देश-विदेश के Current Affairs 20 July 2022, तथा Gk (सामान्य ज्ञान) से सम्बंधित प्रश्नों को आप यहाँ पढ़ सकते हैं. साथ ही आप परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। करंट अफेयर्स से जुडी वेब स्टोरीज देखने के लिए नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करें.
हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नए अध्यक्ष बने हैं मनोज कुमार।
नीदरलैंड ने हाल ही में FIH महिला हॉकी विश्व कप 2022 का खिताब जीता है।
हाल ही में इंडिगो ने एम दामोदरन को गैर स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
हाल ही में बेंगलुरु में भारती एयरटेल द्वारा देश के पहले 5g निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण किया गया।
तेलंगाना राज्य सरकार और UNDP ने हाल ही में डाटा इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (DiCRA) पर सहयोग किया है।
दक्षिण कोरिया में आयोजित शूटिंग विश्व कप 2022 में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बने हैं मेराज अहमद खान।
हाल ही में राजस्थान राज्य ने भारत में पहली डिजिटल लोक अदालत शुरू की है।
हाल ही में ऐश्वर्य तोमर ने चांगवान में ISSF शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।
हाल ही में ब्रिटिश सरकार ने एक एविएशन पैसेंजर्स चार्टर लॉच किया है जिससे यात्रियों को उनके अधिकारों को जानने में मदद मिल सके।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने हैं बाबर आज़म।
हाल ही में जारी एक्सपेक्ट इनसाइडर रैकिंग 2022 में मेक्सिको रहा शीर्ष पर। वही भारत को 52 देशों में से उच्च सामर्थ्य स्कोर के आधार पर 36वा स्थान दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली
को हाल ही में ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित किया गया है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया देश के महान लेटन हेविट टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हैं।
Daily Current Affairs 20 July 2022 प्रश्नोत्तरी सूची
Q.खादी और ग्रामोद्योग आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?
Ans. मनोज कुमार।
Q.FIH महिला हॉकी विश्व कप 2022 का खिताब किस देश ने जीता है।
Ans.नीदरलैंड
Q.इंडिगो ने किसे गैर स्वतंत्र गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
Ans.एम दामोदरन
Q.चांगवान में किसने ISSF शूटिंग विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता है।
Ans.ऐश्वर्य तोमर
Q.भारती एयरटेल द्वारा देश के पहले 5g निजी नेटवर्क का सफल परीक्षण कहाँ किया गया?
Ans.बेंगलुरु में
Q.हाल ही में किस राज्य सरकार ने डाटा इन क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर (DiCRA) पर सहयोग किया है।
Ans.तेलंगाना राज्य सरकार और UNDP
Q.दक्षिण कोरिया में आयोजित शूटिंग विश्व कप 2022 में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज कौन बने हैं?
Ans.मेराज अहमद खान।
Q.किस राज्य ने भारत में पहली डिजिटल लोक अदालत शुरू की है।
Ans.राजस्थान
Q.किस देश की सरकार ने एक एविएशन पैसेंजर्स चार्टर लॉच किया है जिससे यात्रियों को उनके अधिकारों को जानने में मदद मिल सके।
Ans.ब्रिटिश सरकार
Q.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज कौन बने हैं?
Ans.बाबर आज़म।
Q.हाल ही में जारी एक्सपेक्ट इनसाइडर रैकिंग 2022 में कौन सा देश रहा शीर्ष पर।
Ans.मेक्सिको
Q.एक्सपेक्ट इनसाइडर रैकिंग 2022 में भारत को 52 देशों में से उच्च सामर्थ्य स्कोर के आधार पर कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
Ans.36वा स्थान
Q.भारतीय क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान को हाल ही में ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित किया गया है।
Ans.सौरभ गांगुली को
Q.हाल ही में किस देश के महान लेटन हेविट टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए हैं।
Ans.ऑस्ट्रेलिया