Games World Records, world records list, ओलंपिक से जुड़े विश्व रिकार्ड, क्रिकेट से जुड़े विश्व रिकार्ड, हॉकी से जुड़े विश्व रिकार्ड, कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े विश्व रिकार्ड, फुटबॉल से जुड़े विश्व रिकार्ड, कुश्ती से जुड़े विश्व रिकार्ड, कबड्डी से जुड़े विश्व रिकार्ड. अन्य खेलों से जुड़े विश्व रिकार्ड्स.
cricket world records list
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने अपने ही देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 100 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन ने 94 टेस्ट मैच खेलकर बनाया था।
भारतीय स्वतंत्रता के बाद 25 नवंबर 1950 को, बॉम्बे (अब मुंबई) के पहले राज्यपाल, राजा महाराज सिंह ने 72 वर्ष की आयु में क्रिकेट की प्रथम श्रेणी में खेलने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति का विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट के दिग्गज़ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 18426 रन बनाए हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन बनाए हैं। इस प्रकार दोनो क्रिकेट फॉरमेट को मिलाकर उन्होंने कुल 34347 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 2003 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ 152 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया था और इसी विश्व कप में उन्होंने 11 मैच में 673 रन बनाये.
अगस्त 2022 में 22 वर्षीय शुभमन गिल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया हैं। शुभमन ने 97 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्का लगाकर 130 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 130 गेंदों में 127 रन बनाये थे।
शुबमन गिल ने हरारे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 22 साल और 348 दिन की उम्र में शतक जड़ा और वह ज़िम्बाब्वे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने ज़िम्बाब्वे में 23 साल और 28 दिन की उम्र में वनडे शतक बनाया था।
दुनिया के सबसे महंगे बल्ले का विश्व रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। इस बल्ले इस्तेमाल उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच 2011 विश्व कप फाइनल में किया था, लंदन में इस बल्ले को 83 लाख रुपये में नीलाम किया गया था।
वड़ापाव बेचने वाले विराग मारे (उस समय 24 वर्ष) ने 2015 में सबसे लम्बे समय तक क्रिकेट नेट प्रैक्टिस करने का गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इन्होने 50 घंटे 5 मिनट 51 सेकंड तक एक बॉलिंग मशीन और एक बॉलर के साथ नेट प्रैक्टिस की थी।
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने 2003 विश्व कप के दौरान 161.3-किमी / घंटा (100.23 मील प्रति घंटे) की गति से गेंदबाजी करके सबसे तेज़ गेंदबाज़ का गिनीज़ बुक विश्व रिकॉर्ड हासिल किया था.
सबसे महँगी क्रिकेट जर्सी का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के जोस बटलर के नाम है। 2019 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड टीम के जीतने के बाद कोरोना महामारी में अस्पतालों के लिए धन जुटाने के लिए जोस बटलर की जर्सी को 65100 पाउंड (62 लाख रुपये से अधिक) में E-Bay की नीलामी बेचा गया था।
ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हीली ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ‘क्रिकेट गेंद का सबसे ज्यादा ऊंचाई वाला कैच’पकड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। हीली ने एक गेंद को पकड़ा जिसे एमसीजी से 80 मीटर ऊपर एक ड्रोन से गिराया गया था।
भारत ने 2022 में सर्वाधिक वनडे सीरीज़ वाइटवॉश करने का बनाया रिकॉर्ड, ज़िम्बाब्वे को 3-0 से हराया। भारत ने ज़िम्बाब्वे को तीसरे वनडे में 13-रन से हराकर सीरीज़ में 3-0 से वाइटवॉश किया। साथ ही भारत ने 2022 में 3 क्लीन स्वीप के साथ सर्वाधिक वनडे सीरीज़ वाइटवॉश करने का रिकॉर्ड बनाया।
भारतीय बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद किसी खिलाड़ी द्वारा लगातार जीते गए मैचों का विश्व रिकॉर्ड बनाया। हुड्डा ने खेले इन सभी मैचों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। पिछला विश्व रिकॉर्ड रोमानिया के सात्विक नाडीगोतला (डेब्यू के बाद लगातार 15 जीत) के नाम था।
न्यूज़ीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टी20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी20I में 15 रनों की पारी खेलने वाले गप्टिल के टी20I में 3,497-रन हो गए हैं। टी20I में रोहित शर्मा के 3,487-रन हैं जबकि विराट कोहली 3,308-रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
श्री लंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज़ हैं जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार लगातार 4 गेंदों में चार विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज़ है। लसिथ मलिंगा विश्वकप में दो हैट्रिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाडी हैं। ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 5 बार (सर्वाधिक) हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर पेसर सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड इंग्लिश पेसर जेम्स ऐंडरसन ने तोड़ दिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अपना 950वां अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। 40-वर्षीय ऐंडरसन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 949 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए थे।
अगस्त 2022 : एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली अपना 100 वां 20 -20 मैच खेलकर भारत के पहले और विश्व के दुसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (One-day, T-20, Test Match) में 100 मैच खेल चुके हैं, उन्होंने 102 टेस्ट और 262 वनडे खेले हैं। न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर फरवरी-2020 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।
अगस्त 2022 : एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए T-20 मैच में भारत के T-20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत के तेज़ गेंदबाजों ने पुरे 10 विकेट लिए. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट, अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट और आवेश खान ने 1 विकेट लिए।
अगस्त 2022 : एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुए T-20 मैच में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भुवनेश्वर ने 4 विकेट लेने के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या 9 कर ली। उनके बाद हार्दिक पांड्या (7 विकेट) और इरफान पठान (6 विकेट) हैं।
अगस्त 2022 : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पछाड़ दिया है और टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एशिया कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 18-गेंद में 12-रन की पारी खेलने वाले रोहित के 3,499 टी20I रन हो गए जो गप्टिल से 2-रन अधिक हैं। गप्टिल ने 117-पारियों में 3,497-रन बनाए हैं।
अगस्त 2022 : विराट कोहली टी20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। उन्होंने 7 पारियों में 311-रन बनाए हैं और उनके बाद युवराज सिंह (155-रन) और गौतम गंभीर (139-रन) हैं। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 टी20I में 70-रन बनाए हैं।
Football World Records
फॉरवर्ड मनीषा कल्याण यूईएफए महिला चैंपियंस लीग में खेलने वाली पहली भारतीय फुटबॉलर बन गई हैं। 20-वर्षीय मनीषा ने यूरोपीय क्लब प्रतियोगिता में एसएफके रीगा के खिलाफ साइप्रस क्लब अपोलोन लेडीज़ के लिए डेब्यू करते ही यह उपलब्धि हासिल की। वह मैच के 60वें मिनट में सब्स्टिट्यूट के तौर पर आईं। उनके क्लब ने 3-0 से मैच जीता।
फुटबॉल के किसी एक मैच में किस एक खिलाडी द्वारा सबसे ज्यादा (9 गोल ) करने का विश्व रिकॉर्ड नॉर्वे के फुटबॉलर
Erling Haaland के नाम है.
ब्राज़ील के खिलाडी पेले एक ऐसे एकलौते खिलाडी हैं जिनकी मौजूदगी में ब्राज़ील की टीम ने 3 फुटबॉल विश्वकप जीते हैं। सन 1958, 1962 और 1970 का विश्वकप पेले के नाम रहा है।
सबसे ज्यादा फुटबॉल विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड मैक्सिको के एंटोनिया कारबजल और जर्मनी के लोथार मथशउस के नाम है। दोनों ही खिलाड़ी ने 5-5 बार विश्व कप खेले हैं। एंटोनिया कारबजल ने वर्ष 1950 से 1966 तक और लोथार मथाउस ने 1982 से 1998 तक फुटबॉल विश्व कप खेले थे।
सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में फुटबॉल विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड कोलंबिया के गोलकीपर फरीद मौनड्रैगन के नाम है।
उन्होंने 2014 में जापान के खिलाफ 43 साल की उम्र में फुटबॉल विश्व कप मैच खेला था।
फुटबॉल विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल (16 गोल) करने का रिकॉर्ड जर्मनी के स्ट्राइकर मीरोस्लाव क्लोसे के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 4 फुटबॉल विश्व कप में 24 मैच खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया हैं।
फुटबॉल विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड रूस के स्ट्राइकर ओलेग सालेंको के नाम है। उन्होंने फुटबॉल विश्व कप 1994 में कैमरून के खिलाफ 5 गोल किए थे।
1930 में फुटबॉल फीफा विश्व कप जीतने वाला पहला राष्ट्र उरुग्वे था।
फुटबॉल विश्व कप के इतिहास में पहला गोल फ्रांस के लुसिएन लॉरेंट ने किया था।
1998 के फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 171 गोल किये गए थे.
फीफा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 67 मैच ब्राजील ने जीते है.
सबसे अधिक 5 बार (1958, 1962, 1970, 1994, 2002) ब्राजील ने फुटबॉल फीफा वर्ल्ड कप जीता है .
सबसे अधिक 7-7 बार फुटबॉल विश्व कप के टॉप 2 में जर्मनी और ब्राजील ने स्थान बनाया है.
सबसे अधिक 19 बार फुटबॉल वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड ब्राजील ने बनाया है.
सबसे अधिक 99 मैच फुटबॉल वर्ल्ड कप में जर्मनी ने खेले है.
फुटबॉल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 210 गोल ब्राजील ने किये है जबकि जर्मनी ने 117 गोल किये है.
2002 के फुटबॉल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 7 मैच ब्राजील ने जीते जो किसी टीम के द्वारा एक वर्ल्ड में सबसे अधिक मैच जीते गए है.
फुटबॉल विश्व कप खेलने वाले सबसे युवा खिलाडी उत्तरी आयरलैंड के नॉर्मन व्हिटसाइड है. इन्होने 17 साल और 41 दिन की उम्र में फुटबॉल विश्व कप था.
1986 के अर्जेंटीना बनाम पश्चिम जर्मनी मैक्सिको के फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में सबसे अधिक उपस्थिति 114,600 लोगों की थी.
फुटबॉल विश्व कप में सबसे उम्रदराज कप्तान इंग्लैंड से पीटर शिल्टन (40 साल और 292 दिन) के थे.
फुटबॉल विश्व कप के एक मैच में सर्वाधिक गोल (5 गोल) ओलेग सालेंको ने किए है.
फुटबॉल में हंगरी के सैन्डोर कोक्सिस, फ्रांस के जस्ट फोंटेन, पश्चिम जर्मनी के गर्ड मुलर और अर्जेंटीना के गेब्रियल बतिस्तुता ने सबसे ज्यादा बार (2 बार) गोल की हैट्रिक की है.
फुटबॉल फीफा विश्व कप में सबसे तेज गोल वर्ष 2002 के तुर्की बनाम कोरिया के फीफा वर्ल्ड के एक मैच में हकन सुकुर ने 10.89 सेकंड में किया है.
किसी फुटबॉल मैच के फाइनल में सबसे अधिक गोल एक टीम के द्वारा 1958 के विश्व कप मैच में 5 गोल ब्राजील ने किये थे.
Other Games World Records
भारतीय डिस्कस थ्रोअर योगेश कठुनिया ने बेंगलुरु (कर्नाटक) में आयोजित ‘इंडियन ओपन राष्ट्रीय पैरा ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022‘ में 48.34 मीटर के प्रयास के साथ नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में डिस्कस थ्रो की एफ56 के इवेंट में योगेश ने 44.38 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था।
मणिपुर की 15-वर्षीय जूडो खिलाड़ी लिंथोई चनंबम जूडो विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। लिंथोई ने कैडेट विश्व चैंपियनशिप 2022 में महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में ब्राज़ील की बियांका रेस को हराया। उन्होंने किसी भी आयु वर्ग में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने 2022 बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पुरुष डबल्स इवेंट में कांस्य पदक जीता। यह इतिहास में पहली बार है जब भारत ने इस चैंपियनशिप में पुरुष डबल्स में पदक जीता है।
रेसलर अंतिम पंघाल ने अंडर-20 विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतकर पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया है। 17-वर्षीय अंतिम ने 53 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में कज़ाकिस्तान के अल्टिन शगायेवा को 8-0 से हराया।
29 वर्ष की वंदना कटारिया (फॉरवर्ड ) भारतीय हॉकी टीम की पहली महिला खिलाडी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक के इतिहास का पहला हट्रिक गोल मारा.
एक ही ओलंपिक खेलों के आयोजन में 7 पदक जीतने वाली पहली महिला Emma MacKeon हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की तैराक हैं. इन्होंने 4 स्वर्ण 3 कांस्य पदक जीते।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का पहला गोल्ड मैडल मीराबाई चानू ने महिला भारोत्तोलन की 49 किलोग्राम केटेगरी में जीता। उन्हीने रिकॉर्ड 201 किलोग्राम वज़न उठाया।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अखिल भारतीय इंटर रेलवे ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 24-वर्षीय अमलान बोरगोहेन 10.25 सेकेंड में 100-मीटर दौड़कर भारत के सबसे तेज़ पुरुष धावक बन गए हैं। उन्होंने अमिया मलिक को पीछे छोड़ा है जिन्होंने 2016 में 10.26 सेकेंड में 100-मीटर दौड़ने का नैशनल रिकॉर्ड बनाया था। बोरगोहेन का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10.34 सेकेंड में आया था।
कामनवेल्थ खेल 2022 में भारतीय खिलाडियों द्वारा जीते गए पदकों की सूची