Top 10+ Birds Facts in hindi : पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य

Birds Facts

Birds Facts, जंगली पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य, पालतू पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य, Albatross birds facts, Birds amazing Facts, बया पक्षी से जुड़े रोचक तथ्य, Falcon Birds Facts, Small Birds Facts, प्राचीन काल के पक्षी आदि पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य जाने.

विश्व में पक्षियों की करीब 8650 प्रजातियाँ है जिसमें से 1230 प्रजातियाँ भारत में पायी जाती है l धरती पर पाए जाने वाले पक्षियों से जुड़े कुछ नए और अनोखे Birds Facts जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी l आइये जानते हैं l

हर साल करीब १००० पक्षी शीशे वाली खिडकियों से टकराकर मर जाते है l

Albatross Birds Facts

albatross birds facts

Albatross पक्षी अपनी जान बचाने के लिए हमलावर पर उलटी करता है , इसकी उल्टी तैलीय और बदबूदार होती है जिसके कारण हमलावर इससे दूर ही रहता है और इसकी एक रोचक बात यह है की यही उलटी को खाने क्र रूप में वह अपने बच्चों को खिलाती है l

बाल्ड ईगल

bald eagle

एक बाल्ड ईगल का घोसला करीब 2700 किलोग्राम तक भारी हो सकता है l जोकि एक गेंडे के वज़न से भी भारी हो सकता है l

African grey Parrot Alex

यह है अफ्रीकी ग्रे तोता जिसका नाम Alex हैl यह अन्य तोतों से ज्यादा बुद्धिमान माना जाता है l यह 150 शब्दों को पहचान सकता था, रंगों व आकारों में अंतर कर सकता थाl 2007 में 30 वर्ष की आयु में इसकी मृत्यु हो गयी थी l उसके द्वारा आखिरी शब्द यह रिकॉर्ड किये गए थे ” “You be good, see you tomorrow. I love you.”

Owl Fcats

उल्लुओं के झुण्ड को “Parliament ” कहा जाता है ?

लॉयर बर्ड (Lyre Bird)

ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला एक ऐसा पक्षी है जो संसार के लगभग सभी जीवों की आवाज की नकल कर सकता है। इस कारण इसे मिमिकरी बर्ड भी कहते है। ये संसार के सबसे सुन्दर पक्षियों में से एक हैं। इनमें नर पक्षियों की पूंछ बहुत की खूबसूरत और वीणा के आकार की होती है जिसकी वजह से इन्हें वीणा पक्षी भी कहते हैं।

Boya Bird (बया पक्षी)

Boya Bird (बया पक्षी) का घोसला तो आप सबने देखा ही होगा लेकिन क्या आप जानते है की इसके अन्दर दो कमरे होते हैं जिसमें से एक में अंडे होते हैं और दूसरा पक्षी के सोने का कमरा होता है l बया पक्षी जब अपना घोसला बनता है तो इसमें प्रकाश (Light) की व्यवस्था भी करती है, यह अपने घोसले में जुगनुओं को बांधकर लटका देती है जी की रात में प्रकाश उत्पन्न करते है l है न कितना रोचक l बया का प्रजनन काल मानसून का समय होता है इसी समय नर बया पक्षी के द्वारा घोसलों का निर्माण किया जाता है

baya | hindiexplore

पेरेग्रीन बाज़

peregrine falcon birds facts

पेरेग्रीन बाज़ (Peregrine Falcon) की रफ्तार इतनी तेज़ होती है कि उसका शिकार उसे आते हुए कभी नहीं देख पाता। उसकी औसत गति 320 किमी/घंटा होती है और एक पेरेग्रीन बाज़ की अधिकतम दर्ज गति 389 किमी/घंटा है।

सबसे अधिक पक्षी प्रजातियों वाला पक्षी घर

भारत के मैसूर में शुकवाना पक्षी घर ने एक एवियरी में सबसे अधिक पक्षी प्रजातियों को रखने का Guinness World Records बनाया है। यहाँ 50 मीटर ऊंची फ्री-फ्लाइट एवियरी में 468 विभिन्न प्रजातियों के लगभग 2,100 रंगीन पक्षी हैं। इस शुकवन की स्थापना आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कल्याण संगठन अवधूत दत्ता पीठम के प्रमुख डॉ. श्री गणपति सच्चिदानंद स्वामीजी ने पक्षियों की लुप्तप्राय प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए की थी.

10+ Animals Interesting Facts (जानवरों से जुडी रोचक जानकारियाँ)

Hindiexplore home

One Comment on “Top 10+ Birds Facts in hindi : पक्षियों से जुड़े रोचक तथ्य”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *