विश्व में पक्षियों की करीब 8650 प्रजातियाँ है जिसमें से 1230 प्रजातियाँ भारत में पायी जाती है l धरती पर पाए जाने वाले पक्षियों से जुड़े कुछ नए और अनोखे birds facts जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी l आइये जानते हैं l
हर साल करीब १००० पक्षी शीशे वाली खिडकियों से टकराकर मर जाते है l

Albatross पक्षी अपनी जान बचाने के लिए हमलावर पर उलटी करता है , इसकी उल्टी तैलीय और बदबूदार होती है जिसके कारण हमलावर इससे दूर ही रहता है और इसकी एक रोचक बात यह है की यही उलटी को खाने क्र रूप में वह अपने बच्चों को खिलाती है l

एक बाल्ड ईगल का घोसला करीब 2700 किलोग्राम तक भारी हो सकता है l जोकि एक गेंडे के वज़न से भी भारी हो सकता है l

यह है अफ्रीकी ग्रे तोता जिसका नाम Alex हैl यह अन्य तोतों से ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है l यह 150 शब्दों को पहचान सकता था, रंगों व आकारों में अंतर कर सकता थाl 2007 में 30 वर्ष की आयु में इसकी मृत्यु हो गयी थी l उसके द्वारा आखिरी शब्द यह रिकॉर्ड किये गए थे ” “You be good, see you tomorrow. I love you.”
उल्लुओं के झुण्ड को “Parliament ” कहा जाता है ?
लॉयर बर्ड (Lyre Bird)
ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला एक ऐसा पक्षी है जो संसार के लगभग सभी जीवों की आवाज की नकल कर सकता है। इस कारण इसे मिमिकरी बर्ड भी कहते है। ये संसार के सबसे सुन्दर पक्षियों में से एक हैं। इनमें नर पक्षियों की पूंछ बहुत की खूबसूरत और वीणा के आकार की होती है जिसकी वजह से इन्हें वीणा पक्षी भी कहते हैं।
Boya Bird (बया पक्षी)
Boya Bird (बया पक्षी) का घोसला तो आप सबने देखा ही होगा लेकिन क्या आप जानते है की इसके अन्दर दो कमरे होते हैं जिसमें से एक में अंडे होते हैं और दूसरा पक्षी के सोने का कमरा होता है l बया पक्षी जब अपना घोसला बनता है तो इसमें प्रकाश (Light) की व्यवस्था भी करती है, यह अपने घोसले में जुगनुओं को बांधकर लटका देती है जी की रात में प्रकाश उत्पन्न करते है l है न कितना रोचक l बया का प्रजनन काल मानसून का समय होता है इसी समय नर बया पक्षी के द्वारा घोसलों का निर्माण किया जाता है

10+ Animals Interesting Facts (जानवरों से जुडी रोचक जानकारियाँ)