ्य दिमाग वाले लोग किसी भी छोटे या तुच्छ प्रकार के प्रश्न का उत्तर देने के लिए मज़ाक का प्रयोग करते हैं।
  • व्यंगात्मक या मज़ाकिया स्वभाव वाला व्यक्ति अधिकतर लोगों की तुलना में ज्यादा लोकप्रिय होता है।

किसी को याद करने के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्य (Missing Someone Psychology Facts in hindi)

missing someone
  • मनोवैज्ञानिको की एक शोध से पता चला है की जब कोई आपको दिल से याद करेगा तो उसका पता आपको कुछ इस तरह से चलेगा की आपका मन बेचैन होने लगेगा और अचानक वही शख्स बार- बार याद आने लगेगा.
  • किसी भी इंसान को अकेलापन तब नहीं लगता जब वह सच में अकेला होता है बल्कि यह भावना उसके मन में तब आती हैं जब सच में कोई उसकी परवाह करना खत्म कर देता हैं
  • किसी के साथ लगातार ज्यादा देर तक बात करने से उससे अट्रैक्शन होने लगता है और इसे ही इस दुनिया के 80 % लोग प्यार समझने लगते हैं.
  • अगर कोई इंसान आपको इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो पहले से ही आपसे इंप्रेस हो चुका है.
  • मनोविज्ञान के अनुसार कभी कभी जो लोग आपसे बात नहीं करते हैं, वे लोग वास्तव में आपसे बात करना चाहते हैं।
  • अगर आप अपने प्रेम के लिए थोड़ा झुक नहीं सकते हैं तो यकीन मानिए आपका प्रेम ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगा. 
  • मनोविज्ञान के अनुसार अगर आप किसी को बहुत ज्यादा याद करते हैं तो ऐसा हो सकता है कि वह व्यक्ति भी कहीं न कहीं आपको याद किया होगा।
  • मनोविज्ञान के अनुसार आप जितना भी किसी के प्रति अपनी भावनाओं को दबाओगे, वह उतना ही बढ़ती जाएगी।
  • मनोविज्ञान के अनुसार आप उस व्यक्ति से कभी झूठ बोलना पसंद नही करेंगे जिससे आपका सबसे ज्यादा लगाव (प्रेम) है।
  • अगर आपको किसी से सच्चा प्रेम है तो वह हमेशा ही रहेगा फिर चाहे वह इन्सान आपको न मिले.
  • सच्चे प्रेमियों के पास बात करने के लिए ज्यादा बाते नहीं होती है. वे बात करते करते अचानक मौन हो जाते है.
  • अगर आप किसी शख्स को अपने दिमाग से नहीं निकाल पा रहे, तो इसका मतलब है वो शख्स भी आपको याद करता है
  • अगर कोई आपकी नकल करने लगता है तो 90% चांस होते है की वह व्यक्ति आपसे Attach हो चुका होता है.
  • आप किसी के लिए जिनता अपनी फीलिंग को छुपाते है वह उतना ही बढती है.
  • यदि कोई आपसे नाराज़ है तो उसे 20 सेकेंड तक गले लगाइये, इससे उनकी नाराज़गी 80% तक कम हो जायेगी। गले लगाने से विश्वास को प्रेरित करने वाले हॉर्मोन का स्त्राव होता है।
  • यदि कोई व्यक्ति किसी से 20 सेकंड से अधिक गले मिलता है तो इसका मतलब उसे उस व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा है.
  • Psychological Facts के अनुसार कभी कभी जो लोग आपसे बात नहीं करते हैं वे वास्तव में आपसे बात करना चाहते हैं।
  • अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद करते हैं तो उसके साथ काम करते हुए आप नई नई चीजों को जल्दी सीखते हैं.
  • Psychological Facts के अनुसार महिलाएं पुरुषों के रूप से ज्यादा उनके सेंस ऑफ ह्यूमर से प्रभावित होती है.
  • किसी इंसान को सबसे अच्छी फीलिंग्स तब आती है जब उसे मालूम चलता है की वह किसी इंसान के लिए बहुत Special हैं या उसकी कोई सच में केयर करता है.
  • अगर कोई लड़की अचानक से कुछ दिनों से शांत हो तो इसका मतलब यह है कि उसके साथ उसकी उम्मीद के विपरीत किसी ने जरूर कुछ बहुत ही ज्यादा गलत किया है जिसके कारण वह अंदर ही अंदर परेशान दिखने लगती है.
  • एक सच्चे प्रेमी का दिल टूटने पर उसे भयानक मानसिक और शारीरिक दर्द का सामना करना पड़ सकता है ऐसी अवस्था को Stress Cardiomyopathy कहा जाता है.
  • अगर आप बहुत बार हर्ट हुए हो और इसके बाद भी आप मुस्कुराते हो तो वास्तव में आप मन से बहुत ही मजबूत हो.
  • जिन लोगों के साथ आप अधिक समय बिताते हैं तो आपकी सोच और काम करने की क्षमता भी उन्हीं लोगों के जैसी बन जाती है.
  • हमारा मन दुनिया में किसी व्यक्ति पर एक बार पूर्ण विश्वास करता है लेकिन एक बार विश्वास टूट जाने पर वह दोबारा विश्वास नहीं कर पाता.
  • अक्सर किसी भी कपल का सम्बन्ध तभी टूटता है जब उन दोनों में से किसी एक ने भी किसी और व्यक्ति से सलाह ली हो.
  • अगर आप अपने किसी साथी से कोई बात मनवाना चाहते हैं तो दो दिन पहले से ही आप अपने साथी की देखभाल करना शुरू कर दें.
  • शादीशुदा पुरुष अगर अपनी पत्नी का सम्मान करता है तो उसके सफल होने के चांस बढ़ जाते है.
  • अगर आप अपनी महिला मित्र या पत्नी से सलाह मांगते हैं तो आपका रिश्ता और मज़बूत होता जायेगा.
  • हम तब नहीं रोते जब हम किसी को खो देते है हमारी आँखों में आँसू तब आते है जब हम खुद को खोकर भी किसी को पा नहीं सकते.
  • Beauty Products के बजाय खाने में ज्यादा खर्च करने वाली लड़कियां बाकी लड़कियों के मुकाबले ज्यादा Cute होती हैं.
  • मिलते जुलते रहना किसी भी रिश्ते को तरोताजा बनाए रखता है, इसलिए कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के साथ जल्द और ज्यादा समय व्यतीत करें ।
  • अगर हम किसी से 3 महीने से ज्यादा आकर्षित होते हैं तो वह आकर्षण नहीं बल्कि प्रेम कहा जाता है।
  • अक्सर लोग तब जाना आकर्षक लगते हैं जब वह उन चीजों के बारे में बात करते हैं जिसमें उनकी वास्तव में रुचि हो।
  • लड़कियां लड़कों के मुकाबले ब्रेकअप से जल्द ही मूव ऑन कर जाती  है। 
  • अक्सर लोगों को वही बातें याद रह जाती हैं जिन्हें वह वास्तव में भूलना चाहते हैं।
  • ज्यादा बात करने वाले व्यक्ति आलोचक भी ज्यादा होते हैं।
  • दफ़्तर में सबसे अधिक झगड़े सोमवार को होते हैं, जबकि दफ़्तर में सबसे दोस्तना संबंध बुधवार या शुक्रवार को होते हैं।
  • अगर आपका ब्रेकअप होता है और ब्रेकअप के बाद आप खुद में कमियां निकालते हैं तो सच मानिए कि आप जल्द ही मूव ओंन नहीं कर पाएंगे।
  • जो ज्यादा प्यार करता है सबसे जल्दी धोखा उसे ही  मिलता है। 
  • लोगों को धोखेबाज इंसानों से जल्दी प्यार हो जाता है क्योंकि एक धोखेबाज इंसान किसी को भी सपनों की दुनिया में ले जाने के लिए बहुत माहिर होता है और यही इंसान की सबसे बड़ी कमजोरी होती है।
  • लोग अच्छे इंसानों पर भरोसा करने के बजाय बनावटी लोगों पर जल्द भरोसा कर लेते हैं।
  • दुनिया में लगभग 68% लोग फैंटम वाइब्रेशन सिंड्रोम से पीड़ित होते हैं जिसमें पीड़ित को लगता है कि उसका फोन वाइब्रेट हो रहा है जबकि ऐसा होता नहीं है।
  • पुरुषों को उन महिलाओं से बात करने में कठिनाई होती है जो देखने में शारीरिक रूप से अधिक आकर्षित होती हैं।
  • पुरुष ड्राइविंग करते समय आसानी से विश्लेषणात्मक प्रक्रियाएं कर सकते हैं और सुरक्षित रूप से तेज ड्राइविंग भी कर सकते हैं।
  • एक मनोवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पुरुष अपने जीवन का लगभग 1 वर्ष महिलाओं को घूरने में बिता देते हैं।
  • पुरुषों में महिलाओं की रूचि के स्तर को कम आंकने की संभावना अधिक होती है।
  • महिलाओं की तुलना में पुरुषों के ब्रेकअप होने के बाद उनके भावनात्मक रूप से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।
  • एक मनोवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार पुरुष दिन भर में करीब 12500 शब्द बोलते हैं जबकि महिलाएं उनसे अधिक करीब 22:00 हजार शब्द बोलती हैं।
  • महिलाओं की तुलना में पुरुषों में आवेगी निर्णय लेने की संभाव होती है।
  • लड़के अपनी प्रेमिका या महिला मित्र से बात करने में अपनी आवाज को थोड़ा सा कम कर देते हैं।
  • समय का सम्मान करने वाला व्यक्ति हमेशा लोगों में प्रचलित होता है।

पुरुषों से जुड़े रोचक तथ्य (MalE Psychology Facts in hindi)

  • पुरुषों को उन महिलाओं से बात करने में बहुत कठिनाई होती है जो शारीरिक रूप से अधिक आकर्षक होती हैं।
  • मनोविज्ञान के अनुसार ड्राइविंग करते समय पुरुष आसानी से विश्लेषणात्मक प्रक्रियाएं कर सकते हैं और सुरक्षित रूप से तेजी से ड्राइव भी कर सकते हैं।
  • एक सर्वे के अनुसार एक पुरुष अपने जीवन का लगभग 1 वर्ष महिलाओं को घूरते हुए बिता देते हैं।
  • पुरुषों में महिलाओं की रुचि के स्तर को कम आंकने की संभावना अधिक देखी जाती है।
  • पुरुष महिलाओं की तुलना में ब्रेकअप के बाद भावनात्मक रूप से अधिक प्रभावित होते हैं।
  • पुरुष महिलाओं की तुलना में प्रतिदिन कम बोलते हैं। जहाँ पुरुष रोज़ाना करीब 12500 शब्द तो महिलाएं 22000 शब्द बोलती हैं।
  • महिलाओं की तुलना में पुरुष काफी आवेगी (Aggressive) निर्णय लेते हैं।
  • महिलाओं की तुलना में पुरुष जल्द ही जोखिम उठाने को तैयार हो जाते हैं।
Hindiexplore Homepage | hindiexplore

यह भी पढ़े :

100+ World amazing Facts : देश और दुनिया से जुड़े रोचक तथ्य।

100+ Unique Food Facts : भोजन से जुड़े अनोखे रोचक तथ्य.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *